इन बिग स्टार्स के साथ हो चुका है सनी देओल का पंगा

सनी देओल को फिल्मों में उनके एंग्री और डॉयलॉग सीन के लिए जाना जाता है लेकिन रियल लाइफ में भी उनका कई बिग स्टार्स के साथ पंगा हो चुका है। जानिए इस लेख में।

 
sunny deol got angry

सनी देओल को स्क्रीन पर उनके गुस्से वाले सीन्स और डॉयलॉग के लिए जाने जाते हैं। उनका 'ढाई किलो का हाथ' डायलॉग आज भी बेहद पॉपुलर है। स्क्रीन पर उनका गुस्सैल चेहरा और लाल-लाल आंखें देखकर फैन्स बस उन्हें देखते ही रह जाते हैं। यूं तो सनी देओल काफी शांत रहते हैं लेकिन जब उन्हें गुस्सा आता है तो उनके लिए खुद पर काबू रख पाना काफी मुश्किल हो जाता है। सनी देओल आखिरकार गरम-धरम धर्मेन्द्र के बेटे हैं और इसलिए उन्हें भी अपने पापा की तरह जल्द गुस्सा आ जाता है।

गुस्से के कारण सनी देओल का पंगा भी अन्य कई स्टार्स के साथ हो चुका है। कभी फिल्म के सीन को लेकर तो कभी अपने सह-कलाकार के कारण सनी देओल का झगड़ा उनके साथ हो गया। इनमें से कई कलाकारों के साथ सनी देओल आज भी सही ढंग से बात नहीं करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको उन स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके साथ सनी देओल का झगड़ा हो चुका है-

अक्षय कुमार

sunny deol and akshay kumar

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार के साथ सनी का पंगा रवीना टंडन के कारण हुआ था। दरअसल, एक समय में अक्षय और रवीना (जब रवीना टंडन के लिए भीड़ गए दो एक्टर) को बॉलीवुड के बेस्ट कपल के रूप में देखा जाता था। लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। एक बार जब सनी देओल जिद्दी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जब रवीना वहां आ गई थी। वह सनी के सामने अपने आंसू नहीं रोक पाई। उन्हें रोता हुआ देखकर सनी देओल ने उन दोनों के बीच पैचअप कराने की कोशिश की। लेकिन जब अक्षय ने सनी की बात नहीं सुनी तो ऐसे में उनके बीच के रिश्तों में भी कड़वाहट घुल गई।

यह भी पढ़ें:आपको भी देखनी चाहिए मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर बनी ये बॉलीवुड फिल्में

अनिल कपूर

sunny deol and anil kapoor

यूं तो अनिल कपूर स्वभाव से काफी खुशमिजाज हैं, लेकिन एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी देओल और अनिल कपूर का झगड़ा हो गया था। दरअसल, वे दोनों वास्तव में एक फाइट सीन कर रहे थे, लेकिन उस दौरान सनी देओल सच में काफी गुस्सा हो गए और उन्होंने अनिल का गला इतनी तेजी से पकड़ लिया कि उसका दम घुटने लगा। इसे देखकर सभी क्रू मेंबर घबरा गए थे और डायरेक्टर बार-बार कट बोल रहे थे, लेकिन फिर भी सनी ने अनिल को नहीं छोड़ा। ऐसे में क्रू मेंबर्स ने दौड़कर अनिल को बचाया।

शाहरुख खान

sunny deol and shahrukh khan

सनी देओल और शाहरुख खान दोनों भी ब्लॉकबस्टर मूवी डर में साथ काम कर चुके हैं और इसी फिल्म के कारण शाहरुख खान (शाहरुख़ खान की अजीब आदतें) और सनी देओल के बीच विवाद भी हो चुका है। यहां तक कि सनी ने शाहरुख के साथ कभी दोबारा काम ना करने का फैसला तक कर लिया था। दरअसल, फिल्म में इन दोनों के बीच एक फाइट सीन शूट किया जाना था, जिसमें शाहरुख खान को सनी को मारना था। लेकिन सनी देओल इस सीन से सहमत नहीं थे। उनका मत था कि वह फिल्म में एक कमांडो ऑफिसर हैं और ऐसे में एक मामूली सा लड़का उन्हें कैसे मार सकता है। उन्होंने इस विषय में यश चोपड़ा को समझाया भी। लेकिन उनके ना मानने पर इस सीन के दौरान सनी ने अपने दोनों हाथ अपनी जींस की जेब में रख लिए। वह इतने गुस्से में थे कि उनकी जेब ही फट गई।

यह भी पढ़ें:मौत के बाद रह गई थी दिव्या भारती की ये 10 फिल्में अधूरी, जानें किसने की पूरी

अजय देवगन

sunny deol and ajay devgan

यूं तो अजय देवगन और सनी देओल के बीच के रिश्ते हमेशा से काफी अच्छे रहे हैं। लेकिन एक बार सनी देओल अजय देवगन के बीच भी पंगा हो गया था। इसके पीछे कारण थे बॉबी देओल। दरअसल, फिल्म लीजेंड ऑफ भगत सिंह में सनी देओल अपने भाई बॉबी देओल को एक मजबूत और प्रभावशाली रोल दिलवाना चाहते थे। लेकिन अजय के कारण ऐसा नहीं हो पाया। जिसके कारण उनके बीच के रिश्ते खराब हो गए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP