Why Apple products start with 'i': वर्तमान में आईफोन हर किसी की पहली पसंद में शामिल है। अब ऐसे में लोग नौकरी करने या बजट होने पर तुरंत आई-फोन खरीदते हैं। बीते दिन ऐपल की नई सीरीज 17 लॉन्च हुई है। एडवांस टेक्नोलॉजी और शानदार फीचर्स के साथ यह फोन मार्केट में उतर चुका है। ऐपल के नए प्रोडक्ट, iPhone 17 pro $1600 लगभग 1.34 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ है। वहीं iPhone 17 के बेस मॉडल की कीमत 82900 रुपये है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि iPhone, iMac, iPod, और iPad जैसे सभी ऐपल प्रोडक्ट्स का नाम 'i' से ही क्यों शुरू होता है। यकीनन आईफोन का इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स को भी इसके बारे में नहीं पता होगा।
क्या आपको पता है कि क्या होता है i का मतलब और क्या होता है इसका अर्थ। अगर नहीं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों एप्पल के सभी प्रोक्ट्स के साथ i क्यों जुड़ा होता है।
एप्पल के प्रोडक्ट के साथ i का क्या मतलब होता है। उसे जानने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर i की शुरूआत कब हुई। बता दें कि इसकी शुरुआत साल 1998 में स्टीव जॉब्स द्वारा iMac लॉन्च करने के साथ हुई थी। उस समय यह कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ने के लिए सबसे आसान डिवाइस था। 'i' का मतलब इंटरनेट था। यह वर्ड प्रोडक्ट के इंटरनेट-फोकस्ड होने को दर्शाता था। हालांकि बाद में इसका मतलब बदलता चला गया और इसमें कुछ और शब्दों को भी शामिल किया गया।
इसे भी पढ़ें- iPhone खरीदने के लिए सही टाइम कौन-सा होता है? इस सीक्रेट को जानकर बचा सकते हैं हजारों रुपये...90% लोग नहीं जानते ये बात
एप्पल आईफोन के साथ जुड़े i का अर्थ के बारे में खुद स्टीव जॉब्स ने एक इवेंट में बताया था कि i के कई मतलब हैं। पहले जहां i का केवल इंटरनेट को बताया था, लेकिन अब इसमें इंडिविजुअल, इंस्ट्रक्ट, इनफॉर्म और इंस्पायर जैसे शब्द भी शामिल हैं। सीधे सरल बात में समझें तो यह केवल एक इंटरनेट डिवाइस नहीं, बल्कि एक ऐसा प्रोडक्ट था जो हर व्यक्ति को सशक्त बनाता है और उन्हें नई जानकारी देने के साथ ही प्रेरित करता है।
अगर आपसे कोई कहे कि मैं फोन लेने जा रहा हूं, तो आप उसे एंड्रॉयड मोबाइल से जोड़कर देखेंगे, लेकिन वहीं अगर कोई यह कहे कि मैं आई-फोन लेने जा रहा हूं तो आप उससे यह सवाल जरूर पूछेंगे कि कौन सा और कितने का है। अब ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं है कि i सिंबल एप्पल प्रोडक्ट्स की पहचान बन चुका है। यह सिंबल यह दर्शाता है कि ऐपल के प्रोडक्ट्स का मुख्य उद्देश्य यूजर्स को इंटरनेट से जोड़ना और उन्हें सशक्त बनाना है ताकि वे अपने जीवन में आगे बढ़ सकें।
इसे भी पढ़ें- एप्पल के फोन को iPhone क्यों कहा जाता है? केवल स्मार्ट ग्राहक ही जानते होंगे इसका सही जवाब
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।