रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपने बंगले को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में दोनों कपल्स का आलिशान बंगला बनकर तैयार हुआ है, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इस बंगले की कीमत लगभग 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है, लेकिन इसी बिच अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट का एक स्टेटमेंट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी पर्सनल लाइफ और प्राइवेसी के लिए पैपाराजी पर ग़ुस्सा करते नजर आई है।
आलिया भट्ट का इंस्टाग्राम पोस्ट हो रहा वायरल
आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, उस पोस्ट में उन्होंने लोगों तक एक मैसेज पहुंचाया है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है, कि " मुझे पता है कि मुंबई जैसे शहर में जगह की कमी है, और कभी-कभी हमारी खिड़की से सामने वाले का घर दिखाई देता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कोई भी हमारे घरों को वीडियो बनाकर ऑनलाइन डाले।"
प्राइवेसी में घुसपैठ की कही बात
यही नहीं आगे एक्ट्रेस ने कहां कि ''हमारा घर अभी बन रहा है, एक वीडियो बिना हमारी इजाजत के रिकॉर्ड किया गया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। यह हमारी प्राइवेसी में घुसपैठ है और सुरक्षा का मुद्दा भी है। किसी की भी निजी जगह को बिना पूछे रिकॉर्ड करना या फोटो खींचना 'कंटेंट' नहीं, बल्कि रूल्स के अगेंस्ट है। इस तरह की हरकतों को कभी भी नार्मल नहीं मानना चाहिए।"
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने की फैंस से गुजारिश
आलिया भट्ट ने इस इंस्टाग्राम पोस्ट के नेक्स्ट पेज में लिखा कि "अगर आप इस बारे में सोचें तो क्या आप चाहेंगे कि आपके घर के अंदर का वीडियो बिना आपकी परमिशन के शेयर किया जाए? हम में से कोई भी ऐसा नहीं चाहेगा। इसलिए मेरी आप सभी से एक गुजारिश है, कि आपको ऐसा कोई भी वीडियो या फोटो ऑनलाइन दिखे, तो उसे आगे फॉरवर्ड या शेयर न करें और मीडिया में जो हमारे दोस्त हैं, जिन्होंने ये तस्वीरें और वीडियो दिखाए हैं, उनसे मेरी रिक्वेस्ट है कि वे इसे तुरंत हटा दें।"
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया
हालांकि इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर अपनी राय दे रहे हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस उनके समर्थन में है। एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा कि - "जी बिलकुल! 100% सही बात है। प्राइवेसी सबसे पहले आती है।" तो वहीं एक और यूजर ने लिखा कि "लोगों की प्राइवेसी का सम्मान करना बहुत ज़रूरी है। मीडिया को अपनी हदें पार नहीं करनी चाहिए।"
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों