herzindagi
Who won the Ugliest Dog contest

इस कुत्ते ने जीता World’s Ugliest Dog का खिताब, आप भी देखें तस्वीरें

World&rsquo;s Ugliest Dog को चुनने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इस साल कुत्ते ने दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्ते का खिताब जीत अपने नाम रिकॉर्ड बनाया है। <div>&nbsp;</div>
Updated:- 2024-06-26, 15:29 IST

हर कोई यह चाहता है कि उसका पालतू कुत्ता सबसे खूबसूरत और अच्छा दिखे। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया भर में एक ऐसी प्रतियोगिता भी होती है, जिसमें दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्ते को चुना जाता है। इस प्रतियोगिता में दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्ते को World’s Ugliest Dog का खिताब दिया जाता है। यह प्रतियोगिता पिछले पचास साल से चल रही है और इस खिताब को जीतने के लिए अब तक कई सारे डॉग्स और उनके मालिकों ने दुनिया के बदसूरत कुत्ते का खिताब जीतने का प्रयास किया है। ऐसे में चलिए इस साल के बदसूरत कुत्ते और इस प्रतियोगिता के बारे में जानते हैं।

इस कुत्ते को मिला World’s Ugliest Dog का खिताब

who is worlds ugliest dog know about it in detail

इस साल World’s Ugliest Dog का खिताब आठ साल का पेकिंगीस है, इस कुत्ते का नाम है वाइल्ड थैंग। वाइल्ड थैंग कुत्ता ऐसा इसलिए दिखता है, क्योंकि जब वह ढाई महीने का था तब उसे एक बीमारी हो गई थी, इस बीमारी का नाम है कैनाइन डिसटेंपर। इस बीमारी के कारण वाइल्ड थैंग के दांत नहीं निकले, जिसके चलते उसकी जीभ हमेशा बाहर की ओर लटकी रहती (पेट्स केयर टिप्स) है। कैनाइन डिस्टेंपर के कारण डॉग के एक पैर में मसल डिसऑर्डर भी हो गई है।  World’s Ugliest Dog प्रतियोगिता में वह पिछले पांच सालों से भाग ले रहा है, लेकिन इस साल उसे पहली बार दुनिया का सबसे बदसूरत कुत्ते का अवार्ड और पांच हजार डॉलर मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: पालतू जानवर भी सिखा सकता है आपको बहुत कुछ   

क्या है  World’s Ugliest Dog प्रतियोगिता?

who is worlds ugliest dog,

World’s Ugliest Dog कॉम्पिटिशन का उद्देश्य है कि किसी भी कुत्ते का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, चाहे वो कैसा भी हो। यह प्रतियोगिता दुनिया को यह दिखाती है कि कैसे एक कुत्ता कई कमियों के बाद भी परफेक्ट है, दिखने में अच्छा नहीं है तो क्या हुआ वह एक जीव है, जिसे कभी आप बहुत शौक और प्यार से अपने घर लाए थे।  World’s Ugliest Dog कॉम्पिटिशन पिछले 50 सालों से हो रही है। इस प्रतियोगिता को सोनोमा मरीन फेयर, कैलिफोर्निया द्वारा आयोजित करवाई जाती है।

इसे भी पढ़ें: अपने डॉग को रखना है हेल्दी तो इन छोटे-छोटे टिप्स पर दें ध्यान

इस प्रतियोगिता में पहले पेट केयर और अडॉप्शन के बारे में जानकारी दी जाती है (पेट्स केयर मिस्टेक्स) । प्रतियोगिता में बहुत सी चीजें सिखाई और समझाई जाती है, साथ ही खूब सारा मनोरंजन भी करवाया जाता है। इस प्रतियोगिता में पेट पैरेंट को यह बताया जाता है कि हमें कुत्ते के लाख खामियों और कमियों के बाद भी उसे अपनाना चाहिए और प्यार करना चाहिए।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: media-cldnry.s-nbcnews.com, static01.nyt.com

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।