गर्मी की छुट्टियों के बाद आपके शहर में कब बजेगी स्कूल की घंटी? यहां जानें सही डेट्स

School Reopening Date 2025: अपने शहर के स्कूल खुलने की सटीक तारीख जानने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकती हैं। यूपी, एमपी, दिल्ली-एनसीआर, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार सहित अन्य राज्यों में कब से बच्चों के स्कूल खुल रहे हैं।
image

School Reopening Date 2025:लंबी और मस्ती भरी गर्मी की छुट्टियां खत्म होने वाली हैं। बच्चों के मन में जहां स्कूल खुलने की एक्साइटमेंट है, वहीं अभिभावक भी स्कूल रीओपनिंग डेट्स जानने को लेकर काफी उत्सुक हैं, ताकि वे बच्चों की किताबों, कॉपियों और अन्य स्कूल संबंधी तैयारियों को पूरा कर सकें। हर साल की तरह, इस बार भी अलग-अलग राज्यों और शहरों में स्कूलों के खुलने की तारीखें थोड़ी अलग हो सकती हैं।

जून का महीना शुरू हो गया है और इसके साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में स्कूलों को दोबारा खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यदि आप भी अपने शहर में स्कूल खुलने की सही तारीख को लेकर असमंजस में हैं और जानना चाहते हैं कि गर्मी की छुट्टियों के बाद आपके बच्चे को कब से फिर स्कूल जाना होगा, तो यह लेख आपके लिए ही है। यहां हम आपको विभिन्न शहरों और राज्यों में स्कूल खुलने की संभावित और सही तारीखों के बारे में जानकारी देंगे, ताकि आप समय रहते सभी तैयारियां कर सकें और बच्चों को नए शैक्षणिक सत्र के लिए तैयार कर सकें। तो आइए समर वैकेशन के बाद, स्कूल खुलने की डेट्स के बारे में जान लेते हैं।

हीटवेव के कारण प्रभावित हुए स्कूल

summer vacation school reopen date

बिहार, उत्तर प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों में इस साल अत्यधिक गर्मी के कारण स्कूलों को जल्दी बंद करना पड़ा था। उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में अप्रैल से ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, इस साल मानसून 27 मई 2025 को केरल पहुंच गया, जो पिछले वर्षों की तुलना में काफी जल्दी है। इसकी वजह से दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों में स्कूल खुलने का शेड्यूल प्रभावित हो सकता है। हालांकि, यूपी, एमपी, दिल्ली-एनसीआर, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार सहित कई राज्यों में अब तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई है।

किस राज्य में कब खुलेंगे स्कूल? (School Reopening Dates)

यहां विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्कूलों के फिर से खुलने की संभावित तारीखों की जानकारी दी गई है। यह जानकारी नवीनतम उपलब्ध रिपोर्टों और सामान्य रुझानों पर आधारित है-

दिल्ली में स्कूल कब खुलेंगे: देश की राजधानी दिल्ली में स्कूल 1 जुलाई, 2025 से खुलेंगे। यहां गर्मी की छुट्टियों के लिए 11 मई से 30 जून तक की तारीखें निर्धारित की गई थीं।

उत्तर प्रदेश में स्कूल कब खुलेंगे: यूपी में गर्मी की छुट्टियां 20 मई को शुरू हुईं और 15 जून को खत्म होनी हैं। हालांकि, अधिकांश जिलों में स्कूल 30 जून तक बंद हैं।

राजस्थान में स्कूल कब खुलेंगे: राजस्थान शिक्षा विभाग के सर्कुलर के अनुसार, राज्य के स्कूलों में 1 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी। इस हिसाब से स्कूल 16 जून 2025 से खुलेंगे।

मध्य प्रदेश में स्कूल कब खुलेंगे: मध्य प्रदेश के स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टियां 1 मई से 15 जून 2025 तक के लिए घोषित हैं। यानी यहां के स्कूल भी 16 जून से खुल सकते हैं।

तमिलनाडु के स्कूल कब खुलेंगे: तमिलनाडु में गर्मी की छुट्टियां लगभग खत्म होने वाली हैं। यहां के स्कूलों में 30 अप्रैल से 1 जून तक समर वेकेशन की घोषणा की गई थी। अधिकांश स्कूल 2 जून से खुल रहे हैं। हालांकि, मौसम की स्थिति के आधार पर तारीख में बदलाव संभव है।

creative activities for kids

इसे भी पढ़ें-क्या समर वेकेशन में आपके बच्चे की भी हंसी गायब हो गई है? कहीं वह एंग्जायटी का शिकार तो नहीं...ऐसे करें हैंडल

बिहार के स्कूल कब खुलेंगे: बिहार के शैक्षणिक संस्थान 23 जून को फिर से खुलने की संभावना है। यहां गर्मी की छुट्टियों की अवधि 2 जून से 21 जून तक निर्धारित है।

पंजाब के स्कूल कब खुलेंगे: पंजाब शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने 30 जून 2025 तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था। यदि मौसम अनुकूल रहा, तो स्कूल 1 जुलाई से खुल जाएंगे।

हरियाणा के स्कूल कब खुलेंगे: सभी राज्य द्वारा संचालित स्कूल 1 जुलाई को फिर से खुलेंगे। यहां गर्मी की छुट्टियां 1 महीने की अवधि यानी 1 जून से 30 जून तक निर्धारित हैं।

कर्नाटक के स्कूल कब खुलेंगे: कर्नाटक में गर्मी की छुट्टियां 10 अप्रैल से 28 मई के बीच निर्धारित थीं। हालांकि, बारिश की वजह से कई जिलों के स्कूल बंद हैं और स्थिति के अनुसार तारीखों में बदलाव हो सकता है।

केरल में स्कूल कब खुलेंगे: केरल में सभी स्कूल 1 जून को फिर से खुलेंगे। लेकिन मानसून और भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं।

छत्तीसगढ़ में स्कूल कब खुलेंगे: विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में छुट्टियों की अवधि 25 अप्रैल से 15 जून तक है। यहां स्कूल 16 जून से खुलेंगे।

महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में स्कूल कब खुलेंगे: महाराष्ट्र के स्कूल 15 जून से, गोवा के 9 जून से और गुजरात के 4 जून से खुलने की संभावना है।

पश्चिम बंगाल के स्कूल कब खुलेंगे: पश्चिम बंगाल के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 30 अप्रैल से शुरू हो गई थीं। यहां स्कूल 2 जून से खुलने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें-गर्मी की छुट्टियों में बच्चे की शैतानियों को कम कर सकती हैं आपकी ये आदतें, जानें

केंद्रीय विद्यालय कब खुलेंगे?

summer vacation reopening dates

केंद्रीय विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध हैं। इन स्कूलों में वही नियम लागू होते हैं, जो सीबीएसई से संबद्ध अन्य स्कूलों के लिए बनाए जाते हैं। केंद्रीय विद्यालय देशभर में स्थित हैं और ये स्कूल लोकेशन के आधार पर बंद होते हैं और उसी हिसाब से खोले जाते हैं। इसका मतलब है कि हर केंद्रीय विद्यालय में गर्मी की छुट्टियों की तारीखें एक जैसी नहीं होतीं। कुछ केंद्रीय विद्यालयों में 9 मई से 17 जून तक 40 दिनों की छुट्टी होगी, जबकि अन्य में 2 मई से 20 जून तक 50 दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे।

इसे भी पढ़ें-जून में Summer Vacation में कहीं जाने का है मन और सिर्फ 4 दिन की ट्रिप प्लान करनी है तो ये Offbeat जगह करें ट्राई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP