how many days can cockroach live without head: किचन से लेकर बाथरूम, तो कभी घर के कोनों और दीवारों पर अक्सर ही कीड़े हमें रेंगते दिखाई दे जाते हैं। कई कीड़ों को हम नजरअंदाज कर देते हैं, तो कुछ को देखकर चीख निकल ही जाती है। इन्हीं में से एक है कॉकरोच। जी हां, कॉकरोच जिसे कुछ लोग तिलचट्टा भी कहते हैं। यही वह कीड़ा है जो सिर कटने के बाद भी जिंदा रहता है। यह पहली बार सुनकर आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन इस बात को कई रिसर्च में साबित किया जा चुका है।
छोटा-सा दिखने वाला यह कॉकरोच आसानी से मरता नहीं है। यहां तक कि इसका सिर कट जाए तब भी यह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है। कई वैज्ञानिकों ने ऐसा माना है कि कॉकरोच हाल-फिलहाल ही में नहीं आए हैं। बल्कि, यह डायनासोर के समय या शायद उससे भी पहले से धरती पर हैं। ऐसा माना जाता है कि कॉकरोच एक ऐसा जीव है जो गर्मी से लेकर ठंड और बरसात जैसे किसी भी मौसम में जिंदा रहता है।
इसे भी पढ़ें: घर में कॉकरोच की फौज ने मचा रखा है आतंक, कॉर्नस्टार्च का यह हैक दिला सकता है राहत
यह विडियो भी देखें
बीबीसी डिस्कवर वाइल्डलाइफ वेबसाइट के मुताबिक, बिना सिर के कॉकरोच का सिर कई घंटों से लेकर कई दिनों तक जिंदा रह सकता है। वहीं, यह भी बताया गया है कि शरीर के बिना कॉकरोच का सिर भी कई घंटों तक हिलता-डुलता नजर आ सकता है। हालांकि, डिस्कवर वाइल्डलाइफ ने ऐसा एक्सपेरिमेंट खुद टाई नहीं करने की हिदायत भी दी है।
कॉकरोच को घर से भगाने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपके घर में कॉकरोच हो गए हैं तो लेमनग्रास, बोरिक एसिड और विनेगर के घोल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरा, पानी और स्प्रे बोतल भी लेनी होगी।
वहीं, अब सभी चीजों को इकठ्ठा कर लें और कटोरे में डालकर रात भर के लिए छोड़ दें। अगले दिन पानी को छान लें और स्प्रे बोतल में भरकर रख दें। अब बोरिक एसिड, लेमनग्रास और विनेगर से बने घोल को घर की किचन से लेकर बाथरूम और अलग-अलग कोनों में छिड़कें, जहां सबसे ज्यादा कॉकरोच नजर आते हैं।
इसे भी पढ़ें: कॉकरोचों ने घर में मचा रखा है आतंक? मात्र 10 रुपये के खर्च में बनने वाली इस पावरफुल सॉल्यूशन से दिखाएं बाहर का रास्ता
रात के समय कॉकरोच सबसे ज्यादा घूमने निकलते हैं। ऐसे में रात को सोने से पहले इस घोल का छिड़काव करने से कॉकरोचों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।