एप्‍पल के फोन को iPhone क्यों कहा जाता है? केवल स्मार्ट ग्राहक ही जानते होंगे इसका सही जवाब

How Did Apple Get The Name iPhone: मार्केट में आईफोन को लेकर काफी क्रेज है। हर कोई आईफोन यूज करना चाहता है। क्या आपने कभी सोचा है कि आईफोन को ये नाम कैसे मिला? आखिर एप्पल के फोन को आईफोन क्यों कहा जाता है? आइए जानें, एप्पल के फोन को आईफोन क्यों कहा जाता है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-03, 17:02 IST
How Did Apple Get The Name iPhone

Why Are Apple Phones Called iphone: मार्केट में आए दिन कोई ना कोई नया फोन लॉन्च होता है, लेकिन इसके बाद भी लोगों में आईफोन को लेकर खुमार कम नहीं होता। इसे एप्‍पल (Apple) फोन भी कहा जाता है। आईफोन को उसके ऑपरेटिंग सिस्टम, सिक्‍योरिटी फीचर्स, कैमरा, साउंड और परफॉर्मेंस के चलते बहुत पसंद किया जाता है। इसे ग्लोबली लोग बहुत पसंद करते हैं। यह फोन iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसे सबसे बेहतर माना जाता है। आपने अक्सर लोगों को इसे आईफोन कहते सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर एप्पल के फोन को आईफोन क्यों कहा जाता है?

एप्‍पल के प्रोडक्‍ट्स (i) कैसे जुड़ा?

How are Apple products  Connected

साल 1998 में पहली बार एप्पल के प्रोडक्‍ट्स में आई (i) का इस्तेमाल iMac ने किया था। उस दौरान स्टीव जॉब्स का कहना था कि इसमें 'i' का मतलब इंटरनेट है। इसके अलावा, उन्होंने बताया था कि एप्‍पल के प्रोडक्‍ट्स में 'i' का मतलब केवल इंटरनेट ही नहीं है, बल्कि इंडिविजुअल (Individual), इंस्ट्रक्ट (Instruct), इन्‍फॉर्म (Inform) और इंस्पायर (Inspire) भी है। यही कारण है कि इसके फोन को आईफोन के नाम से जाना गया। ऐसा माना जाता है कि एप्पल के प्रोडक्ट्स में (i) का इस्तेमाल करना ब्रांडिंग और प्रोडक्‍ट से जुड़ी एक रणनीति है।

लोगो में क्यों लगा है खाया हुआ सेब?

एप्पल का लोगो बहुत ही खास है। इसमें एक खाया हुआ सेब है। इसे लेकर कई तरह की कहानियां हैं। रॉब जेनिफ ने 1977 में इस कटे हुए सेब को डिजाइन किया था। एक इंटरव्‍यू में उन्होंने कहा था कि इसके लोगों में खाए हुए, सेब का इस्तेमाल करने के पीछे एक मकसद था। वो चाहते थे इससे इसे एक अलग पहचान मिले और ये डिजाइन लोगों के जहन में रहे।

अगर आईफोन पर पूरा सेब होता तो क्या होता?

What if there was a whole apple on the iPhone

रॉब जेनिफ ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि अगर वो आईफोन के लोगो के लिए पूरा सेब इस्तेमाल करते, तो लोग उसे चेरी या टमाटर भी समझ सकते थे। ऐसे में कटे हुए सेब से इस तरह के कन्‍फ्यूजन की गुंजाइश खत्म हो जाती है। वक्त के साथ इसके लोगो के कलर में कई बार बदलाव भी आए। साल 1977 से लेकर 1998 तक इसका कलर रेनबो जैसा था। बाद में इसे काला, नीला, ग्रे और गोल्डन किया गया।

यह भी देखें- कहीं नकली iPhone तो नहीं चला रहे आप? ऐसे करें असली की पहचान, दुकानदार भी नहीं बना पाएगा ठगी का शिकार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP