Kartik Purnima 2023: कार्तिक पूर्णिमा के दिन इस तुलसी के पौधे की पूजा करने से खुल सकती है किस्मत

तुलसी की भले ही कई प्रकार क्यों न हों, लेकिन पूजन के समय कुछ विशेष प्रकार के पौधे की ही पूजा की जाती है। मुख्य रूप से कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी पूजन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। 

 

tulsi plant puja vidhi in kartik purnima

कार्तिक पूर्णिमा हिंदू कैलेंडर के अनुसार एक अत्यधिक शुभ दिन माना जाता है। यह पर्व मुख्य रूप से उन भक्तों के लिए बहुत महत्व रखता है जो ईश्वर के साथ अपनी भक्ति को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं।

इस दिन भक्त अपने भगवान को प्रसन्न करने के लिए कई ज्योतिष उपाय आजमाते हैं। इस दिन विशेष रूप से विष्णु जी की पूजा की जाती है और उन्हें प्रसन्न करने के उपाय आजमाए जाते हैं। इस दिन किये जाने वाले विशेष उपायों में से तुलसी का पूजन करने को विशेष माना जाता है।

इस दिन तुलसी का पूजन पूरे विधि-विधान के साथ किया जाता है और विष्णु जी के भोग में भी तुलसी दल चढ़ाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन जो तुलसी का पूजन करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और उन्हें विष्णु जी की कृपा भी प्राप्त होती है।

वैसे तो तुलसी कई प्रकार की होती हैं, लेकिन पूजा में कुछ विशेष प्रकार की तुलसी को ही शामिल किया जाता है। जब बात कार्तिक पूर्णिमा की होती है तो आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें कि इस दिन कौन सी तुलसी की पूजा करना आपके लिए फलदायी हो सकता है।

ज्योतिष के अनुसार तुलसी के पौधे का महत्व

tulsi plant remedies in kartik purnima

हिंदू संस्कृति में सबसे पवित्र पौधों में एक एक तुलसी को माना जाता है। इस पौधे को घर में लगाना बहुत शुभ होता है और इसके पूजन से समृद्धि बनी रहती है। ऐसी मान्यता है कि यदि आप अपने घर में यह पौधा सही स्थान पर लगाती हैं और नियमित रूप से इसकी पूजा करती हैं तो यह सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को अवशोषित करने में मदद करता है।

मान्यता है कि तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है और इसी वजह से इसे विष्णु प्रिया भी माना जाता है। ज्योतिष में मान्यता है कि जिस घर में तुलसी की पूजा होती है उसमें सदैव माता लक्ष्मी निवास करती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Kartik Purnima Rashi Upay 2023: कार्तिक पूर्णिमा के दिन राशि अनुसार करें ये उपाय, बनी रहेगी खुशहाली

कार्तिक पूर्णिमा के दिन क्यों की जाती है तुलसी की पूजा

कार्तिक के पूरे महीने को भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है और यदि आप इस पूरे महीने में तुलसी की पूजा करती हैं तो विशेष फलों की प्राप्ति होती है। यही नहीं कार्तिक महीने में नियमित रूप से तुलसी को जल अर्पित करने से कई दोषों से मुक्ति मिलती है।

मुख्य रूप से यदि आप कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी का पूजन करती हैं और इस दिन तुलसी के सामने दीपक जलाती हैं तो पूरे कार्तिक महीने में नियमित दीपक जलाने के बराबर फल मिलता है। इसी वजह से ज्योतिष में कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी की विधि-विधान से पूजा करने और तुलसी में जल चढ़ाने की सलाह दी जाती है।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन कौन सी तुलसी के पौधे की पूजा करें

which tulsi plant should be worshipped

वैसे तो तुलसी के कई प्रकार होते हैं लेकिन उनमें से दो तरह की तुलसी को पूजन के लिए शुभ माना जाता है। रामा और श्यामा दोनों ही तरह की तुलसी का ज्योतिष में अपना महत्व है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन आप इनमें से किसी भी तुलसी की पूजा कर सकती हैं।

रामा तुलसी की पत्तियां हरी होती हैं और श्यामा की बैंगनी रंग की होती हैं। पूजन में आप किसी भी तुलसी का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन यदि आप घर में तुलसी का पौधा लगा रही हैं तो ध्यान में रखें कि इनमें से कोई एक तुलसी के पौधे को ही घर में रखें। इससे आपके घर में समृद्धि बनी रहती है।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन किस तरह की तुलसी का पूजन नहीं करना चाहिए

यदि आप कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी पूजन कर रही हैं तो ध्यान में रखें कि आपको कभी भी ऐसे पौधे का पूजन नहीं करना चाहिए जिसकी पत्तियां सूखी हुई हों। हमेशा हरी-भरी तुलसी का ही पूजन करने की सलाह दी जाती है।

हमेशा कोशिश करें कि अपने घर के आँगन में लगी तुलसी का ही पूजन करें। कभी भी ऐसी तुलसी की पूजा न करें जो उचित स्थान पर न लगी हो।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन रामा और श्यामा तुलसी के अलावा अन्य किसी प्रकार की तुलसी की पूजा न करें।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन कैसे करें तुलसी पूजन

how to perform tulsi puja on kartik purnima

  • कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी पूजन के लिए सबसे पहले तुलसी के गमले को अच्छी तरह से साफ़ करें और गमले में गेरू या हल्दी का लेप लगाएं।
  • तुलसी को श्रृंगार की सामग्री जैसे चुनरी, चूड़ी, बिंदी आदि चढ़ाएं।
  • तुलसी की पूजा करें और आरती करें। तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं और पूजन के साथ 7 बार परिक्रमा करें।
  • पूजन समाप्त होने पर तुलसी जी को भोग अर्पित करें और भोग में हलवा और पूरी चढ़ाएं।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी पूजन में रखें यहां बताई विशेष बातों का ध्यान और घर में हमेशा बनाए रखें समृद्धि। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP