सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जो आपको दूसरों से कनेक्ट करना का मौका देता है। आप अपने आइडल्स और फेवरेट स्टार्स के डेली लाइफ के बारे में जानते हैं। अगर बात करें के-पॉप कल्चर को तो इसे दुनिया भर में एक अलग फैन बेस क्रिएट किया है। साउथ कोरिया का कल्चर, कोरियन्स ड्रामा और सॉन्ग्स के जरिए दुनिया भर में प्रचलित हुआ है। उन्हें मिलने वाला फेम और सफलता मगर इतनी आसानी से नहीं मिली है।
क्या आप किसी कोरियन स्टार या के-पॉप आइडल को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं? आपने उनके बारे में कभी कोई नई चीज़े नोटिस की है? मैंने के-ड्रामा और के-पॉप में हाल ही में कदम रखा और कई स्टार्स को फॉलो भी करती हूं। इस बीच मैंने नोटिस किया ये स्टार्स और आइडल्स एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करते हैं। इन्हें फॉलो करने वाले मिलियन्स लोग हैं, लेकिन इनकी फॉलोइंग लिस्ट में शून्य या 3-4 लोग ही होते हैं।
जिन को-स्टार्स के साथ वे लोग काम करते हैं, उन्हें भी फॉलो नहीं करते हैं। इतना ही नहीं, बड़े-बड़े के पॉप बैंड्स जैसे BTS, EXO, Blackpink आदि एक-दूसरे को या फिर किसी को भी फॉलो नहीं करते हैं। क्या आपको इसके पीछे की वजह मालूम है? अगर नहीं, तो चलिए आज इस आर्टिकल के पीछे जानें कि इसकी वजह क्या है।
के-पॉप और ड्रामा स्टार्स की लाइफ से जुड़ा सच
हमने देखा है कि के-पॉप आइडल्स अपने फैंस के साथ इंटरैक्ट करते हैं। वे लोग वी-लाइव और अन्य माध्यमों की जरिए अपने फैंस से जुड़ते हैं, लेकिन उन्हें अपनी लाइफ को प्राइवेट रखने का दबाव होता है। आइडल्स अपने प्रशंसकों के लिए सब कुछ करते हैं, क्योंकि उनके अस्तित्व का यही एकमात्र कारण है। ऐसे कई सारे नियम होते हैं, जो एक के-पॉप स्टार को फॉलो करने पड़ते हैं।
अपने जीवन को निजी रखने के साथ ही उन्हें कड़ी डाइट्स का पालन भी करना पड़ता है। इतना ही नहीं ऐसा भी माना जाता है कि उन्हें डेटिंग लाइफ से दूर रहने के लिए कहा जाता है। इसका कारण यह है कि फैन्स अपने आइडल्स को लेकर इतना पोजेसिव होते हैं कि वे डेटिंग लाइफ के बारे में सुनकर उनकी आलोचना करने लगते हैं।
इसका हालिया उदाहरण वी और जेनी से अच्छा नहीं हो सकता है। के-पॉप ग्रुप के दो सबसे पहले बैंड्स बीटीएस और ब्लैकपिंक के बारे में तो आप जानते होंगे। दरअसल बीटीएस के किम तेह्युंग और किम जेनी की बीते महीने कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। इसमें दावा किया जा रहा था कि दोनों डेट कर रहे हैं। इसके बाद से ही लोगों ने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। इस बारे में हालांकि दोनों के मैनेजमेंट ने कुछ नहीं कहा, लेकिन वी और जेनी को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
एक-दूसरे को क्यों फॉलो नहीं करते स्टार्स
एक्टर्स भले ही कुछ लोगों को फॉलो करें, लेकिन के-पॉप आइडल्स किसी को भी फॉलो नहीं करते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि ये उनके ऑफिशियल बिजनेस अकाउंट्स होते हैं। अगर आपने गौर किया हो, तो के-पॉप स्टार्स अपने कोलेबोरेशन्स और अपने करियर से जुड़ी ज्यादातर जानकारियों को इंस्टाग्राम पर साझा करते हैं। वे फैन्स से इंटरेक्शन भी इसके द्वारा नहीं करते हैं। (साउथ कोरिया के अजीब नियम)
यह उनकी पब्लिक इमेज के लिए जरूरी होता है और इसलिए एक-दूसरे से बहुत अच्छे संबंधों के बाद भी वे किसी को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करते हैं। इसका अन्य कारण यह भी है कि कई बार एंटी-फैंस उनके दोस्तों और परिवार वालों को भी ट्रोल करते हैं। यही कारण है कि के-पॉप स्टार्स इन चीज़ों से बचते हैं।
इसे भी पढ़ें: Lee Dong Wook की फैन हैं तो बिल्कुल मिस न करें ये पॉपुलर ड्रामा
इसके अलावा के-पॉप आइडल्स अपने मेल या फीमेल फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट नहीं कर सकते हैं। उनके अपीयरेंस पर सबकी नजर होती है और उन्हें कड़ी डाइट फॉलो करनी पड़ती है।
सच है-एक हीरा ही जानता है कि उसके हीरे बनने का सफर कितना मुश्किल था। लोगों की आलोचनाएं और तमाम संघर्ष के बाद भी के-पॉप स्टार्स अपने फैंस का खुले दिल से स्वागत करते हैं।
हमें उम्मीद है कि उनके फैंस होने के नाते हम उनके स्ट्रगल को समझेंगे और आगे किसी स्टार को ट्रोल करने से पहले सोचेंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों