What if we chant the wrong mantra

मंत्र पढ़ते समय अटक जाएं या मंत्र गलत हो जाए तो क्या करें?

अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि आप मंत्र पढ़ने के बीच अटक गए हों, कोई शब्द गलत पढ़ दिया हो या फिर पूरा मंत्र ही गलत उच्चारित कर दिया हो तो ऐसे में आप मंत्र दोष लगने से बचने के लिए कुछ सरल काम कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-06, 13:30 IST

कई बार ऐसा होता है कि मंत्र पढ़ते समय नींद आ जाती है या फिर मंत्र पढ़ते समय गलततरीके से मंत्र का उच्चारण हो जाता है। कई लोग तो मंत्रोच्चार शुरू करते हैं लेकिन पूरा मंत्र गलत पढ़ते जाते हैं और उन्हें पता भी नहीं चलता है। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि आप मंत्र पढ़ने के बीच अटक गए हों, कोई शब्द गलत पढ़ दिया हो या फिर पूरा मंत्र ही गलत उच्चारित कर दिया हो तो ऐसे में आप मंत्र दोष लगने से बचने के लिए कुछ सरल काम कर सकते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

गलत मंत्र पढ़ने या मंत्र के बीच आक जाने पर क्या करें?

शास्त्रों में यह बताया गया है कि मंत्र तीन प्रकार के होते हैं: बीज मंत्र, सामान्य मंत्र और मूल मंत्र। बीज मंत्र वह होते हैं जिन्हें एक समय, एक स्थान और एक वस्त्र के नियम के साथ जपा जाता है। बीज मंत्र के जाप के मध्य में कैसा भी हस्तक्षेप वर्जित माना गया है।

mantra ke beech mein atak jaaye to kya karna chahiye

वहीं, सामान्यता मंत्र वो होते हैं जिन्हें हम कभी भी किसी भी समय जप सकते हैं और जिनके जाप के लिए कसी भी प्रकार का कोई नियम अनिवार्य नहीं होता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार, इन मंत्रों के उच्चारण के लिए किसी भी विधि की बाध्यता नहीं होती है।

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों आंख बंद करके ही जपने चाहिए मंत्र?

इसके अलावा, मूल मंत्र वह होते हैं जिनके जाप के लिए नियमों का पालन आवश्यक है लेकिन इनसे जुड़े नियम बहुत सरल होते हैं कठिनतम की श्रेणी में नहीं आते हैं। इन मंत्रों का जाप आपको आसन पर बैठकर करना होता है लेकिन बिना संकल्प लिए।

mantra ke beech mein atak jaaye to kya kare

अगर अप बीज मंत्र का जाप कर रहे हैं और मंत्र गलत पढ़ दिया है या फिर मंत्र के बीच में आप अटक गए हैं तो आपको मंत्र जाप का संकल्प दोबारा से लेकर शुरू करना होगा। आप जितनी बार अटकेंगे या गलत मंत्र पढ़ेंगे आपको यही करना होगा।

यह भी पढ़ें: Laddu Gopal: लड्डू गोपाल को भोग लगाते समय जरूर करें इस मंत्र का जाप 

वहीं, अगर आप सामान्य मंत्र पढ़ते समय अटक गए है या फिर मंत्र का उच्चारण गलत कर दिया है तो ऐसे में आप कुछ क्षण यानी कि 1-2 मिनट रुक कर दोबारा से मंत्र का जाप शुरू कर सकते हैं। इससे न तो मंत्र दोष लगेगा और न ही जाप व्यर्थ जाएगा।

galat mantra padhne ke baad kya karna chahiye

इसके अलावा, अगर आप मूल मन्र का जाप करते हुए अटक जाते हैं या फिर मूल मंत्र को गलत पढ़ लेते हैं तो ऐसे में आपको जरूरत है कि जिस भी देवी-देवता का आप मंत्र पढ़ रहे हैं उनसे क्षमा मांगें और थोड़ा सा जल पीने के बाद मंत्रोच्चार दोबारा शुरू करें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।