herzindagi
image

हर बात पर रिएक्शन देने के लिए करते हैं इमोजी का इस्तेमाल? लेकिन क्या पता है कब हुई World Emoji Day की शुरुआत

World Emoji Day 2025: सोशल मीडिया मैसेज, रील और वीडियो पर रिएक्शन देने के लिए हम सभी इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी शुरुआत कब हुई थी।
Updated:- 2025-07-17, 11:31 IST

History Of World Emoji Day 2025 : आज के डिजिटल युग में हम सभी बातचीत करने के लिए टेक्स्ट के साथ इमोजी का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। पहले जहां केवल कुछ लिमिटेड इमोजी हुआ करते थे। वहीं अब इमोजी ऑप्शन में एक से बढ़कर एक इमोजी देखने को मिल जाते हैं। खासतौर से जब हम वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपने किसी दोस्त, परिवार या किसी अन्य पर्सन से बात करते हैं और हमें फीलिंग्स को उनके सामने पेश करना हो तो हम इमोजी का विशेष इस्तेमाल करते हैं। ये छोटे-छोटे से दिखने वाले दिल, क्यूट, फेस आइकन और एरो जैसे इमोजी अक्सर हमारी फीलिंग्स को और मजेदार तरीके से सामने लाते हैं। हर साल 17 जुलाई को विश्व इमोजी दिवस मनाया जाता है।  लेकिन क्या आपको पता है कि बात-बात पर इस्तेमाल करने वाले इमोजी की शुरुआत कब हुई थी।

कब हुई थी इमोजी का इस्तेमाल (World Emoji Day History)

World Emoji Day

इमोजी का इस्तेमाल पहली बार साल 1999 में जापान में हुआ था। इसे शिगेटाका कुरिता नाम के एक इंजीनियर ने NTT DoCoMo नामक जापानी मोबाइल ऑपरेटर के लिए इन्हें क्रिएट किया था। इसे बनाने के पीछे का मकसद टेक्स्ट मैसेजिंग को और ज्यादा आकर्षक और भावनात्मक बनाना था, क्योंकि केवल शब्दों में फीलिंग्स को व्यक्त करना मुश्किल होता था।


शुरुआत में ये इमोजी सिर्फ 176 पिक्सेल के छोटे-छोटे इमेज थे, जिनमें वेदर,फूीलिंग्स और रोजमर्रा की चीजें शामिल थीं। धीरे-धीरे इनकी लोकप्रियता बढ़ी और पश्चिमी देशों में स्मार्टफोन के आने के बाद साल 2010 के दशक में इमोजी वर्ड लेवल में फैल गए। आज ये हमारी डिजिटल बातचीत का एक अनिवार्य हिस्सा बन चुके हैं।

इमोजी डे मनाने के पीछे का उद्देश्य (Significance of Emoji Day)

world emoji day 2025 history

दुनियाभर में 17 जुलाई को वर्ड इमोजी डे मनाया जाता है। बता दें कि Emojipedia (जो इमोजी की जानकारी देने वाली वेबसाइट है) के फाउंडर Jeremy Burge ने पहली बार इस दिन को साल 2014 में मनाया था। इसके पीछे का उद्देश्य इमोजी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उजागर करना था। इमोजी हमारी डिजिटल बातचीत का एक अभिन्न अंग बन गए हैं। वे हमें शब्दों के बिना भी अपनी भावनाओं, विचारों और प्रतिक्रियाओं को व्यक्त करने में मदद करते हैं।

यह विडियो भी देखें

सबसे ज्यादा कौन से इमोजी का किया जाता है इस्तेमाल 

  • Loudly Crying Face- जब कोई बहुत फनी या अजीब बात करता है, तो उस पर अमूमन लोग इस इमोजी को भेजकर अपने रिएक्शन को सामने रखते हैं।
  • Red Heart- किसी खास दोस्त या फैमिली मेंबर पर प्यार जताने के लिए लोग रेड हार्ट का इस्तेमाल करते हैं।
  • Pleading Face- अगर किसी पर्सन के मैसेज पर मासूमियत या इमोशनल वाला रिएक्शन दिखना होता है, तो इस इमोजी का इस्तेमाल करते हैं।
  • Rolling on the Floor Laughing- जब हंसी कंट्रोल ही न हो पाए तो लोग ये इमोजी सेंड करते हैं।
  • Fire- यह इमोजी किसी चीज के शानदार, उत्कृष्ट या ट्रेंडिंग होने का संकेत देने के लिए उपयोग की जाती है।

इसे भी पढ़ें- World Emoji Day: खाने वाली नई emoji के साथ अब मेहमानों को भेजिए न्यौता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।