बच्चे पूरे साल समर वेकेशन का इंतजार करते हैं। समर वेकेशन का टाइम ऐसा होता है जब वह अपनी मर्जी से सोकर उठते हैं और पढ़ाई करते हैं। समर वेकेशन में न स्कूल जाने की टेंशन होती है और न ही होमवर्क करने की। साथ ही बहुत सारा फुर्सत का समय मिलता है, जिसमें हर बच्चे की चाहत होती है कि उसका वेकेशन खास और यादगार बन जाए। ऐसे में कई पैरेंट्स बच्चों को ट्रिप या हॉलीडे पर लेकर जाते हैं। लेकिन, कई बार ऑफिस के बिजी शेड्यूल और बजट की दिक्कतों की वजह से बच्चों को ट्रिप पर लेकर जाना मुश्किल हो जाता है। जिसकी वजह से बच्चों का मूड ऑफ हो जाता है और वह पूरे दिन बोर होने की शिकायत करते हैं।
अगर आप भी इस वेकेशन बच्चों को किसी ट्रिप या हॉलीडे पर नहीं लेकर जा पाई हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ट्रिप नहीं होने का मतलब यह कतई नहीं है कि बच्चों की छुट्टियां बोरिंग या बेकार हो जाएंगी। जी हां, आप घर पर रहकर भी बच्चों की छुट्टियों को मजेदार और यादगार बना सकती हैं। बस इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे। आइए, यहां जानते हैं कि किन टिप्स की मदद से बच्चों की छुट्टियों को मजेदार और यादगार बनाया जा सकता है।
इन तरीकों से बनाएं बच्चों की समर वेकेशन यादगार
'वेकेशन डे' थीम प्लान करें
अगर आप इस साल ट्रिप पर नहीं जा पाए हैं तो घर पर ही वेकेशन जैसा मजा ले सकते हैं। इसके लिए आप हफ्ते का एक दिन किसी शहर या देश की थीम पर रखें, जैसे गोवा डे, हिमाचल डे या जापान डे। फिर उस शहर या देश की पॉपुलर डिश घर पर तैयार करें। चाहे तो कुकिंग में बच्चों को भी शामिल कर सकती हैं। वहां का पॉपुलर म्यूजिक चलाएं और थोड़ा-बहुत घर भी सजाएं।
साथ ही बच्चों को उस शहर और देश की जगह, कल्चर और अन्य चीजों के बारे में बताएं। इससे बच्चे सीखेंगे भी और मस्ती भी कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: डियर मम्मी! बच्चों का हॉलीडे होमवर्क कराने में आ रही है परेशानी, AI की ऐसे लें मदद...टीचर भी हो जाएगी खुश
थीम डे प्लान करें
समर वेकेशन का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि बच्चे सिर्फ खेले और मस्ती करें। उन्हें खेल-खेल में नया सिखाना भी पैरेंट्स की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में आप बच्चों के लिए थीम डे प्लान कर सकती हैं। थीम बेस्ड डे में आप एक दिन साइंस डे, एक दिन आर्ट एंड क्रॉफ्ट दे, तो एक दिन मूवी डे प्लान कर सकती हैं। सांइस डे पर बच्चों के साथ छोटे-छोटे घरेलू एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। तो आर्ट एंड क्रॉफ्ट डे पर बच्चों के साथ पेंटिंग्स और क्रॉफ्ट बनवा सकती हैं।
मिनी कैंपिंग करें
आप घर की छत या बालकनी पर भी बच्चों को कैंपिंग का मजा दे सकती हैं। इसके लिए छत या बालकनी में टेंट लगा सकती हैं। अगर टेंट लगाना पॉसिबल नहीं है तो चादरों और दुपट्टों से भी कैंप बना सकती हैं। इस कैंप में ले जाकर बच्चों को खाना खिलाएं, कहानियां सुनाएं और तारों को निहारें। यह तरीका घर पर रहकर ही कैंपिंग का अनुभव दिला सकता है।
इसे भी पढ़ें: School Summer Vacation 2025 में बच्चों को बिस्तर और स्क्रीन से रखना चाहती हैं दूर? तो ये 5 एक्टिविटीज आएंगी काम
मिनी 'शेफ डे' प्लान करें
गर्मी की छुट्टियों को यादगार बनाना आसान काम नहीं है और बच्चों को सिर्फ होमवर्क में नहीं लगाया जा सकता है। ऐसे में आपको हर दिन कुछ नया प्लान करना पड़ सकता है। आप चाहें तो किसी दिन घर पर मिनी शेफ डे प्लान कर सकती हैं। इसमें बच्चों को छोटी-छोटी डिशेज बनाना सिखाएं, जैसे सैंडविच, फ्रूट सालाद या अन्य रेसिपीज जिसमें ज्यादा कटिंग और गैस का काम न रहे। मिनी शेफ डे को रियल लुक देने के लिए बच्चों को एप्रेन, कैप पहनाना और उनसे मेन्यू बनवाना भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों