herzindagi
viral video of pakistani girl

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' गाना, जानें दिलचस्‍प वजह

इस आर्टिकल में जानें कि आजकल सोशल मीडिया पर 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' गाना वायरल क्यों हो रहा है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-12-16, 19:54 IST

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। फिर चाहे कोई गाना हो या डांस। अक्सर नए गाने रिलीज के साथ ही इंस्टाग्राम रिल्म में छा जाते हैं लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर पुराना गाना वायरल हो रहा है।

जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया पर 1976 में रिलीज हुई नागिन फिल्म का गाना वायरल हो रहा है। कारण है पाकिस्तानी लड़की का इस गाने पर वीडियो बनाना। फिर क्या था जैसे ही वीडियो सामने आया आग की तरह इंटरनेट पर छा गया। आइए जानते हैं इस लड़की के बारे में और देखते हैं पूरा वीडियो।

क्यों ट्रेंड कर रहा है 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' गाना?

View this post on Instagram

A post shared by AYESHA (@oyee_ayesha)

पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली आयशा ने शादी के दौरान डांस करने के लिए 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' गाना चुना। उनके डांस स्टेप्स लोगों को इतने पसंद आए कि कुछ ही समय में उनके ढेर सारे फैंस बन गए। यहां तक की लोगों ने भी उनके लुक को रिक्रिएट करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते उनके वीडियो पर 18 मीलियन व्यूज आ चुके हैं।

इसे भी पढ़ेंःशादी के ये वायरल वीडियोज बताते हैं कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती

ऐसे ट्रेंड में आ गया गाना

आयशा का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उनके वीडियो तो शेयर तो किया ही। साथ ही अन्य यूजर्स ने भी इस गाने पर वीडियो बनानी शुरू कर दी। यही कारण है कि इंस्टाग्राम खोलते ही आपको हर दूसरी पिल में यह गाना मिल जाएगा। यही कारण है कि रिलीज के इतने सालों बाद भी गाना एक बार फिर ट्रेंड में आ गया है।

यह वीडियो भी जमकर हो रहा है वायरल

यह विडियो भी देखें

View this post on Instagram

A post shared by Katha Shinde (@kathashinde)

इस वीडियो में नजर आ रही छोटी सी बच्ची का नाम काथा शिंदे है जो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अक्सर अलग-अलग गानों पर डांस करके वीडियो बनाती है। ऐसे में काथा ने भी 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' गाने पर वीडियो बनाकर शेयर किया जिसके बाद उनका वीडियो भी आयशा की तरह वायरल हो गया। उनकी वीडियो पर अभी तक 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

इसे भी पढ़ेंःइन वायरल वीडियोज को देख आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, यकीन ना आए तो देख लीजिए

कुछ ऐसा है असली गाना

आपने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' गाने का नया वर्सन तो सुन लिया। अब सुनिए इस गाने का रियल वर्सन जिसे लता दीदी ने अपनी मधुर आवाज में गाया है।

यही कारण है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर यह गाना छाया हुआ है। आपको वायरल वीडियोज में मजेदार डांस कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।