हनीमून पर भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, बर्बाद हो सकता है नया रिश्ता!

सोशल मीडिया पर टाइम स्पेंड करने से लेकर पुरानी बातें डिस्कस करने तक, हनीमून पर कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए। क्योंकि, कई छोटी-छोटी गलतियां आपके पार्टनर को चुभ सकती हैं और नए रिश्ते में दरार पैदा कर सकती हैं।
honeymoon mistakes to avoid

Which mistakes to avoid on honeymoon:हनीमून पर जाने से पहले कपल्स प्लानिंग पर बहुत ध्यान देते हैं, जैसे- कहां जाना है, क्या पहनना है, कौन-से होटल में रुकना है। लेकिन, कैसे एक-दूसरे का ख्याल रखना है और कैसा बर्ताव करना है इस बारे में भूल जाते हैं। इसका नतीजा यह होता है कि छोटी-छोटी बातें पार्टनर को चुभ जाती हैं और कई बार तो झगड़े की नौबत भी आ जाती है।

आजकल शादी के बाद हनीमून पर जाना एक ट्रेंड बन गया है। जहां एक तरफ शादी की भागदौड़ और रिश्तेदारों से दूर हनीमून पर कपल को क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए मिलता है। वहीं, दूसरी तरफ हनीमून पर कुछ बातों का ध्यान न रखा जाए तो आपका खूबसूरत एक्सपीरियंस खराब हो सकता है और रिश्ते में भी दूरियां आ सकती हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि हनीमून पर किन गलतियों को करने से बचना चाहिए। क्योंकि, इस दौरान होने वाली छोटी भूल भी लंबे समय तक दिल और दिमाग पर छाई रहती है। हनीमून पर किन गलतियों को करने से बचना चाहिए यह हमें रिलेशनशिप एक्सपर्ट अशमीन मुंजाल ने बताया है।

हनीमून पर कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?

पसंद का ख्याल रखें

what to do on honeymoon

हनीमून की प्लानिंग लोग शादी से पहले करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में एक शख्स की पसंद नहीं, बल्कि दोनों की पसंद और सहमति का ध्यान रखना चाहिए। अगर पार्टनर को पहाड़ पसंद हैं और आप समुद्र किनारे जाना चाहती हैं, तो मिलकर एक कॉमन जगह चुन सकते हैं। अगर डेस्टिनेशन आपकी पसंद का है तो स्टे और घूमने-फिरने की जगह पार्टनर की पसंद की रखनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: क्या आपके और पति के नेचर में है सूरज-चांद जैसा डिफरेंस? तो इन टिप्स की मदद से रिश्ता बना सकती हैं मजबूत

शादी की चीजें डिस्कस न करें

शादी-ब्याह के घर में कई ऐसी चीजें हो जाती हैं जो आपको या आपके पार्टनर को पसंद न आएं। इन चीजों पर हनीमून पर बिल्कुल भी बात नहीं करनी चाहिए। क्योंकि, जो हो गया उसे बदला नहीं जा सकता है। और पुरानी बातों को लेकर और बहस में पड़कर आने वाले हैप्पी मोमेंट्स खराब नहीं करने चाहिए।

सोशल मीडिया का इस्तेमाल

घर से बाहर कदम रखा नहीं कि सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में हनीमून पर जाने से पहले अपने पार्टनर से सोशल मीडिया इस्तेमाल पर जरूर बात कर लें कि क्या पोस्ट करना है और क्या नहीं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर नहीं, बल्कि अपने पार्टनर के साथ समय बिताएं। क्योंकि, ऐसा समय दोबारा मिलना बहुत मुश्किल होता है।

सेफ्टी को नजरअंदाज करना

हनीमून पर जाने से पहले बुकिंग्स से लेकर सेफ्टी की पूरी जानकारी लेनी चाहिए। कई बार छोटी-छोटी भूल आपकी पूरी जिंदगी पर भारी पड़ जाती है। इसलिए, किसी भी अंजान जगह पर जाने से पहले सतर्क रहें और देर रात ट्रैवल करने से बचें।

अतीत के बारे में बात

newly wed couple relation tips

एक्स या पिछले रिलेशनशिप के बारे में हनीमून पर बात करना आपकी शादी में दरार डाल सकता है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि पार्टनर को सब पहले से पता रहे तो इसपर शादी से पहले ही बात कर लें। क्योंकि, हनीमून पर ये बातें करना आपकी मीठी यादों में खटास घोलने के बराबर है।

इसे भी पढ़ें: क्या है अल्फा और बीटा मेल? पार्टनर चुनते समय रखें ऐसे करें पहचान...आगे चलकर नहीं होगा पछतावा

परिवार और दोस्तों को फोन करना

हनीमून पर जाने के बाद फैमिली को बिल्कुल भूल जाना भी गलत है। लेकिन, फैमिली और फ्रेंड्स से बात करने की एक लिमिट तय कर लें। क्योंकि, बार-बार फैमिली या फ्रेंड्स का फोन आना भी दो लोगों का नया-नया बना रिश्ता खराब कर सकता है। इन सबके अलावा पार्टनर को थोड़ा स्पेस देना चाहिए और उसकी गलतियों को नजरअंदाज करना चाहिए। क्योंकि, कई बार नजरअंदाज करना और छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा न करने से आपका रिश्ता मजबूत बनता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP