इन वजहों के चलते कभी नहीं छोड़नी चाहिए अपनी जॉब

कई बार हम कुछ कारणों के चलते अपनी जॉब छोड़ने का मन बना लेते हैं। लेकिन ऐसी कई वजहें हैं, जिनके कारण हमें अपनी जॉब नहीं छोड़नी चाहिए।

wrong reason for quit job

जब भी हम कोई कंपनी ज्वॉइन करते हैं तो हमारे मन में यही आशा होती है कि हम वहां पर अपना बेस्ट देंगे और अपने काम, मेहनत व स्किल्स की वजह से बहुत अधिक ग्रोथ करेंगे। हालांकि, हर किसी के साथ ऐसा नहीं होता है। कुछ लोग ऐसे में भी होते हैं जो कुछ ही दिनों में अपने काम से असंतुष्ट नजर आते हैं और जॉब छोड़ने का मन बनाते हैं।

हर व्यक्ति की जॉब छोड़ने की अपनी अलग वजह हो सकती है। जहां कुछ कारण ऐसे होते हैं, जिनके आधार पर जॉब छोड़ना यकीनन एक समझदारी भरा निर्णय है। लेकिन कभी-कभी हम बेहद ही बेकार कारणों के चलते जॉब छोड़ देते हैं और हमें बाद में बहुत अधिक पछतावा होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ कारणों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी वजह से आपको कभी भी अपनी जॉब नहीं छोड़नी चाहिए-

अपने बॉस से नेगेटिव फीडबैक मिलना

things to remeber while quitting job

हममें से किसी को भी आलोचना पसंद नहीं है, इसलिए जब हमें किसी से नेगेटिव फीडबैक मिलता है तो हमें बुरा लगता है। कई बार बॉस से आलोचना मिलने पर हम इतने दुखी हो जाते हैं कि जॉब छोड़ने का ही मन बना लेते हैं। हो सकता है कि आपके बॉस के बात करने का तरीका थोड़ा हार्श हो, लेकिन उनके द्वारा दिया गया फीडबैक आपको एक बेहतर कर्मचारी बनने में मदद कर सकता है। अगर आप उनकी अपेक्षाओं को पूरा नहीं करते हैं तो वे आपको नेगेटिव फीडबैक दे सकते हैं। इस स्थिति में दुखी होने या फिर जॉब छोड़ने की जगह खुद को इंप्रूव करने की कोशिश करें।

इसे भी पढ़ें: ये पांच लक्षण बताते हैं कि अब जॉब छोड़ने का आ गया है समय

कलीग्स से तनातनी होना

ऑफिस में हम अपने दिन का एक लंबा वक्त बिताते हैं, इसलिए कलीग्स के बर्ताव का गहरा असर हम पर पड़ता है। कई बार ऐसा होता है कि हमारी किसी कलीग से बहस हो जाती है या फिर अक्सर उससे तनातनी रहती है। ऐसे में व्यक्ति परेशान रहता है। कई बार तो इस वजह से ऑफिस तक छोड़ने का मन बना लेता है। लेकिन ऐसा करना भी सही नहीं है। हो सकता है कि दूसरे ऑफिस में भी आपको कोई ऐसा मिल जाए। इस तरह आप बार-बार कब तक जॉब चेंज करते रहेंगे। बेहतर होगा कि आप उस कलीग्स से किसी भी तरह का संपर्क रखने से बचें और सिर्फ अपने काम की तरफ फोकस करें (कलीग्स के साथ रखना है बेहतर रिलेशन बनाने के टिप्स)।

काम से ब्रेक लेना

how to quit job

कुछ लोग लगातार काम करके खुद को शारीरिक और मानसिक तौर पर बेहद थका हुआ महसूस करते हैं। ऐसे में वे खुद को एक ब्रेक देना चाहते हैं या फिर कुछ नया करना चाहते हैं। जिसके चलते वे अपनी जॉब छोड़ देते हैं। उन्हें लगता है कि अपनी जॉब करते हुए वे कुछ नया नहीं कर पा रहे हैं। अगर आप भी ऐसी ही किसी सोच के चलते जॉब छोड़ना चाहते हैं तो यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है। हो सकता है कि जॉब छोड़ने के बाद आप कुछ नया करने में सफल ना हो पाएं। ऐसे में आप बाद में बहुत अधिक परेशान हो जाएंगे। अगर आप ब्रेक ही चाहते हैं तो जॉब छोड़ने की जगह आप कुछ वक्त के लिए छुट्टी ले लें (नौकरी छोड़ने से पहले रखें इन 3 बातों का ध्यान)।

इसे भी पढ़ें: नौकरी छोड़ने से पहले जानें ये गलतियां, खराब नहीं होगी इमेज

आप ऊब गए हैं

यह जॉब छोड़ने की बेहद ही गलत वजह है। एक वक्त ऐसा होता है, जब हमें अपने काम व करियर में एक ठहराव महसूस होता है। ऐसे में काम करते हुए बोरियत होती है और हमें खुद को ऑफिस आने के लिए मनाना पड़ता है। इस स्थिति में कुछ लोग अपनी जॉब छोड़ देते हैं। हालांकि, ऐसा करना किसी भी लिहाज से समझदारी भरा निर्णय नहीं है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP