herzindagi
interesting facts about gadar ek prem katha

सनी देओल की फिल्म गदर एक प्रेम कथा को खरीदने के लिए क्यों तैयार नहीं थे डिस्ट्रीब्यूटर्स?

फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' ने लोगों के दिल को छुआ था। फिल्म की रिलीज के इतने साल बाद, जब दोबारा इसे रिलीज किया गया, तो सनी देओल ने इससे जुड़े कई रोचक किस्से बताए।
Editorial
Updated:- 2023-06-14, 17:17 IST

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिनके डायलॉग्स, सीन्स, गाने और स्टारकास्ट ऑडियन्स के दिल में घर कर लेती हैं। ऐसी ही एक फिल्म थी, 'गदर: एक प्रेम कथा'। यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी लेकिन आज भी इसके चाहने वालों की गिनती कम नहीं है। 'गदर 2', 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसे लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है। सनी देओल और अमीषा पटेल को साथ देखने के लिए ऑडियन्स बहुत एक्साइटेड है। वहीं, मेकर्स भी इस फिल्म को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसलिए फिल्म की रिलीज से पहले ही इसे हिट करवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। फिल्म गदर को, 9 जून को एक बार फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज किया गया।

फिल्म के प्रीमियर में सनी देओल और अमीषा पटेल पहुंचे। यहां 'गदर: एक प्रेम कथा', फिल्म से जुड़ी कई पुरानी यादें ताजा की गई और कई ऐसी बातें भी सामने आईं जिनके बारे में ऑडियन्स को जानकारी नहीं थी। इस दौरान सनी देओल ने बताया कि आखिर क्यों डिस्ट्रीब्यूटर्स, फिल्म गदर एक प्रेम कथा को खरीदने के लिए क्यों तैयार नहीं थे?

डिस्ट्रीब्यूटर फिल्म खरीदने से कर रहे थे मना

gadar film

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' को रिलीज किया गया। इस दौरान सनी देओल ने फिल्म से जुड़े कई सवाल पूछे गए, जिनके उन्होंने बेबाकी से जवाब दिए। सनी देओल ने बताया कि फिल्म गदर को खरीदने से डिस्ट्रीब्यूटर्स ने मना कर दिया था। क्योंकि उस वक्त सभी को लग रहा था कि यह पंजाबी फिल्म है, इसलिए यह बिल्कुल भी नहीं चलेगी। ज्यादातर डिस्ट्रीब्यूटर्स को फिल्म को हिन्दी में जब करने की सलाह दे रहे थे। कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स ने तो फिल्म को खरीदने से साफ मना कर दिया था। हालांकि सनी ने बताया कि जब फिल्म हिट हुई, ऑडियन्स ने फिल्म को प्यार दिया तो उन्हें लगा कि हम सफल हुए हैं। 

यह भी पढ़ें- अमीषा पटेल 46 की उम्र में दिखती हैं सुपर फिट, जानें उनका फिटनेस सीक्रेट

यह है मेकर्स की प्लानिंग

sunny deol

गदर 2 का टीजर ऑडियन्स के सामने आ चुका है। फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में उतरेगी। फिल्म के दूसरे भाग की रिलीज से पहले, फर्स्ट पार्ट को रिलीज करने से पीछे मेकर्स का एक खास मकसद था। मेकर्स चाहते थे कि जनता फिल्म से, इसकी कहानी और किरदारों से दोबारा खुद को जोड़ सके। फिल्म प्रीमियर के दौरान, सनी देओल(इन स्टार्स से हो चुकी है सनी देओल की लड़ाई) से फिल्म के आइकॉनिक हैडपंप वाले सीन के बारे में पूछा गया। सनी से सवाल किया गया कि क्या गदर 2 में यह सीन होगा, तो सनी ने कहा कि इस बार इन लोगों ने सारे हैंडपंप पहले की उखाड़ लिए हैं।

यह विडियो भी देखें

 यह भी पढ़ें-  कमाई से लेकर फेमस डायलॉग्स तक, सालों पहले गदर एक प्रेम कथा फिल्म ने जीता था लोगों का दिल

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Social Media

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।