शादी एक खूबसूरत रिश्ता है, जो प्यार, भरोसे और आपसी समझ पर टिका होता है, लेकिन जब इन बुनियादी स्तंभों में ही दरार आने लगती है, तो रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। ऐसी स्थिति में, शादी को सफल बनाए रखना कोई आसान काम नहीं होता है, लेकिन अगर सही समय पर सही कदम उठाए जाएं, तो इसे टूटने से बचाया जा सकता है। रिश्ते में खुलकर बातचीत करना, भरोसा बनाए रखना और एक-दूसरे को सम्मान देना, शादी को मजबूत बनाए रखने के तीन सबसे बड़े मंत्र हैं। अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो न सिर्फ आपका रिश्ता मजबूत होगा, बल्कि आपका वैवाहिक जीवन भी खुशहाल रह सकता है।
आज के समय में तलाक के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इसके पीछे कई अहम कारण होते हैं। अगर इन कारणों को समय रहते हल किया जाए, तो शादी को बचाया जा सकता है। आइए रिलेशनशिप एक्सपर्ट आश्मीन मुंजल से तलाक के तीन बड़े कारण और शादी को बचाने के कुछ जरूरी उपाय के बारे में जान लेते हैं।
आपसी संवाद की कमी (Lack of Communication)
रिश्तों में सबसे जरूरी चीज होती है- एक-दूजे से बातचीत करना। जब पति-पत्नी के बीच संवाद की कमी हो जाती है, तो गलतफहमियां बढ़ने लगती हैं। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं, जिससे शादी कमजोर होने लगती है।
कैसे बचाएं रिश्ता?
- अपने साथी की बातें ध्यान से सुनें और उनकी भावनाओं को समझने की कोशिश करें।
- हर दिन कुछ समय सिर्फ एक-दूसरे से बात करने के लिए निकालें।
- किसी भी समस्या को मिल-बैठकर शांति से हल करें, न कि गुस्से में कोई फैसला लें।
विश्वास की कमी (Lack of Trust)
भरोसा किसी भी रिश्ते की नींव होता है। जब इसमें दरार आ जाती है, तो शादी का मजबूत बने रहना मुश्किल हो जाता है। शक, बेवफाई और झूठ बोलना किसी भी रिश्ते को कमजोर कर सकता है।
कैसे बचाएंरिश्ता?
- अपने साथी के साथ ईमानदार रहें और कोई भी बात छुपाने की कोशिश न करें।
- अगर किसी कारण से भरोसा कमजोर हुआ है, तो उसे दोबारा मजबूत करने के लिए खुलकर बातचीत करें।
- रिश्ते में पारदर्शिता बनाए रखें और अपने पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करें।
सम्मान और समझ की कमी (Lack of Respect & Understanding)
अगर रिश्ते में एक-दूसरे की भावनाओं और जरूरतों को समझने की भावना खत्म हो जाए, तो तलाक की संभावना बढ़ जाती है। कई बार पार्टनर एक-दूसरे की बातों को नजरअंदाज करने लगते हैं या उनकी भावनाओं को महत्व नहीं देते है। इससे रिश्ता तलाक की कगार पर आ जाता है।
कैसे बचाएंरिश्ता?
- अपने जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें और उन्हें सम्मान दें।
- किसी भी बहस में एक-दूसरे की बातों को नजरअंदाज करने के बजाय समझने की कोशिश करें।
- रिश्ते में प्यार और सम्मान बनाए रखने के लिए छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखें, जैसे सरप्राइज देना, तारीफ करना, और उनका ख्याल रखना।
इसे भी पढ़ें-अलग सेक्टर में नौकरी करता है पति! इन टिप्स की मदद से मैनेज करें मैरिड लाइफ...नहीं आएगी रिश्ते में परेशानी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों