लिफ्ट में फंसने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए? जानें कैसे बच सकती है जान

What to do if You Get Stuck in a Lift: आजकल लगभग सभी जगहों पर लिफ्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में लिफ्ट से जुड़े हादसे भी काफी हो रहे हैं। अक्सर लिफ्ट अचानक चलते हुए बीच में फंस जाती है। ऐसी कंडीशन में लोग काफी घबरा जाते हैं। ऐसे में आपको कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए। आइए जानें, लिफ्ट में फंसने पर जान कैसे बचाएं? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-24, 16:10 IST
What to do if You Get Stuck in a Lift

How to Stay Calm in a Stuck Elevator: शहरों में इतने बड़े-बड़े अपार्टमेंट्स और बिल्डिंग्स बन गई हैं कि उनमें सीढ़ियों से चढ़ पाना तो नामुमकिन है। इसी तरह से ऑफिस बिल्डिंग्स और मॉल्स में भी लिफ्ट का ही इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। मेट्रो पर भी लोग लिफ्ट यूज करते हैं। शायद अब कोई ऐसी जगह हो, जहां लिफ्ट का इस्तेमाल ना किया जाता हो। लिफ्ट जितनी सुविधाजनक है, उतनी ही रिस्की भी। आपने अक्सर लिफ्ट से जुड़े हादसों के बारे में सुना होगा।

अक्सर लिफ्ट चलते-चलते रुक जाती है और कहीं भी फंस जाती है। लिफ्ट के दरवाजे अगर काफी देर तक बंद रहे, तो इससे अंदर दम भी घुट सकता है। ऐसे में लिफ्ट का इस्तेमाल करते हुए, कुछ सावधानियां बरतनी भी बहुत ही जरूरी हैं। अगर आप भी लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि लिफ्ट में फंसने पर क्या करना चाहिए? आइए जानें, लिफ्ट में फंस जाएं, तो सबसे पहले क्या करना चाहिए?

घबराएं नहीं...खुद को रखें शांत

अक्सर लिफ्ट के फंस जाने पर लोग बहुत ज्यादा घबरा जाते हैं और इस वजह से उनकी तबीयत बिगड़ने लगती है। ऐसे में कभी भी हड़बड़ी ना मचाएं। खुद को शांत रखें और सूझबूझ से काम लें।

इमरजेंसी सर्विसेज पर लगाएं कॉल

call emergency services

जैसे ही आपको अहसास हो कि लिफ्ट फंस गई है और बिल्कुल काम नहीं कर रही है, तो सबसे पहले लिफ्ट का अलार्म बटन दबाएं। अलार्म बटन पर अलार्म का साइन भी बना होगा। इसके बाद, आपको इमरजेंसी सर्विसेज पर कॉल करना होगा। लिफ्ट में कॉल बटन भी होता है।

कॉल करके किसी साथी को सूचना दें

आप जहां भी लिफ्ट में फंसे हों, उस जगह अपने किसी भी साथी, दोस्त या रिश्तेदार को कॉल करके हेल्प के लिए बुलाएं। अगर आप ऑफिस की लिफ्ट में हैं, तो अपने किसी साथी को कॉल करके सूचित करें। इससे वह आपके लिए सिक्योरिटी गार्ड या फिर और किसी अथॉरिटी से मदद मांग सकेंगे।

जबरदस्ती गेट खोलने की कोशिश ना करें

Do not try to open the gate forcefully

लिफ्ट में फंसने की स्थिति में जबरदस्ती दरवाजे को खोलने की कोशिश ना करें। इसकी वजह से लिफ्ट का इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डैमेज हो सकता है और आप बुरी तरह उसमें फंस सकते हैं।

सांस लेने में दिक्कत होने पर करें ये काम

अगर लिफ्ट में आपका दम घुटने लगा है और आपको सांस लेने में दिक्कत आ रही है, तो नीचे बैठ जाएं। धीरे-धीरे सांस लें। अगर पानी है, तो धीरे-धीरे उसे पिएं। कई बार रेस्क्यू टीम या मदद पहुंचने में देर हो जाती है। ऐसे में खुद को शांत रखना जरूरी है।

यह भी देखें-क्या आप जानते हैं लिफ्ट के बटन पर उभरे हुए छोटे-छोटे बिंदुओं का मतलब ? 90% लोग हैं अनजान !

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP