श्रीमद्भागवत पुराण और महाभारत ये दोनों ही ग्रंथ हिंदू धर्म के मुख्य स्तंभ माने जाते हैं। इन ग्रंथों में भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन है। कृष्ण जी की बाल लीलाओं से लेकर महाभारत के युद्ध तक का वर्णन इन ग्रंथों में गहराई से मिलता है। कृष्ण के चरित्र, युद्धों, धर्म, नीति, और भक्तों के संवाद इन सभी का ग्रंथों में विस्तार से वर्णन मिलता है, लेकिन इन ग्रंथों की एक अद्भुत बात यह है कि इनमें किसी भी स्थान पर राधा रानी का नाम लिखा हुआ नहीं मिलता है या फिर उनका कहीं भी जिक्र नहीं है। मन में सवाल आज आता है कि एक तरफ तो राधा रानी को हर पल कृष्ण के ही नजदीक देखा जाता है फिर इन बड़े ग्रंथों में उनका एक भी स्थान पर नाम न होने का कारण क्या हो सकता है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेने के लिए हमने वृन्दावन के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य अनंतदास जी से बात की। आइए उनसे इसके बारे में विस्तार से जानें कि इसका कारण क्या है और किस वजह से श्रीमद्भागवत जैसे बड़े ग्रंथों में नहीं मिलता है राधा रानी का नाम।
पौराणिक मान्यता है कि राधा रानी शुकदेव की गुरु थीं। इसलिए, वे हमेशा से ही उन्हें आदर देते थे और राधा जी का नाम नहीं लेते थे। वैदिक संस्कृति में, जब तक आवश्यक न हो, अपने गुरु का नाम लेना वर्जित होता है। इसी वजह से अनुमान लगाया जाता है कि राधा जी का नाम इन बड़े ग्रंथों में नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें: राधा और राधे बोलने में क्या अंतर है? ज्यादातर लोगों को नहीं होगा पता
यह विडियो भी देखें
यदि श्री शुकदेव राधा जी का नाम लेते तो समाधि में चले जाते। इससे निस्संदेह भागवत पुराण के पाठ में देरी होती। परीक्षित के पास जीने के लिए केवल सात दिन थे। इसे ध्यान में रखते हुए, श्री शुकदेव ने राधा का नाम न लेने का निर्णय किया। ऐसा कहा जाता है कि यदि श्री शुकदेव ने राधा का नाम लिया होता तो वे समाधि में चले जाते और परीक्षित को भी मोक्ष नहीं मिलता। हालांकि राधा के नाम के साथ अन्य गोपियों का नाम भी भागवत जैसे ग्रन्थ में नहीं मिलता।
राधा रानी का जिक्र भले की भागवत में नहीं है लेकिन कई पुराणों में उनके चरित्र का वर्णन विस्तार से मिलता है। ब्रह्म वैवर्त पुराण के प्रति खंड के 48 वें अध्याय में राधा के बारे में विस्तृत वर्णन मिलता है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।