
बड़े पर्दे यानी सिनेमाघर और थियेटरों में फिल्म देखने का चलन सालों से है। फैंस और दर्शक सालों से अपने फेवरेट कलाकार और खास फिल्मों को देखने के लिए थियेटर जाना पसंद करते हैं। सिनेमाघरों में बड़ी स्क्रीन और अच्छी साउंड और वीडियो क्वालिटी के साथ फिल्म देखने का अपना ही अलग मजा है। थियेटरों में फिल्म देखना तो अक्सर लोगों को पसंद है, लेकिन क्या आपने कभी ये गौर किया है कि फिल्म के हाफ के बाद इंटरवल या इंटरमिशन क्यों आता है? फिल्म जगत में सिनेमाघरों में इंटरवल और इंटरमिशन का क्या मतलब है? इंटरवल सिर्फ वॉशरूम जाने और रिफ्रेशमेंट के लिए दर्शकों के लिए ब्रेक नहीं होता है, फिल्म के बीच में इंटरवल के और भी कारण है।

सिनेमाघरों में मूवी के बीच में इंटरवल को लेकर कई सारी धारणाएं हैं, जिनमें से एक है कि यह दर्शकों के लिए रिफ्रेशमेंट ब्रेक होता है। इंटरवल के बाद थियेटर में विज्ञापन शुरू हो जाता है, इस बीच दर्शक बाहर निकलकर पॉपकॉर्न, स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक खरीद कर लाते हैं। बता दें कि यह इंटरवल लेने का का कारण रिफ्रेशमेंट के लिए नहीं बल्कि तकनीकी बदलाव के लिए होता है। पुराने समय में जब फिल्में बड़ी होती थी, तो बीच में इंटरवल दिया जाता था, ताकि सिनेमाघरों में फिल्म के फर्स्ट हाफ के बाद सेकंड हाफ की रील बदली जा सके। 60-70 के दशक की फिल्में काफी लंबी होती थी इसलिए इंटरवल लेकर रील बदली जाती थी। बता दें कि राज कपूर की फिल्म संगम और मेरा नाम जोकर की मूवी टाइम काफी बड़ी थी, इसलिए थियेटरों में दो बार इंटरवल लिया गया था।

रील बदलने के अलावा दर्शकों के जिज्ञासा को बढ़ाना और उन्हें फिल्म से जोड़ कर रखना इंटरमिशन लेने का एक और कारण है। फिल्म के फर्स्ट हाफ के बाद आगे की कहानी क्या है, क्लाइमेक्स कैसा होगा इन सभी चीजों को देखते हुए भी फिल्म के बीच में इंटरवल लिया जाता है।
इसके अलावा बड़े-बड़े थियेटर और मल्टीप्लेक्स के मालिक इंटरवल या इंटरमिशन को बिजनेस के नजरिये से महत्वपूर्ण मानते हैं। इंटरमिशन के दौरान दर्शकों को आधे घंटे का ब्रेक मिल जाता है, जिससे वे बाहर निकलकर स्नैक्स, ड्रिंक्स और डेजर्ट खरीदते हैं। यह मल्टीप्लेक्स के मालिकों के लिए बिजनेस का अच्छा साधन है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik, twimg.com, (tweeter-@vishalandcinema)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।