बिजली के तारों से चलती हैं ट्रेन तो फिर क्यों पड़ती है जनरेटर की जरूरत? क्या आपको है पता?

Why Do Electric Trains Use Generators: आपने ट्रेन में सफर करते हुए पटरी के ऊपरी हिस्से पर लगे तारों के जाल को तो जरूर देखा होगा। इन्हीं की मदद से ट्रेन को बिजली मिलती है और वह चल पाती है, लेकिन इसके बाद भी ट्रेन में जनरेटर यान क्यों होता है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-03-17, 19:16 IST
Why Do Electric Trains Use Generators

Why Do Trains Running On Electric Wires Need Generator: भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है। रोजाना लाखों की संख्या में लोग इसमें लंबी दूरी से लेकर छोटे सफर तक तय करते हैं। बड़ी संख्या में लोग रेल से सफर करना पसंद करते हैं। इसके पीछे का असली कारण है इसका सस्ता किराया। आज देशभर में राजधानी, शताब्दी, दुरंतो जैसी कई तरह की ट्रेन हैं, जो लंबी दूरी के सफर को कुछ घंटों में ही पूरा कर सकती हैं। इन सभी की अपनी कुछ खासियत है, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि इन सभी ट्रेनों के पीछे जनरेटर जरूर होता है।

ट्रेन के जनरेटर यान से जोरों की आवाज आती है। जिस तरह से लंबी दूरी की ट्रेन में पेंट्रीकार, स्लीपर कोच, एसी कोच होता है, उसी तरह इन सभी में जनरेटर यान भी होता है। अब सवाल ये बनता है कि जब सभी ट्रेनें इलेक्ट्रिसिटी से ही चलती है, तो भला इस जनरेटर यान की क्या जरूरत? आइए जानें, बिजली से चलने वाली ट्रेनों में रेलवे जनरेटर क्यों लगवाता है?

बिजली के तारों से चलती है ट्रेन

आपने कभी ना कभी ट्रेन में सफर करते हुए रेलवे स्टेशनों पर पटरी के ऊपर ओवरहेड तारों का जाल जरूर देखा होगा। इन्हीं तारों के संपर्क में आने से ट्रेन को बिजली मिलती है। इसके बाद भी आखिर क्यों बिजली से चलने वाली ट्रेन को जनरेटर की जरूरत पड़ती है?

अधिक पावर की होती है जरूरत

more power is needed

इलेक्ट्रिक ट्रेन के पीछे जनरेटर क्यों लगा होता है? इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। दरअसल, लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन और उसके एसी कोच को सबसे ज्यादा पावर की जरूरत होती है। ऐसे में केवल इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई के भरोसे ट्रेन का संचालन सही से नहीं किया जा सकता है। इसी वजह से ट्रेन के पीछे जनरेटर यान भी जोड़ा जाता है, जो पावर को मैनेज करता है।

इमरजेंसी के लिए होती है बैटरी

जनरेटर यान के अलावा भी ट्रेन में इमरजेंसी सिचुएशन के लिए इंजन के नीचे बैटरी भी लगाई जाती है। यह हमेशा चार्ज होती रहती है। इमरजेंसी सिचुएशन में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

किन ट्रेनों में होता है जनरेट यान

Which trains have generators

शताब्दी, दुरंतो, गरीब रथ, तेजस व राजधानी जैसी ट्रेन जिनमें एसी कोच ज्यादा होते हैं, इस तरह की ट्रेन में ही जनरेटर यान लगाए जाते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य लंबी दूरी की ट्रेन में सभी कोच में 24 घंटे बिजली की सप्लाई बनी रहे और यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

यह भी देखें- अगर चलती Train पर बिजली गिर जाए तो क्या होगा?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:pexels/her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP