AC वाले कमरे में पानी का बर्तन क्यों रख रहे हैं लोग? जानिए सोशल मीडिया वायरल ट्रिक के पीछे की वजह

आजकल सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब ट्रिक खूब वायरल हो रही है। लोग अपने AC वाले कमरों में पानी का बर्तन या बाल्टी रख रहे हैं। आपको लग रहा होगा, भला ऐसा क्यों? आइए जानते हैं कि लोग यह तरीका क्यों अपना रहे हैं और इसके पीछे की वजह क्या है।
why are people keeping water pots in ac rooms know the viral social media trick

उत्तर भारत में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है, तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा है। ऐसे में लोग अपने घरों को ठंडा रखने के लिए AC का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया तरीका वायरल हो रहा है, जिसमें लोग AC वाले कमरे में पानी से भरी बाल्टी या बर्तन रख रहे हैं। सुनने में ये थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह घर के माहौल को बेहतर बनाने में मदद करता है।

अक्सर जब हम AC चलाकर सोते हैं, तो कमरे की हवा सूखी हो जाती है। इसकी वजह से त्वचा में खिंचाव महसूस होता है, गला सूखता है और आंखों में जलन भी होने लगती है। ऐसे में, कमरे के अंदर पानी का बर्तन रखने से हवा में नमी बढ़ती है और ये समस्याएं कम हो सकती हैं।लेकिन क्या यह ट्रिक सच में काम करती है? आइए, इस वायरल ट्रेंड के पीछे की सच्चाई को समझते हैं।

इस ट्रिक के पीछे का विज्ञान क्या है?

Water pot in AC room

AC कमरे की हवा को ठंडा करता है, लेकिन ठंडा करते समय AC हवा से गर्मी के साथ-साथ नमी भी बाहर निकाल देता है। इसका मतलब है कि कमरा तो ठंडा हो जाता है, पर हवा सूखी हो जाती है।

जब हवा सूखी होती है, तो आपको गला सूखना, होंठ फटना और आंखों में जलन जैसी परेशानियां होने लगती हैं। अगर आप AC वाले कमरे में एक खुला बर्तन पानी भरकर रखते हैं, तो वह पानी धीरे-धीरे हवा में भाप बनकर मिल जाता है। इससे कमरे में नमी (humidity) का स्तर थोड़ा बढ़ जाता है। हवा उतनी सूखी नहीं लगती और आपको सांस लेने के लिए ज़्यादा ज़ोर नहीं लगाना पड़ता।

इस तरीके के फायदे क्या हैं?

AC वाले कमरे में खुले बर्तन में पानी रखने से आपको कई तरह के फायदे मिल सकते हैं।

सूखेपन से राहत

जब कमरे में नमी का स्तर सही रहता है, तो हवा सूखी नहीं लगती। इससे त्वचा में खुजली या खिंचाव, नाक या गले में सूखापन, और साँस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं कम हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- एसी से निकलने के बाद तुरंत धूप में जाते हैं? जानें नुकसान

बेहतर हवा

थोड़ी नमी होने से हवा में उड़ने वाले धूल के कण और एलर्जी पैदा करने वाले छोटे-छोटे कण नीचे बैठ जाते हैं। इससे कमरे की हवा सांस लेने के लिए ज़्यादा साफ और बेहतर हो जाती है।

सस्ता और आसान

Water pot in AC room,

अगर आप महंगे ह्यूमिडिफायर खरीदने की बजाय सिर्फ़ पानी का एक बर्तन AC वाले कमरे में रख देते हैं, तो यह काफी हद तक वही काम करता है और आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ता।

कमरे की सुंदरता

आप चाहें तो एक सुंदर कांच या धातु के बाउल में पानी भरकर उसके ऊपर थोड़े फूल भी डाल सकती हैं। यह न केवल नमी बढ़ाएगा, बल्कि कमरे को और भी खूबसूरत दिखाने में मदद करेगा।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP