गर्मी ने इस साल बीते कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से हाल ही में दिल्ली का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया था। इस तेज गर्मी में न तो सनस्क्रीन काम करती है और न ही ब्रांडेड परफ्यूम। दरअसल, हम सभी खासकर गर्मियों के दिनों में पसीने की स्मेल से बचने और अच्छी खुशबू के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस चिलचिलाती धूप की वजह से कई बार परफ्यूम या बॉडी स्प्रे की सुगंध लंबे समय तक टिक नहीं पाती है। ऐसे में, अगर आप इस गर्मी में पसीने की बदबू से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं, जिसकी मदद से गर्मियों में अपने परफ्यूम को लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं।
गर्मियों में परफ्यूम को लंबे समय तक टिकाए रखने के टिप्स
अपनी त्वचा को नमी प्रदान करें
अपने परफ्यूम को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए आपको सबसे पहले अपनी त्वचा को नमी युक्त रखना जरूरी है। आप गर्मियों में परफ्यूम लगाने से पहले अपनी त्वचा पर जेल आधारित हल्के मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हाइड्रेटेड त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाने से परफ्यूम घंटों तक टिकी रह सकती है।
सही जगहों पर लगाएं परफ्यूम
अपनी कलाई, गर्दन, और छाती जैसे पल्स पॉइंट्स पर परफ्यूम को जरूर लगाएं। ये वो जगहें हैं, जहां आपकी त्वचा से गर्मी निकलती है। ऐसे में, अगर आप इन अंगों के पास स्प्रे लगाएंगे, तो यह सुगंध को फैलाने में मदद कर सकते हैं।
परफ्यूम को स्मार्ट तरीके से लगाएं
अपने बालों में कंघी करने से पहले, अपने हेयर ब्रश पर परफ्यूम को हल्के से स्प्रे करें। बालों में परफ्यूम का मतलब है कि ऐसे तेल जो परफ्यूम की तरह घंटों सुगंधित रहते हों। उसकी खुशबू पूरे दिन आपके बालों में बनी रहेगी और गर्मियों में शरीर से पसीने की बदबू से छुटकारा दिलाने का काम भी कर सकती है।
सही परफ्यूम चुनें
गर्मियों के लिए हमेशा लॉन्ग लास्टिंग परफ्यूम का ही चुनाव करें। ऐसे में, आप फूलों के सुगंध वाले परफ्यूम को भी चुन सकते हैं। बता दें, लोकल परफ्यूम आपके शरीर को लंबे समय तक खुशबू नहीं दे पाएंगे। इसके लिए हमेशा ब्रांडेड परफ्यूम का चयन करना अच्छा विकल्प हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-लॉन्ग लास्टिंग परफ्यूम की तलाश होगी पूरी, ये फ्रेग्रेंस ट्राई करके देखें
धूप में निकलने से बचें
गर्म धूप में बहुत देर तक बाहर रहने से बचें, क्योंकि यह परफ्यूम को तेजी से वाष्पित कर सकता है। अगर आपको बाहर जाना है, तो टोपी और सनस्क्रीन का उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें-तेज धूप में घर से बाहर निकलते समय जरूर अपने पास रख लें ये 5 चीजें
परफ्यूम को कैसे करें स्टोर
अपने परफ्यूम को ठंडी, अंधेरी जगह पर स्टोर करें। गर्मी और अधिक रोशनी परफ्यूम की सुगंध खराब हो सकती है। इसके अलावा, कभी भी अपना परफ्यूम बाथरूम में न रखें, क्योंकि नमी सुगंध को प्रभावित कर सकती है।
इसे भी पढ़ें-परफ्यूम की खुशबू रहेगी लंबे समय तक बरकरार, बस ऐसे करें स्टोर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों