herzindagi
get rid of cockroaches

घर में कॉकरोच की फौज ने मचा रखा है आतंक, कॉर्नस्टार्च का यह हैक दिला सकता है राहत

क्या आप जानती हैं कॉर्नस्टार्च का किस तरह से इस्तेमाल करके कॉकरोचों से छुटकारा पाया जा सकता है? अगर नहीं, तो आइए यहां डिटेल से इस हैक के बारे में जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-12-09, 07:29 IST

घर की सफाई कोई खेल नहीं होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि जितना मर्जी झाड़ू-पोछा कर लिया जाए, कुछ ना कुछ छूट ही जाता है, जिसकी वजह से पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है। इन्हीं में से एक कॉकरोच भी हैं। घंटों सफाई के बाद भी कॉकरोच किसी ना किसी कोने से निकल ही आते हैं। एक कॉकरोच को देखकर ही मन में घबराहट होने लगती है, वहीं अगर इनकी पूरी फौज आ जाए तो क्या ही होगा।

कॉकरोच अपने साथ घर में कई बीमारियां लेकर आते हैं। कॉकरोच की वजह से फूड पॉइजनिंग और कई तरह की एलर्जी हो सकती है। ऐसे में कॉकरोचों को घर से दूर रखना ज्यादा जरूरी हो जाता है। अगर आपके भी घर में कॉकरोचों की फौज ने आतंक मचा रखा है और ये सिर दर्द बन गए हैं, तो यहां कॉर्नस्टार्च वाला एक ऐसा हैक बताया जा रहा है जो आपकी मदद कर सकता है।

कॉकरोच से किस तरह राहत दिला सकता है कॉर्नस्टार्च 

how to get rid of cockroaches

कॉकरोचों की समस्या से निपटने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 3 चम्मच कॉर्नस्टार्च डालें। कॉर्नस्टार्च के बाद 3 चम्मच व्हाइट पाउडर शुगर यानी चीनी डालें और दोनों को अच्छे से मिक्स कर दें। कॉर्नस्टार्च और चीनी को मिक्स करने के बाद अब एक चम्मच बेकिंग सोडा भी डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।

इसे भी पढ़ें: सर्द रात में भी कान पर भिनभिनाते रहते हैं मच्छर? तो लाल मिर्च वाली यह ट्रिक आ सकती है काम

मिक्सचर तैयार करने के बाद एक बड़े साइज की गाजर लें और उसके स्लाइस कर लें। गाजर के स्लाइस कम से कम एक से दो सेंटीमीटर चौड़े रखें। गाजर के कम से कम 8 से 10 स्लाइस करें और बाद में चम्मच की मदद से उन पर पर कॉर्नस्टार्च, चीनी और बेकिंग सोडा का तैयार मिक्सचर रख दें। अब इन गाजर के टुकड़ों को घर के उन कोनों में रखें, जहां कॉकरोचों की ज्यादा फौज देखने को मिलती है। इस हैक की मदद से कॉकरोचों की समस्या से राहत मिल सकती है।

यह विडियो भी देखें

दरअसल, चीनी की खुशबू से कॉकरोच आकर्षित हो सकते हैं और आकर कॉर्नस्टार्च खा सकते हैं। कॉकरोच के पेट में कॉर्नस्टार्च जाने के बाद फूलने लगेगा, जिससे वह मर सकते हैं। लेकिन, ध्यान रहे कि इस हैक को इस्तेमाल करने के बाद घर के बाथरूम और किचन आदि जगहों पर पानी खुले में नहीं रखें। ऐसा इसलिए, क्योंकि कॉर्नस्टार्च के बाद कॉकरोचों को पानी की तलब लग सकती है। पानी पीने के बाद कॉर्नस्टार्च का असर कम हो सकता है।

कॉकरोचों के लिए ऐसे भी किया जा सकता है कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल 

how to use corn starch to get rid of cockroaches

  • सूखा कॉर्नस्टार्च: कॉकरोचों की समस्या से निपटने के लिए कॉर्नस्टार्च का पाउडर लें और उन जगहों पर फैलाएं जहां इनकी सबसे ज्यादा फौज देखने को मिलती है। जैसे किचन सिंक के नीचे, अलमारी के कोने, बाथरूम आदि में। 


इसे भी पढ़ें: पोछा मारने के बाद भी घर में घूमते रहते हैं कॉकरोच? बाल्टी में मिलाएं बस एक चीज

  • कॉर्नस्टार्च पेस्ट: कॉकरोचों से निजात पाने में कॉर्नस्टार्च की पेस्ट भी मदद कर सकती है। इसके लिए एक कटोरी में दो से तीन चम्मच कॉर्नस्टार्च डालें और उसमें इतनी मात्रा में पानी डालें, जिससे पेस्ट तैयार हो सके। पानी और कॉर्नस्टार्च को मिक्स करके पेस्ट बना लें और इसे अब कॉकरोचों के ठिकानों पर रखें। 

  • कॉर्नस्टार्च की गोलियां: कॉर्नस्टार्च की गोलियों की मदद से भी कॉकरोचों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में कॉर्नस्टार्च डाल लें और फिर उसमें थोड़ा पानी मिलाएं। अब हाथों से कॉर्नस्टार्च की छोटी-छोटी गोलियां बना लें और फिर उन्हें वॉश बेसिन, बाथरूम की खिड़की, किचन सिंक के नीचे और अलमारी के पीछे रख दें।

कॉर्नस्टार्च की मदद से किस तरह से कॉकरोचों से छुटकारा पाया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।