15-16 साल का हो जाए बेटा जो जरूर सिखाएं ये बातें, आगे चलकर नहीं होगी परेशानी

15-16 साल का जब बेटा हो जाता है तो हर माता-पिता को टेंशन होने लगती है कि वह अपने करियर में क्या करेगा और कैसे उनका नाम रोशन करेगा। लेकिन, उससे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने बेटे को जीवन जीने और खुशहाल रहने का तरीका समझाएं, जिससे वह आगे चलकर किसी परेशानी में न आए। 
image

टीनएज वह उम्र होती है, जिसमें बच्चों का बचपन पीछे छूट रहा होता है और वह जवानी की दहलीज में कदम रख रहे होते हैं। इस उम्र में बच्चों का शरीर और सोच, दोनों बदलते हैं। यही वजह है कि टीनएज को जीवन का सबसे जरूरी पड़ाव माना गया है। इस समय बच्चों को सही गाइडेंस के साथ अच्छा-बुरा भी समझाना जरूरी होता है, जिससे आगे चलकर उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

अगर आपका भी बेटा 15-16 साल का हो गया है, तो अब समय आ गया है कि उसे कुछ बातें समझा दी जाएं। अक्सर देखा जाता है कि कई लड़के इस उम्र में भटक जाते हैं, गलत संगत में पड़ जाते हैं या छोटी-छोटी बातों पर एग्रेसिव हो जाते हैं। ऐसे में माता-पिता की जिम्मेदारी होती है कि वह सही समय पर अपने बेटे को अच्छे और बुरे में फर्क करना सिखाएं। आइए, यहां जानते हैं कि बेटे को टीनएज में आने के बाद कौन-सी बातें सिखाना जरूरी हो जाता है।

15-16 साल का बेटे को कौन-सी बातें बताएं और सिखाएं?

जब बेटा 15-16 साल का हो जाए तो उन्हें कुछ चीजें बताना और सिखाना जरूरी हो जाती है। क्योंकि, यह उम्र बहुत नाजुक होती है।

सम्मान करना सिखाएं

what is necessary to tell your son

सम्मान करना सिखाने के लिए ऐसे तो कोई उम्र नहीं होती है। लेकिन, टीनएज में बच्चों को जो सिखाया जाता है वह उनके साथ जीवनभर रहता है। जब बेटा 15-16 साल का हो जाए तो उसे माता-पिता या घर के सदस्यों की इज्जत करना ही न सिखाएं। बल्कि, उसे सभी का सम्मान करना सिखाएं।

इसे भी पढ़ें: 15-16 साल की बेटी हो जाए तो जरूर सिखाएं ये बातें, नहीं होगी परेशान और रहेगी खुशहाल

बेटे को समझाएं कि वह चाहे किसी के विचार से सहमत रहे या नहीं, लेकिन सम्मान करना भूलना नहीं है। वहीं, सबसे जरूरी की बेटे को महिलाओं का सम्मान करना सिखाएं।

ऑनलाइन सेफ्टी

आजकल के बच्चों को स्मार्ट फोन या इंटरनेट से दूर नहीं रखा जा सकता है। ऐसे में उन्हें सोशल मीडिया और इंटरनेट से इंट्रोड्यूस कराएं और इसके खतरों के बारे में भी बताएं। बेटे को समझाएं कि सोशल मीडिया या इंटरनेट पर मिलने वाली जानकारी का कैसे इस्तेमाल करना है और कितनी डिटेल्स ऑनलाइन शेयर करनी है। बेटे को साइबरबुलिंग और ऑनलाइन शोषण के बारे में भी जरूर बताएं।

हेल्दी रिलेशन्स

15-16 साल की उम्र में आने के बाद बच्चों में मेंटल और फिजिकल कई बदलाव आते हैं। ऐसे में वह अपोजिट जेंडर की तरफ भी अट्रैक्ट होते हैं। ऐसे में उन्हें समझाएं कि किस तरह से हेल्दी रिश्ते बनाने हैं और उसमें कितनी लिमिट रखनी है।

बेटे के दोस्त बनें

कई बार पैरेंट्स घर में डर का माहौल बना देते हैं, जिसकी वजह से बच्चे अपने मन की फीलिंग्स के बारे में नहीं बताते हैं। इसलिए बेटे में डर नहीं बनाएं, बल्कि उसे दोस्त बनाएं जिससे वह खुलकर बात कर सके।

इमोशन्स शेयर करना सिखाएं

how to make your son emotional intelligent

हमारे समाज में यह एक पुराना ट्रेंड देखने को मिलता है कि मर्द को दर्द नहीं होता। जिसकी वजह से लड़के अपने इमोशन्स शेयर नहीं करते हैं। ऐसे में बेटे को फीलिंग्स शेयर करना, सुनना और उन पर बात करना जरूर सिखाएं।

इसे भी पढ़ें: 15-16 साल के बच्चों को संभालना नहीं है आसान, इन 5 तरीकों से हैंडल करें टीनएजर्स की मनमानी

फाइनेंशियल एजुकेशन

15-16 का बेटा हो जाए तो उसे फाइनेंशियल एजुकेशन जरूर दें। उसे समझाएं कि पैसा कैसे कमाया जाता है और कैसे बचाया जाता है। बेटे को पॉकेट मनी दें, तो उसे बताएं कि अपने खर्चों का बजट बनाए और फिर खर्च करे। इतना ही नहीं, उसे सेविंग्स करना भी सिखाएं। बेटे को पैसा मैनेज करने की आदत सही रास्ते पर लेकर जाएगी और जीवनभर परेशानी से भी दूर रखने में मदद कर सकती है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP