Why Is World No Tobacco Day Celebrated: हर सिगरेट और तंबाकू के पैकेट पर आपने भी लिखा देखा होगा- तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके बावजूद दुनियाभर में लाखों लोग तंबाकू का सेवन करते हैं। तंबाकू की लत एक चिंता का विषय है। विश्व भर में इसके सेवन से प्रतिवर्ष मौत के बड़े आंकड़े सामने नजर आते हैं। इसलिए दुनिया को तंबाकू निषेध दिवस सेलिब्रेट करने की आवश्यकता पड़ी, ताकि इसके खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा सके।
बता दें कि हर साल यह खास दिन 31 मई को पूरे विश्व में सेलिब्रेट किया जाता है और लोगों को इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी जाती है। इसी के साथ चलिए हम आपको बताते हैं कि इस दिन की शुरुआत कब और कैसे हुई। साथ ही, इस साल नो टोबैको डे की थीम क्या है, वो भी जानेंगे।
तंबाकू का सेवन करना कोई नई बात नहीं है। इसे काफी सालों से लोग इस्तेमाल करते आ रहे हैं। ऐसे में, इसके सेवन से होने वाली बीमारियों और मौत की बढ़ती संख्याओं को देखने के बाद वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की ओर से साल 1987 में इस दिन को मनाने का फैसला लिया गया। इसके बाद, 7 अप्रैल 1988 को पहली बार विश्व तंबाकू निषेध दिवस को सेलिब्रेट किया गया। फिर, 31 मई 1988 को एक नया प्रस्ताव पारित हुआ, जिसके बाद से हर साल 31 मई को नो टोबैको डे मनाया जाने लगा।
इसे भी पढ़ें- अगर छोड़नी है सिगरेट पीने की आदत तो जरूर फॉलो करें ये 6 स्टेप्स
तंबाकू निषेध दिवस स्वास्थ्य और समाज के कल्याण के लिए खासकर मनाया जाता है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, बड़ी संख्या में 13 से 15 वर्ष की आयु के बच्चे किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन कर रहे हैं। तंबाकू आज दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत की वजह बनी हुई है। इसलिए हर साल तंबाकू निषेध दिवस मनाकर लोगों को इसका सेवन करने से रोकने के लिए प्रेरित किया जाता है। साथ ही, लोगों को इससे होने वाली नुकसान के बारे में जागरूक किया जाता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- क्या स्मोकिंग करने से किडनी खराब होती है? एक्सपर्ट से जानें
साल 2024 में तंबाकू निषेध दिवस की थीम Protecting Children from Tobacco Industry Interference है। इसका मतलब है- तंबाकू उद्योग की दखल से बच्चों की रक्षा करना। क्योंकि, आज के समय में खुद को ग्लैमरस और कूल दिखाने के चक्कर में बड़ी संख्या में लोग तंबाकू का सेवन करने लगे हैं।
इसे भी पढ़ें- World No Tobacco Day: धूम्रपान की लत से छुटकारा दिलाने में मददगार हैं ये आसन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi, Jagran
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।