What if My Photo is Being Used Without Permission: इस डिजिटल दुनिया में इंटरनेट हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। सोशल मीडिया ने जिंदगी को जितना आसान बनाया है, उतना ही प्राइवेसी का खतरा भी बढ़ा दिया है। आजकल अपनी प्राइवेट फोटोज और वीडियोज का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी हो चुका है। आजकल ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें बिना इजाजत के किसी की भी प्राइवेट फोटोज और वीडियोज लीक की जा रही हैं। कई बार ऐसा होता है कि कोई प्राइवेट फोटो आपने अपने किसी खास के साथ शेयर की हो, लेकिन अगले ही पल वो सोशल मीडिया पर बिना आपकी मर्जी के पोस्ट कर दी जाती है। ऐसे में मेंटल स्ट्रेस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
अगर कभी गलती से आपके या आपके किसी साथी के साथ भी कोई ऐसी हरकत करे, तो आपको घबराना नहीं है। आप कुछ आसान हैक्स की मदद से अपनी प्राइवेट फोटो और वीडियोज को इंटरनेट पर फैलने से रोक सकते हैं। इसके लिए आप तकनीकी और कानूनी दोनों तरह की मदद ले सकते हैं। आइए जानें, प्राइवेट फोटो और वीडियो लीक होने पर उसे इंटरनेट से कैसे हटवाएं?
यह भी देखें- गलती से ‘प्राइवेट’ फोटो या वीडियो हो गया है लीक? इस 1 वेबसाइट का लें सहारा...टेंशन लेने की नहीं पड़ेगी जरूरत
सबसे पहले जमा करें सबूत
अगर आपकी कोई प्राइवेट तस्वीर या वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गई है, तो सबसे पहले यह पता करें कि वह कंटेंट किन साइट्स पर है। जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हाट्सऐप ग्रुप्स आदि। इन सभी जगहों से अपनी तस्वीर का स्क्रीनशॉट लें और उनके लिंक सेव कर लें। इससे आपको शिकायत के लिए सबूत मिल जाएंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिपोर्ट करें
लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको कंटेंट रिपोर्टिंग टूल मिल जाएंगे। इनकी मदद से आप अपनी प्राइवेट फोटो या वीडियो को फैलने से रोक सकते हैं। इस तरह से आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर अपनी तस्वीर को लेकर रिपोर्ट कर सकते हैं। इससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उन्हें आगे नहीं बढ़ाएंगे।
साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत कैसे करें?
भारत में डिजिटल अपराध करने वालों के लिए सख्त कानून हैं। अगर कोई आपकी परमिशन के बिना आपकी तस्वीरें या फोटोज कहीं भी गलत तरीके से शेयर करता है, तो उसे सजा मिल सकती है। इसके लिए आप साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत कर सकते हैं।
- रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए साइबर क्राइम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
- पोर्टल पर आपको वुमेन और चाइड रिलेटेड क्राइम ऑप्शन में जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज करनी होगी।
- आप अपने नजदीकी साइबर क्राइम थाने या पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
- अगर किसी नाबालिग की प्राइवेट फोटो या वीडियो लीक की जाती है, तो दोषी को POCSO एक्ट के तहत सजा मिल सकती है।
यह भी देखें-अपने पार्टनर के साथ लेना चाहते हैं खूबसूरत तस्वीरें, सेलिब्रिटी कपल्स के फोटोज से लीजिए इंस्पिरेशन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों