प्रोफेशनल कैमरा भी हो जाएगा फेल, दिवाली पर इन हैक्स से खींचे फोटोग्राफर जैसी फोटो

दिवाली के त्योहार पर फोटो लेते समय फोटो फ्रेम को सेट करना न भूलें। इससे आपका आधा काम उसी वक्त आसान हो जाता है।

the shutter speed for Diwali,

Diwali Photography Hacks 2023: दिवाली में रात को लाइट के बीच में अच्छी तस्वीर लेना आसान होता है लेकिन वहीं, लाइट्स तेज होने की वजह से कुछ तस्वीरें ओवर एक्सपोजर वाली आती है। असल में दिवाली के दिन हम नए-नए कपड़े पहनते हैं और मस्ती का माहौल होता है। इसलिए इन आसान तरीकों का इस्तेमाल कर के आप अपनी दिवाली को यादगार बना सकते है, इसके लिए आपको फोटोग्राफी के कुछ टूल और टेक्निक को समझना होगा।

दिवाली की तस्वीरें क्लिक करते समय इन फोटोग्राफी हैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:

which photography hacks does a pro use while clicking diwali pictures

1. लाइट्स का सही से इस्तेमाल करना:

दिवाली रोशनी का त्योहार है, इसलिए मोबाइल से फोटोग्राफरी करते वक्त आप रोशनी का इस्तेमाल करने में माहिर हो सकते हैं। रोशनी को एक बैकड्रॉप के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं या इसे फ्रेम में शामिल कर सकते हैं। यह सुनिश्चित करें कि रोशनी का इस्तेमाल करके बेहतरीन और मन मुताबिक तस्वीर ले सकते हैं। इसके लिए आप अपने मोबाइल कैमरे में लाइट की सेटिंग को मेंटेन कर सकते हैं। कितनी लाइट बेहतर होगी ये मैनेज किया जा सकता है।

2. कम ISO का इस्तेमाल करें:

मोबाइल कैमरा या डिजिटल कैमरे में कम ISO सेटिंग आपको बेहतर और शार्प फोटो लेने में मदद करती है। यह विशेष रूप से रात की तस्वीरों के लिए महत्वपूर्ण है, जब लाइट कम या ज्यादा होती है।

इसे भी पढ़ें: Diwali Decoration Ideas: दिवाली पर फोटो फ्रेम के ये स्टाइल आपके घर को देंगे क्लासी लुक, मेहमान भी करेंगे तारीफ

3. शटर स्पीड का इस्तेमाल करें:

शटर स्पीड से चलती वस्तुओं को फ्रीज करने और स्पीड की भावना पैदा करने में मदद करती है। यह आतिशबाजी और गतिशील जगह को दिवाली की तस्वीर लेते समय मदद करता है।

photography hacks does a pro use while clicking diwali pictures

4. ट्राइपॉड का इस्तेमाल करें:

ट्राइपॉड आपको कैमरे को स्थिर रखने और धुंधली तस्वीरों से बचने में मदद करता है। यह खास तौर पर रात की तस्वीरों के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है, जब लाइट कम या ज्यादा होती है और शटर स्पीड धीमी होती है।

5. RAW format में शूट करें:

RAW Format आपको अपनी तस्वीरों पर ज्यादा कंट्रोल करता है, खासकर जब बात पोस्ट-प्रोसेसिंग की आती है। यह इसलिए है क्योंकि RAW फोटो में सभी कैप्चर की गई जानकारी होती है, जबकि JPEG फोटो में केवल कुछ चयनित जानकारी होती है।

इसे भी पढ़ें: Diwali 2023: भारत के इन हिस्सों में अलग तरीकों से मनाया जाता है दिवाली का त्यौहार

6. HDR मोड का इस्तेमाल करें

HDR या High Dynamic Range मोड, फोन का ऐसा फॉर्मेट होता है जो किसी ऑब्जेक्ट को फोकस करके कैप्चर करता है। यह लगभग हर स्मार्टफोन में पहले से ही मौजूद होता है। यह अंधेरे और रोशनी वाली जगहों में एक्सपोजर बैलेंस सेट करता है।

7. पोस्ट-प्रोसेसिंग का इस्तेमाल करें:

पोस्ट-प्रोसेसिंग जैसे कि Adobe Photoshop या Lightroom का इस्तेमाल करके अपनी तस्वीरों को एडिट कर सकते हैं। यह आपको अपनी तस्वीरों में चमक, कंट्रास्ट, रंग और दूसरे एलिमेंट को सेट करने में मदद करता है।

दिवाली के त्योहार पर फोटो लेते समय फोटो फ्रेम को सेट करना न भूलें। इससे आपका आधा काम उसी वक्त आसान हो जाता है। फोटो के शॉट यानी मिड लेवल, क्लोज शॉट और लॉन्ग शॉट के हिसाब से फ्रेम सेट करके फोटो ले सकते हैं। आपकी फोटो किसी प्रोफेशनल की फोटो जैसी लग सकती है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP