हम सभी बर्थ कंट्रोल पिल्स के बारे में जानते हैं। लेकिन, सभी को यही पता है कि कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स या गर्भनिरोधक गोलियां महिलाओं के लिए आती हैं और महिलाएं अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए इसका सेवन करती हैं। हालांकि, इसके कुछ साइड-इफेक्ट्स भी होते हैं पर फिर भी इसका सेवन काफी चलन में है। लेकिन, क्या आपका ध्यान कभी इस तरफ गया है कि यह पिल्स केवल महिलाओं के लिए ही क्यों आती हैं, पुरुषों के लिए क्यों नहीं? आखिर क्यों पुरुषों के लिए इस तरह की कोई पिल्स नहीं आती हैं...क्या मर्दों के लिए इस तरह की पिल्स कभी बनाई ही नहीं गईं....इन सवालों के जवाब आपको इस स्टोरी में मिल जाएंगे।
सबसे पहले तो हैरान करने वाले एक फैक्ट की तरफ ध्यान दीजिए जिसके हिसाब से उत्तरप्रदेश, बिहार और तेलंगाना में हुए एक सर्वे के अनुसार लगभग 50 प्रतिशत पुरुषों का ऐसा मानना है कि कॉन्ट्रासेप्शन महिलाओं की ही जिम्मेदारी है। चलिए अब बात करते हैं कि क्यों बर्थ कंट्रोल पिल्स सिर्फ महिलाओं के लिए ही आती हैं?
मेल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स को साइड-इफेक्ट्स की वजह से कर दिया गया था कैंसिल?
बता दें कि मेल कॉन्ट्रासेप्शन पिल्स को लेकर कई ट्रायल्स हुए थे और आज भी कुछ क्लीनिकल ट्रायल्स जारी हैं। इसमें पुरूषों के लिए हार्मोनल इंजेक्शन, पिल्स और जेल को लेकर टेस्ट किए जा रहे हैं। साल 2016 में एक ऐसी ही मेल कॉन्ट्रासेप्शन पिल को लेकर ट्रायल्स हुए थे, जिसमें काफी हद तक सफलता भी मिली थी। लेकिन, इसकी वजह से पुरुषों को मूड स्विंग्स और एक्ने समेत कई तरह के साइड-इफेक्ट्स होने लगे, जिसके बाद इसे रोक दिया गया। यहां यह बताना जरूरी है कि ये वहीं साइड-इफेक्ट्स हैं, जिनसे महिलाएं भी बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने के बाद डील करती हैं। लेकिन, महिलाओं के लिए इसे नॉर्मल मान लिया गया है।
पुरुषों को आज भी नहीं माना जाता है प्राइमरी बर्थ कंट्रोल यूजर
इसकी एक वजह यह भी है कि आज भी काफी हद तक पुरुषों को प्राइमरी बर्थ कंट्रोल यूजर नहीं माना जाता है और इसके कारण इन पिल्स को मार्केट में उतारने में बहुत ज्यादा रुचि नहीं दिखाई गई।
कॉन्ट्रासेप्शन को लेकर पुरानी सोच भी है जिम्मेदार
आज के वक्त में भी कई जगहों पर हम उसी पुरानी सोच के साथ चल रहे हैं जहां कॉन्ट्रासेप्शन को महिलाओं की जिम्मेदारी माना जाता है। कई फिल्मों में भी इसे लेकर आवाज उठाई गई है और दिखाया गया है कि कैसे पुरुष, कंडोम के इस्तेमाल से कतराते हैं और उसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ता है। यह भी एक बड़ी वजह है कि मार्केट में मेल कॉन्ट्रासेप्शन पिल्स मौजूद नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- कॉन्ट्रासेप्शन के अलग-अलग तरीके और उनके प्रोसेस के बारे में जानिए
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों