गर्मियों में अक्सर हमें स्वेटिंग ज्यादा होती है। ऐसे में कभी हम डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इसे लगाने के बाद भी स्मेल आने लगती है। ऐसे में हम बाजार में जाकर ऐसा परफ्यूम सर्च करते हैं जो हमारे बजट में हो और इसे लगाने के बाद पसीने की स्मेल न आए। मैं भी अपने लिए अक्सर ऐसे ही परफ्यूम को सर्च करती हूं जिनकी फ्रेगनेंस भी अच्छी हो और वो एवरलास्टिंग हो। मुझे ऐसे ही परफ्यूम का एक कॉम्बों मिल गया है। जिसे मैं आजकल इस्तेमाल कर रही हूं। वैनेसा ने हाल ही में परफ्यूम का एक कॉम्बो निकाला है जिसमें अलग-अलग परफ्यूम को रखा गया है। इनकी खूशबू काफी अच्छी है।
जब भी मैं इसे लगाकर जाती हूं तो मेरे दोस्त अक्सर इसके बारे में पूछते हैं। अगर आपको भी परफ्यूम की कलेक्शन रखना पसंद है तो इसके लिए आप वैनेसा के इन परफ्यूम खरीद सकती हैं। लेकिन इससे पहले इसका रिव्यू जरूर पढ़ें।
फ्रेगरेंस
- वैनेसा परफ्यूम में 4 तरह की नई फ्रेगरेंस मिलेगी-
- वैनेसा मैजिक पर्ल ईओ डी परफ्यूम (Vanesa Magic Pearl Eau De Parfum)
- वैनेसा एनिग्मा ईओ डी परफ्यूम (Vanesa Enigma Eau de Parfum)
- वैनेसा बेब ईओ परफम (Vanesa Babe Eau Parfum)
- वैनेसा केपर ईओ डी परफम (Vanesa Caper Eau De Parfum)
दावे
- इन परफ्यूम की खुशबू फ्लोरल और फ्रूटी रखी गई है।
- इन्हें स्पेशल ओकेजन के लिए तैयार किया गया है।
- इसकी फ्रेगनेंस को लाइट रखा गया है ताकि इसे हर कोई लगा सके।
- इन परफ्यूम को वडोदरा गुजरात में तैयार किया गया है।
कीमत
इन परफ्यूम की हर बोतल में 20 ml की क्वाटीटी रखी गई है। यह 4 बोतल आपको एक कॉम्बो किट में बाजार से लेने में 649 रुपये की पड़ेगी। आपको लग्जरी परफ्यूम में इस कीमत में शायद ही कोई परफ्यूम मिले।
पैकिंग
यह कार्डबोर्ड के बॉक्स में पैक होकर आता है। जिसे देखने के बाद आप लग्जरी परफ्यूम को भूल जाएंगे। बोतल को परफ्यूम में इस्तेमाल होने वाले इंग्रीडिएंट्स के हिसाब से कलर किया गया है। पैकिंग को इतने अच्छे से किया गया है कि आप चाहें तो इसे अपने खास लोगों को गिफ्ट भी कर सकती हैं। (परफ्यूम इस्तेमाल करने का तरीका)
फायदे
- आप लग्जरी परफ्यूम की जगह इसे खरीद सकती हैं। इसमें फ्लोरल, फ्रूटी खुशबू का अहसास होगा।
- इसे आप किसी भी पार्टी या गेट टू गेदर में लगाकर जा सकती हैं। साथ ही आपका पार्टनर भी इसे इस्तेमाल कर सकता है। इसकी खुशबू काफी लंबे समय तक आपके कपड़ों में रहती है।
- इसे लगाने के बाद आपके कपड़ों में कोई भी दाग नहीं लगता है।
- अगर आपको स्ट्ऱांग परफ्यूम की महक से दिक्कत है, तो भी आप इस परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकती है
मेरा एक्सपीरियंस
मुझे ज्यादा स्ट्रांग फ्रेगनेंस के परफ्यूम लगाना खास पसंद नहीं है। इसलिए मैं अपने लिए लाइट खूशबू वाले परफ्यूम को ही खरीदना पसंद करती हूं। लेकिन जब मैंने वैनेसा के इन परफ्यूम को ट्राई किया तो मुझे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। बल्कि इसे लगाने के बाद मेरे खास लोगों ने भी इसके बारे में पूछा। इसकी खुशबू इतनी हल्की है कि आपको न ही सांस लेने या सिरदर्द की समस्या कभी नहीं होगी। बल्कि इसे लगाने के बाद आपको लगेगा कि आपके आसपास फूल रखे हुए हैं। इसमें मेल और फीमेल दोनों ही तरह के फ्रेगरेंस हैं। जब मैंने इसे इस्तेमाल करना शुरू किया तो मेरे भाई को भी यह काफी पसंद आया। अब वो भी इसे रोजाना लगाकर ऑफिस जाता है। यह परफ्यूम काफी दिनों तक चलता है। इस परफ्यूम के 2 स्प्रे में ही आपके कपड़े महकने लगेंगे। मेरे हिसाब से तो जो इन परफ्यूम की कीमत है शायद ही उसमें आपको इतना अच्छा कॉम्बो मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं फ्रेगरेंस प्रोडक्ट, एक्सपर्ट की राय पर करें इस्तेमाल
रेटिंग
5
अगर आप भी कम कीमत में अच्छा परफ्यूम सर्च कर रही हैं तो एक बार आपको वैनेसा के इन परफ्यूम को जरूर ट्राई करना चाहिए। यदि आपको यह प्रोडक्ट रिव्यू अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों