Why dogs Bark And Run Vehicles: अगर आपसे पूछा जाए कि क्या डॉग्स ने कभी आपकी गाड़ी का पीछा किया है तो शायद हम सभी का जवाब हां होगा। कई बार ऐसा होता है कि हम गाड़ी से आराम से सड़क पर जा रहे होते हैं वैसे ही पीछे से कुत्ते के दौड़ने और भौंकने की आवाज आती है। वहीं पैदल जा रहे लोगों को वह आराम से जाने देते हैं। क्या आपने कभी सोचा कि ऐसा क्यों होता है। इस आर्टिकल में आज हम आपको इस घटना के पीछे की वजह के बारे में बताने जा रहे हैं।
सड़क से गुजर रहे हैं वाहन के पीछे कुत्ते अचानक दौड़ पड़ते हैं। कहीं पीछा कर रहे डॉग काट न लें इस कारण से वाहन चालक गाड़ी को और तेज रफ्तार से भगाने लगते हैं। डॉग्स के बाज न आने पर अक्सर हम सभी को गुस्सा आने लगती हैं। चलिए बताते हैं कि आखिर कुत्ते ऐसा व्यवहार क्यों करते हैं।
इसे भी पढ़ें- टैटू आर्टिस्ट के रूप में बनाना है करियर, तो इन स्किल्स पर करें फोकस
कुत्ते के चेसिंग करने के पीछे आपका या आपकी स्पीड का दोष नहीं होता बल्कि वाहन के टायर के निशान होते हैं। आपको बता दें कि कुत्ते टायर या गाड़ी से आने वाले दूसरे कुत्ते की गंध से आक्रामक होते हैं। इस बात से हम सभी वाकिफ है कि कुत्तों के सूंघने की ताकत बहुत ज्यादा होती है। (फोन को लंबे समय तक चलाने के लिए नोट कर लें ये बात)
हम सभी ने देखा है कि अक्सर डॉग्स टायर या गाड़ी में लगे सामान पर टॉयलेट करते हैं। कुत्ते अपनी स्मेल को दूसरे कुत्तों तक पहुंचाने के लिए खंभे और टॉयर्स को निशाना बनाते हैं। ऐसे में जब आपकी बाइक, दोपहिया वाहन, साइकिल किसी मोहल्ले या सड़क से गुजरती है तो उस जगह पर मौजूद कुत्तों को टायर से आने वाली स्मेल की गंध उन तक पहुंच जाती है। इस गंध के कारण कुत्ते गाड़ियों का पीछा करते हैं।
इसके अलावा हम सभी ने इस दृश्य को देखा है कि जब हमारे मोहल्ले में दूसरे मोहल्ले के कुत्ते आते हैं तो वे भौंकते हुए उन्हें वहां से भगा देते हैं। कुत्ते अपने इलाके में दूसरे क्षेत्र के कुत्तों को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं।
इसे भी पढ़ें-बिना इंटरनेट के भी Netflix पर देख सकते हैं मूवी और वेब सीरीज, यहां जानें प्रोसेस
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Freepik, Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।