इन दिनों सोशल मीडिया पर कैसे आला अधिकारियों या प्रशासनिक पदाधिकारियों के पोस्ट काफी कंट्रोवर्सी पैदा करती हैं। ऐसे में साल 2023 बैच की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर से जुड़ा विवाद सुर्खियों में आया, जब उन्होंने वीआईपी कल्चर की मांग की थी। महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर लगातार विवादों में फंसती जा रही हैं। इसी बीच यूपीएससी में फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट के साथ-साथ फर्जी OBC सर्टिफिकेट देने का आरोप है। वहीं, पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को अवैध बंदूक रखने के आरोप में आज सुबह पुणे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
#WATCH | Maharashtra: Trainee IAS Puja Khedkar's mother Manorama Khedkar has been sent to police custody till 20 July by Judicial Magistrate Court Pune. https://t.co/nlQMgJgibBpic.twitter.com/VNdlji3gxN
— ANI (@ANI) July 18, 2024
IAS पूजा खेडकर ने क्या की थी मांग, जिससे छिड़ी विवाद
यूपीएससी ने उनकी ट्रेनिंग रद्द कर दी है और उन्हें लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी वापस बुला लिया गया है। इसके साथ ही आईएएस पूजा खेडकर ने पुणे जिला कलेक्टर आईएएस सुहास दिवसे पर उत्पीड़न का मामला भी दर्ज कराया है। ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर का विवाद तब और गहरा गया जब उन्होंने पुणे कलेक्टर सुहास दिवसे से जुड़ते ही वीआईपी विशेषाधिकारों की मांग की थी। खेडकर ने दिवसे से कार, बंगला और स्टाफ की डिमांड की थी। इस पर पुणे कलेक्टर सुहास दिवसे ने इसकी शिकायत सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) में दर्ज कराई थी। खेडकर द्वारा लाल और नीली बत्ती वाली गाड़ी। महाराष्ट्र सरकार का निजी ऑडी कार में स्टीकर को लेकर भी विवाद है।
ओबीसी प्रमाण पत्र का मुद्दा
ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर का परिवार भी विवादों में घिरा है। उनके पिता, दिलीपराव खेडकर, महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रिटायर्ड अधिकारी हैं, जबकि उनकी मां, मनोरमा, महाराष्ट्र के भलगांव की सरपंच हैं। पूजा खेडकर ने अपने ओबीसी प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करके आईएएस में प्रवेश किया। जब उनके माता-पिता की आय कथित तौर पर गैर-क्रीमी लेयर सीमा से अधिक थी, तो यह सवाल उठाया गया कि क्या उन्होंने ओबीसी प्रमाण पत्र का गलत इस्तेमाल किया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने अहमदनगर एसीबी युनिट को जल्द से जल्द इस मामले की जांच करने और अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। पूजा खेडकर का यह मामला उनके आईएएस में प्रवेश के सही तरीके पर सवाल खड़ा करता है। उनके परिवार की आय और ओबीसी प्रमाण पत्र के उपयोग के मुद्दे की जांच चल रही है।
इसे भी पढ़ें: UPSC IAS परीक्षा की कर रहे हैं तैयारी, तो जान लें कुछ खास बातें
ऑडी कार का मामला
पुणे सिटी ट्रैफिक पुलिस ने पूजा खेडकर को नोटिस भेजा है। नोटिस में वाहन पर अनधिकृत रेड लाइट के इस्तेमाल और महाराष्ट्र सरकार का नाम लिखे जाने का उल्लेख है। जांच में पाया गया कि पूजा खेडकर की लग्जरी ऑडी कार एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
#WATCH | Pune, Maharashtra: On Trainee IAS Officer Puja Khedkar, Shrimati Kashibai Navale Medical College and General Hospital, Director Arvind Bhore says, "She took admission in 2007... She got admission through CET, where she gave some certificates of reservation... She had… pic.twitter.com/GP7wyhCGP0
— ANI (@ANI) July 15, 2024
फर्जी एड्रेस पर डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट
पूजा खेडकर ने पिंपरी, पुणे के वाईसीएम हॉस्पिटल से एक डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट हासिल किया था। इस सर्टिफिकेट के लिए उन्होंने अपने एड्रेस प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड अटैच किया था। सर्टिफिकेट पर जो एड्रेस दिया गया है, वह थर्मोवेरीटा इंजीनियरिंग कंपनी का एड्रेस है, जो कि फर्जी एड्रेस है।
इसे भी पढ़ें: UPSC Exam की कब हुई थी शुरुआत, जानें कहां से मिलती है देश की इस नंबर वन परीक्षा की जानकारी
ट्रेनी आईएएस पूजा के पिता दिलीप खेडकर के खिलाफ मामले
ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के परिवार, विशेष रूप से उनके पिता दिलीप खेडकर के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं। दिलीप खेडकर एक सेवानिवृत्त राज्य सरकार के अधिकारी हैं। हाल ही में उन्होंने अहमदनगर से संसद के लिए भी दौड़ लगाई थी। दिलीप खेडकर के खिलाफ कथित बेहिसाब संपत्ति को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में शिकायती आवेदन दिया गया था। खेडकर परिवार की पुणे और अहमदनगर दोनों जगह संपत्ति होने की बात कही गई है। दिलीप खेडकर पहले अहमदनगर में भी तैनात थे, जहां उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई थीं। एसीबी के एक सूत्र ने बताया कि खेडकर प्रमाणपत्र विवाद के दौरान परिवार की कथित बेहिसाब संपत्ति सुर्खियों में आई थी।
#WATCH | Washim, Maharashtra | "I had called the women police officials to my residence yesterday. They did not come here on their own...A committee has been set up (to verify), let its report come out," says trainee IAS Puja Khedkar. pic.twitter.com/ACCAlY86u4
— ANI (@ANI) July 16, 2024
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों