अरे रुकिए! मत फेंकिए कपड़े धोने वाले साबुन के बचे हुए टुकड़े, ऐसे करें इस्तेमाल... घर के हर एक क्लीनर की कर देगा छुट्टी

Laundry Soap Reuse Hacks: क्या कपड़े धोने वाले साबुन के टुकड़े को आप बेकार समझ कर इधर-उधर बाथरूम में रख देती हैं। अगर हां, तो बता दें कि ये छोटे-छोटे टुकड़े आपके घर में मौजूद क्लीनर की छुट्टी कर सकते हैं। नीचे जानिए कैसे-
laundry soap scrap reuse ideas

Laundry Soap Scrap Reuse Idea: आमतौर पर कपड़ा धुलने के लिए हम सभी डिटर्जेंट और साबुन का इस्तेमाल करते हैं। कपड़े पर घिसते-घिसते साबुन का एक पतले टुकड़े में बदल जाता है। अब ऐसे में ये टुकड़े हाथ में पकड़ में आने से पहले इधर-उधर छटक जाते हैं। इस स्थिति में मम्मियां नया साबुन की बट्टी निकालकर यूज करती हैं। अब ऐसे में होता ये है कि साबुन के इन टुकड़ों को हम बाथरूम में बनी छोटी-छोटी रैक या इधर-उधर रख देते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कई बार ये इतने छोटे होते हैं कि हाथ में पकड़ना मुश्किल हो जाता है। अब ऐसे में अमूमन लोग इन्हें बिना सोचे-समझे कचरे के डिब्बे में फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये टुकड़े भले ही देखने में किसी काम के नहीं लगते हैं। लेकिन आपको बता दें कि साबुन के ये छोटे टुकड़े आपके घर के सभी क्लीनर की छुट्टी कर सकते हैं।

इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन लॉन्ड्री साबुन के टुकड़े के ऐसे इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप इन्हें ढूंढकर इकट्ठा करना शुरू कर देंगी। जानिए कैसे-

साबुन के टुकड़े से कैसे कर सकते हैं केमिकल क्लीनर की छुट्टी

how to make cleaner with soap pices

घर को अच्छे तरीके से साफ करने के लिए हम सभी केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में हम अलग-अलग जगहों को क्लीन करने के लिए अलग-अलग प्रकार के क्लीनर खरीद कर लाते हैं। इन सभी को खरीदने में अच्छा खासा पैसा खर्च करना पड़ जाता है। लेकिन क्या होगा अगर मैं आपसे कहूं कि आप इन पर पैसे खर्च करने के बजाय छोटे साबुन के टुकड़े से इन्हें घर पर बना सकती हैं। नीचे जानिए कैसे काम आ सकते हैं साबुन के छोटे टुकड़े-

इसे भी पढ़ें-10 रुपये में पेंट के डिब्बे में लगा सूखा रंग होगा साफ, नहीं पड़ेगी रगड़ने की जरूरत

काम अनेक, क्लीनर एक- ऐसे बनाएं ऑल-पर्पस क्लीनर

laundry soap reuse ideas

तमाम क्लीनर खरीदने के बजाय कई हम कोई ऐसा क्लीनर खरीदना पसंद करते हैं, जिसका इस्तेमाल हर एक सफाई वाले काम में किया जा सके। बता दें कि आप कपड़ा धुलने वाले साबुन के टुकड़े का इस्तेमाल कर ऑल पर्पस क्लीनर बनाकर तैयार कर सकती हैं। बता दें कि इस घोल की मदद से किचन काउंटरटॉप्स, सिंक, टाइल्स और यहां तक कि दीवारों को भी साफ कर सकती हैं। बस इसके लिए इसे गंदी जगह पर स्प्रे करें और कुछ देर छोड़ने के बाद सूती साफ कपड़े से पोंछकर साफ करें। नीचे जानें बनाने का तरीका

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में गर्म पानी लें और उसमें साबुन के छोटे टुकड़े डाल दें।
इसे तब तक हिलाएं जब तक साबुन घुल न जाए।
आप चाहें तो इसमें कुछ बूंदे नींबू की भी डाल सकती हैं।तैयार इस घोल को आप सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

कैसे बनाएं फ्लोर क्लीनर

साबुन के बचे टुकड़े की मदद से फ्लोर क्लीनर बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए गर्म पानी में साबुन के कुछ टुकड़े, फिटकरी और विनेगर डाल दें और उन्हें घुलने के लिए छोड़ दें। अब इस घोल को पोंछे वाले पानी में डालकर मिलाएं और कपड़े की मदद से रुम में पोछा लगाएं। यह न केवल फर्श को साफ करेगा, बल्कि उसे एक नई चमक भी देगा। खास तौर पर टाइल्स वाले फर्श के लिए यह बहुत असरदार होता है।

बाथरूम क्लीनर बनाने के लिए करें इस्तेमाल

how to make bathroom cleaner with soap

  • बाथरूम की जिद्दी गंदगी और साबुन के निशानों को हटाने के लिए ये टुकड़े कमाल के साबित हो सकते हैं।
  • इसके लिए एक कटोरे में गर्म पानी और साबुन के टुकड़े, टाटरी और बेकिंग सोडा मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को टॉयलेट, वॉश बेसिन, और बाथटब पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • फिर ब्रश से रगड़कर साफ करें और पानी से धो लें।

दरवाजे और खिड़कियां पर लगे दाग को हटाने के लिए बनाएं क्लीनर

how to make door cleaner with soap

अगर आपके दरवाजे और खिड़की पर लगे दाग को हटाने के लिए आप साबुन के बचे हुए टुकड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के साबुन को बारीक पीसकर इसमें बेकिंग सोडा मिलाकर पाउडर तैयार करें। अब जब जरूरत पड़े तो इस मिश्रण को पानी में मिक्स कर पानी में मिक्स कर स्प्रे बोतल में भरकर छिड़क कर 5 मिनट छोड़कर कपड़े से रगड़ते हुए साफ करें।

ध्यान रखें- इस घोल को बहुत लंबे समय तक स्टोर करके नहीं रख सकते हैं। अब ऐसे में जब जरूरत पड़े तो इसे तुरंत बनाकर इस्तेमाल करें। जल्दी घोल बनाने के लिए साबुन के टुकड़े को पीसकर पाउडर बनाकर डिब्बे में भरकर रख लें।

इसे भी पढ़ें-अरे रुकिए! मत फेंकिए साबुन के बचे हुए टुकड़े, ऐसे करें इस्तेमाल, महक उठेगा घर का हर कोना

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP