Why Do Tires Burst During Summer: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। गर्मियों का असर हर चीज पर नजर आता है। गाड़ियों पर भी गर्मियों का प्रभाव नजर आता है। वाहन चलाने के लिए उसके पहियों का सही होना बहुत ही जरूरी है। अगर गाड़ी के टायर में हवा कम हो या फिर वह पंचर हो, तो उसे चलाने में दिक्कत हो सकती है। अगर पहिया ठीक ना हो और इसके बाद भी गाड़ी को जबरदस्ती चलाया जाए, तो वह फट सकता है।
गर्मियों के मौसम में टायर का ध्यान रखने की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। आपने देखा होगा कि इस मौसम में टायर बहुत ज्यादा फटते हैं, लेकिन क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं। आइए जानें, आखिर गर्मियों में गाड़ी के टायर क्यों फटते हैं?
यह भी देखें- क्या आपकी गाड़ी का टायर भी बार-बार हो जाता है ब्लास्ट? तो ऐसे करें असली और नकली की पहचान
गर्मियों में टायर क्यों फटते हैं?
गर्मियों के मौसम में टायर फटने की घटनाएं बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं। इससे हादसा होने का खतरा भी बढ़ जाता है। असल में इस मौसम में सड़कें बहुत ही गर्म होती हैं। इसके अलावा, टायर और रोड के बीच होने वाले घर्षण के कारण और भी ज्यादा गर्मी पैदा होती है। इससे टायर में एयर प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इससे टायर खराब तो होता ही है। साथ ही, अगर टायर कहीं से फटा या कटा हो, तो उसके फटने के चांस बहुत बढ़ जाते हैं। ऐसे में गर्मियों में टायर का खास ख्याल रखें।
अगर आप गर्मियों में ज्यादा स्पीड से गाड़ी चलाते हैं, तो इससे भी टायर फटने का डर रहता है। वहीं, अगर आप गाड़ी में जरूरत से ज्यादा भार डालते हैं, तो इससे भी टायर फट सकता है। अगर आपका घिस चुका है, तो उसे बदलवा लें। ऐसे टायर गर्मी में जल्दी फटते हैं।
गर्मियों में टायर फटने से कैसे रोकें?
टायर में हवा का प्रेशर कम रखें
टायर को फटने से बचाने के लिए उसके दबाब की जांच रोज करें। तापमान के हिसाब से रबर और हवा को मैनेज करें। टायर गर्म होने से उसमें प्रेशर बढ़ जाता है। ऐसे में गर्मियों में टायर में हवा का प्रेशर कम ही रखें।
वाल्व सही साइज का रखें
टायर के वाल्व हमेशा सही साइज का होना चाहिए। अगर यह सही ना हो, तो इसके फटने का खतरा रहता है। वॉल्व कैप को सही से फिट करें। वाल्व अगर सही ना हो, तो इससे टायर में एयर प्रेशर कम हो जाता है। वाल्व कैप को हमेशा धूल, पानी और कीचड़ से बचाकर रखें।
यह भी देखें- आपकी गाड़ी के टायर पर लिखे ये नंबर बताते हैं बहुत कुछ ? क्या आपको है जानकारी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों