Bhagwan Ke Darshan Ke Dauran Na Kare Ye Bhool: रोजाना मंदिर जाना भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का हिस्सा रहा है।
मंदिर जानें से न सिर्फ मन शांत होता है बल्कि जीवन में सकारात्मकता का संचार भी होता है। कठिनाइयों से बाहर आने की क्षमता बढ़ती है।
कहा जाता है कि मंदिर में भगवान के सामने खड़े होकर सच्ची श्रद्धा से उन्हें देखने मात्र से ही कष्ट दूर हो जाते हैं और सुखों की प्राप्ति होती है।
ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स का कहना है कि भगवान के दर्शनों के दौरान कुछ बातों का विशेष रूप से ख्याल रखने की जरूरत होती है।
कई बार मंदिर जाते समय या भगवान के दर्शनों के दौरान लोग जाने-अनजाने ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे उन्हें दर्शन का फल नहीं मिलता है।
आइये जानते हैं कि देव स्थानों पर जाते समय और भगवान के दर्शनों के दौरान व्यक्ति को कौन सी भूल करने से विशेष तौर पर बचना चाहिए।
मंदिर में भगवान के दर्शन करते हुए या करने के बाद परिक्रमा हमेशा बाएं हाथ से शुरू करनी चाहिए। उल्टी परिक्रमा अशुभ मानी जाती है।
यह भी पढ़ें: Temple Going Benefits: मंदिर जानें से मिलते हैं ये विशेष लाभ, आप भी जानें
शास्त्रों में ऐसा वर्णित है भगवान (भगवान को भोग क्यों लगाते हैं) के दर्शन करते समय ठीक उनके सामने नहीं खड़ा होना चाहिए बल्कि थोड़ा सा तिरछा खड़ा होना चाहिए।
भगवान के दर्शनों के दौरान चमड़े से बनी कोई भी वस्तु जैसे बेल्ट, पर्स आदि को न तो धारण करना चाहिए और न ही अपने पास रखना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
भगवान के दर्शन करते समय या मंदिर (पीरियड्स के दौरान मंदिर क्यों नहीं जाना चाहिए) में जब तक हैं, तब तक तेज नहीं बोलना चाहिए और न ही तेज हंसना करनी चाहिए। इससे शांति भंग होती है।
यह भी पढ़ें: मंदिर की सीढ़ियों पर क्यों बैठना चाहिए?
कोई भगवान के दर्शन करते हुए दंडवत प्रणाम कर रहा हो तो उसके आगे से नहीं निकलना चाहिए। किसी और के दर्शन में बाधा नहीं बनना चाहिए।
अगर आप भी भगवान के दर्शन करने मंदिर जाते हैं तो इन गलतियों को करने से आपको बचना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।