herzindagi
what sweeping broom on bed symbolize

बेड पर क्यों नहीं घुमानी चाहिए झाड़ू? जानें क्या कहता है शास्त्र

झाड़ू कब लगानी चाहिए, कैसे लगानी चाहिए, कब लगाने से बचना चाहिए, झाड़ू कहां रखनी चाहिए, कहां नहीं रखनी चाहिए आदि इनके बारे में ज्योतिष एवं वास्तु में उल्लेख मिलता है।  
Updated:- 2023-12-26, 11:39 IST

Bed Pr Jhadu Kyu Nahi Lagani Chahiye: झाड़ू लगाने से जुड़ी कई बातें ज्योतिष शास्त्र में बताई गई हैं। असल में झाड़ू कब लगानी चाहिए, कैसे लगानी चाहिए, कब लगाने से बचना चाहिए, झाड़ू कहां रखनी चाहिए, कहां नहीं रखनी चाहिए आदि इनके बारे में ज्योतिष एवं वास्तु में उल्लेख मिलता है। 

इसी कड़ी में आज हम जानेंगे कि आखिर क्यों झाड़ू को बिस्तर पर नहीं घुमाना या लगाना चाहिए। यहां तक कि झाड़ू को बिस्तर पर रखना या बेड से छुवाना भी नहीं चाहिए। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि इसके पीछे न सिर्फ ज्योतिषीय कारण मौजूद है बल्कि तार्किक वैज्ञानिक कारण भी उपलब्ध है।  

क्यों झाड़ू से साफ नहीं करना चाहिए बिस्तर? 

why broom should not be sweep on bed

बिस्तर पर झाड़ू न लगाने का वैज्ञानिक कारण बहुत ही सरल है। झाड़ू को साफ सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर वही झाड़ू (बेड के नीचे झाड़ू रखनी चाहिए या नहीं) आप जिस बिस्तर पर सोते हैं उस पर रखेंगे या उसी से बिस्तर साफ करेंगे तो झाड़ू की गंदगी बिस्तर पर आ सकती है।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: पुरानी झाड़ू को फेंकने से पहले आजमाएं ये टोटके, हो जाएंगे मालामाल

बिस्तर पर बैठते उठते या सोते समय या फिर खाने खाते समय वही गंदाही आपके मुह में जा सकती है या फिर आपके कपड़ों पर आ सकती है। इससे आप बीमार पड़ सकते हैं। इसलिए वैज्ञानिक तर्क यह कहता है कि झाड़ू को बिस्तर पर नहीं रखना चाहिए। 

why broom can not be sweep on bed

वहीं, ज्योतिषीय तर्क इसके विपरीत यह कहता है कि झाड़ू को बिस्तर पर घुमाने या लगाने से बीमारी घर में आती है। जिस बिस्तर पर झाड़ू घुमाई जाती है उस बिस्तर पर सोने वाला व्यक्ति बीमार पड़ जाता है। जहां झाड़ू को मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी की पूजा के नियम) का प्रतीक मानते हैं।  

यह भी पढ़ें: घर में झाड़ू लगाने के इन नियमों का पालन करें, होगी धन की वर्षा

वहीं, झाड़ू का संबंध राहु से बताया गया है जो एक पाप ग्रह है और बीमारी, तनाव, अवसाद आदि पैदा करता है। ऐसे में झाड़ू को बिस्तर पर घुमाने या लगाने से राहु की स्थिति कमजोर होती है। इससे घर में बीमारी पैदा करने वाले दोष पैदा होते हैं। 

यह विडियो भी देखें

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माद्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्यों झाड़ू को बिस्तर पर घुमाने से मना किया जाता है और क्या है ऐसा करने से होने वाले नुकसान। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।