चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 मई से हो चुकी है। इस दौरान केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री, बद्रीनाथ के कपाट खोले गए है। ऐसे में हजारों लोग चारधाम यात्रा के लिए निकल चुके हैं। ऐसे में अव्यवस्थाएं भी सामने आने लगी है। ऐसे में प्रशासन को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालु के साथ हादसा की खबरें भी आने लगी हैं। हर साल चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के साथ कुछ ना कुछ घटना होती हैं। ऐसे में क्या आपको इसके पीछे का कारण पता है। आज हम आपको इससे जुड़ी सारी बातें बताने वाले हैं।
चारधाम यात्रा के दौरान क्यों होते हैं हादसे
- बता दें कि कई लोग बिना किसी तैयारी के चारधाम यात्रा करने चले जाते हैं। ऐसे में उनके साथ दुर्घटना होती है तो वह खुद की सहायता नहीं कर पाते हैं। चारधाम यात्रा पर जाने से पहले आपको वहां ठहरने का जुगाड़ करके जाना चाहिए।
- इसके साथ ही पहाड़ों पर ज्यादा मेडिकल की सुविधा नहीं होती हैं ऐसे में आपको अपने साथ मेडिकल किट रखना चाहिए। अगर आप हार्ट के मरीज है तो आपको चारधाम यात्रा पर नहीं जाना चाहिए।
- अगर आपको ऑक्सीजन लेने में दिक्कत होती हैं तो आपको अपने साथ ऑक्सीजन टैंक कैरी करना चाहिए। बिना डॉक्टर की सहमति लिए आपको चारधाम यात्रा पर नहीं जाना चाहिए।
- अकेले नहीं बल्कि आपको चारधाम यात्रा पर गुप के साथ जाना चाहिए। अगर आप ग्रुप के साथ चारधाम यात्रा पर जाती हैं तो आपको ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना होगा।
- अपने के संपर्क में ना रहना, अगर आप चारधाम यात्रा पर जाती हैं तो अपने परिवार के साथ संपर्क में रहें।
पर्सनल कार से ना करें यात्रा
कई लोग पहाड़ों पर गाड़ी चलाने की आदत नहीं होती हैं इसके बाद भी वह अपनी पर्सनल गाड़ी से चारधाम यात्रा पर निकल जाते हैं। बता दें कि चारधाम यात्रा करने का रास्ता काफी मुश्किल है ऐसे में आपको अपने साथ पहाड़ी ड्राइवर को साथ ले जाना चाहिए। इसके अलावा आप चाहे तो ट्रेवलर से भी चारधाम यात्रा पर जा सकते हैं। कई बार सड़क दुर्घटना इसी कारण होती हैं।
इसे भी पढ़ें-Char dham yatra के दौरान कहां का रास्ता है सबसे ज्यादा कठिन, जाने से पहले पढ़ लें यह आर्टिकल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit -instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों