हवाई यात्रा करने में टेक-ऑफ या लैंडिंग के दौरान कानों में झनझनाहट, भारीपन या दर्द जैसा एहसास अक्सर लोगों को होता है। वैसे तो यह आम बात है, पर कुछ लोगों को यह परेशानी इतनी ज्यादा होती है कि फ्लाइट का मजा ही किरकिरा हो जाता है। कई लोगों को लगता है कि यह एक बीमारी है या सिर्फ कमजोर लोगों को ऐसा महसूस होता है। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है। यह परेशानी किसी को भी हो सकती है। दरअसल, फ्लाइट में उड़ान भरने और नीचे आने के समय कान में दिक्कत महसूस होने पीछे एक बेहद दिलचस्प और वैज्ञानिक कारण होता है। यह समस्या आपके कानों के अंदर मौजूद एयर प्रेशर के असंतुलन से जुड़ी होती है। इसी क्रम में आइए जानते हैं कि फ्लाइट के दौरान कानों में दर्द क्यों होता है।
विज्ञान के अनुसार, प्लेन में टेक-ऑफ और लैंडिंग के समय लोगों को कान में दर्द 'एयर प्रेशर' की वजह से महसूस होता है। जब विमान जमीन से ऊपर उठता है या नीचे उतरता है, तो हवा का दबाव बहुत तेजी से बदलता है। हमारे शरीर के अधिकांश हिस्से इस बदलाव को सहन कर लेते हैं, लेकिन कानों के अंदर की बनावट थोड़ी संवेदनशील होती है। यही कारण है कि फ्लाइट में उड़ान भरने और नीचे आने के समय कान में दिक्कतें महसूस होती हैं।
इसे भी पढ़ें- फ्लाइट में सफर करने वाले पैसेंजर्स को पता होने चाहिए ये 6 अधिकार
मध्य कान और बाहर के वातावरण के बीच एक संतुलन को बनाए रखने का काम यूस्टेशियन ट्यूब का होता है। टेक-ऑफ या लैंडिंग के समय, जब बाहर का दबाव तेजी से बदलता है और यूस्टेशियन ट्यूब ठीक से खुल नहीं पाती है, तो मध्य कान के अंदर और बाहर के प्रेशर में फर्क आ जाता है। इससे कान बंद होने का एहसास होता है और कभी-कभी दर्द भी होता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- फ्लाइट में छोटे बच्चों की क्यों लगती है टिकट? जान लें असली कारण
फ्लाइट में उड़ान के दौरान कानों में इस तरह का दर्द आमतौर पर कुछ मिनटों में ठीक हो जाता है। साथ ही, शरीर खुद संतुलन बना लेता है, लेकिन अगर दर्द फ्लाइट से बाहर आने के बाद, कई घंटे या दिन भर बना रहे, तो आपको ENT स्पेशलिस्ट से संपर्क करना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- फ्लाइट की टॉयलेट सीट यूज करने से पहले वैक्यूम बटन के बारे मेंजान लें यह बात, वरना उठानी पड़ेगी मुसिबत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।