Kya Puja Mein Lambi Bati Jalana Theek Hai: पूजा में दीपक जलाने का बहुत महत्व माना जाता है। दीपक जलाना इस बात को दर्शाता है कि देवों का आवाहन किया गया है और देवी-देवता उस पूजा में उपस्थित हैं। वहीं, दीपक जलाना जितना महत्वपूर्ण है उतनी ही जरूरी है दीपक में जलनी वाली बाती।
अमूमन तौर पर शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि दीपक हमेशा गोल बत्ती का जलाना चाहिए लेकिन कुछ अवसरों पर दीपक लंबी बत्ती का भी जलाया जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि कब जलाना चाहिए लंबी बाती का दीपक और कब नहीं जलाना चाहिए। साथ ही, यह भी जानेंगे कि लंबी बाती का दीपक जलाने से क्या लाभ मिलते हैं।
शास्त्रों में वर्णित जानकारी के मुताबिक, रोजाना की पूजा में हमेशा गोल बाती का दीपक ही जलाना चाहिए। वहीं, कोई विशेष पर्व जैसे कि होली, दिवाली, नवरात्रि, एकादशी, नया साल आदि हैं तो इस दौरान आप लंबी बत्ती का दीपक का जला सकते हैं। यह बहुत शुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें: पीपल के पेड़ में दूध डालने से क्या होता है?
वहीं, अगर आप मां लक्ष्मी की रोजाना आराधना करते हैं सिर्फ तब आपको लंबी बत्ती का दीपक जलाना चाहिए। लंबी बाती का दीपक जलाने से घर में शांति स्थापित होती है और कुल में वृद्धि होती है। यानी कि संतान प्राप्ति के लिए इच्छुक लोगों को लंबी बाती का दीपक जलाना चाहिए।
ऐसा शास्त्रों में बताया गया है कि जो भी इच्छा अवधि से जुड़ी हो उस इच्छा के लिए लंबी बाती का दीपक जलाना चाहिए। यह उस चीज के लंबे तक टिके रहने के प्रतीक के रूप में मानी जाती है। उदाहरण के तौर पर, सुखी वैवाहिक जीवनके लिए लंबी बाती का दीपक जलाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: झाड़ू को खड़ा करके क्यों नहीं रखना चाहिए?
ऐसा इसलिए क्योंकि वैवाहिक जीवन लंबे समय तक चलता है यानी कि यह एक अवधि है समयकाल से जुड़ी इच्छा है। ठीक ऐसे ही, अगर आप लंबे समय से कोर्ट-कचहरी के मामले में फंसे हुए हैं तो भी आपको लंबी बाती का दीपक जलाना चाहिए अपने इष्ट देव के सामने रोजाना।
यह विडियो भी देखें
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर लंबी बाती का दीपक जलाना उचित है या नहीं और क्या हैं इससे जुड़े नियम एवं लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: amazon, herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।