सड़कों के किनारे कनेर के पौधे क्यों लगाए जाते हैं?

आप सभी ने अक्सर हाइवे और सड़कों के किनारे अक्सर कनेर के पेड़ को लगे हुए देखे होंगे। क्या आपको पता है कि आखिर क्यों ज्यादातर सड़कों के किनारे और डिवाइडर पर कनेर के पेड़ लगाते हैं?

 
Why are plants planted along the road divider,

आप सभी ने सड़कों के किनारे और डिवाइडर में पेड़-पौधे लगे हुए जरूर देखा होगा। ये पेड़ पौधे कई तरह के होते हैं, जिसमें अक्सर कनेर के पौधे ही लगे हुए होते हैं। क्या आपको पता है कि ज्यादातर डिवाइडर और सड़कों में कनेर का पौधा ही क्यों लगाया जाता है। इस लेख में हमने बहुत विस्तार से बताया है कि आखिर सड़कों के किनारे और डिवाइडर में कनेर लगाने की क्या वजह है।

घना और हरा भरा रहता हैट

कनेर का पेड़ या पौधा अक्सर डिवाइडर वाली क्यारी और सड़कों के किनारे लगी होती है। लाल, पीला, सफेद, गुलाबी और पीच कलर के येकनेर के पौधेहर मौसम काफी हरा भरा दिखाई देते हैं। सड़क के कारण वैसे भी आसपास के जगह को साफ किया जाता है, पेड़-पौधे और झाड़ियों को काटा जाता है। ऐसे में सड़के बंजर और उजड़ न लगे इसलिए कनेर का पौधा लगाया जाता है। कनेर का पौधा बहुत जल्दी बड़ा होकर हरियाली फैला देता है।

कम देखभाल की जरूरत

Why oleander is planted in highways

जिस प्रकार गुड़हल, गुलाब और बेला, मोगरा समेत दूसरे पेड़-पौधों को लगाने के बाद बहुत देखभाल की आवश्यकता होती है, वहीं कनेर के पौधों को लगाने के बाद न ज्यादा खाद डालने की जरूरत होती है और न ही पानी। दूर-दराज के हाइवे में हर रोज कौन पानी डालने जाएगा इसलिए हाईवे और डिवाइडर में कनेर के पौधेलगाए जाते हैं, जो बिना ज्यादा देखभाल के बारह महीने हरा भरा रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: बैटरी वाटर से लेकर पौधों के लिए स्पेशल खाद तक, AC के पानी को फेंके नहीं इन तरीकों से करें रियूज

दोनों तरफ की लाइट को टकराने से रोकने में मददगार

हाइवे और सड़कों अब दो भाग में डिवाइडर की मदद से बांट दिया जाता है। जिसमें एक तरफ गाड़ियां आती है तो दूसरी तरफ से गाड़ी जाती है। ऐसे में रात के वक्त जब दोनों तरफ से गाड़ी आते और जाते रहती है, उस वक्त दोनों गाड़ियों में लाइट जल रही होती है। अक्सर दोनों तरफ की लाइट, ड्राइवर के आंखों में पड़ती है, जिससे सड़क हादसा और दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए बीच में घना और हरा-भरा पौधा लगाया जाता है, जो दोनों और की गाड़ियों की लाइटों को टकराने से रोकती है। कनेर के पौधे की हरियाली और घनापन गाड़ियों की लाइटों को एक दूसरे के ड्राइवर के आंखों में पड़ने से रोकती है।

ड्राइवर की आंखों को मिले ठंडक

why are kaner plants planted on the roadsides

यह तो हम सभी को पता है कि हाइवे और सड़कें वीरान और खाली होता है, ऐसे में हर तरफ रोशनी ही रोशनी होती है। ऐसे में दिन के वक्त धूप की चमक ड्राइवर के आंखों को धुंधला कर सकती है। ड्राइवर की आंखों को ठंडक मिले इसके लिए डिवाइडर में पेड़-पौधे लगाए जाते हैं, जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया है कि बाकी पेड़-पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, वहीं कनेर को नहीं। साथ ही कनेर का पेड़ या पौधा हर मौसम हरा भरा रहता है, कनेर की हरियाली ड्राइवर की आंखों में ठंडक पहुंचाने का काम करती है।

इसे भी पढ़ें: आखिर पॉलिटिशियन क्यों पहनते हैं सफेद कपड़े

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP