गलती से ‘प्राइवेट’ फोटो या वीडियो हो गया है लीक? इस 1 वेबसाइट का लें सहारा...टेंशन लेने की नहीं पड़ेगी जरूरत

What Happens if Someone Leaks Your Private Photos: अक्सर ऐसी खबरें आती हैं कि लोग अपनी प्राइवेट फोटो या वीडियो लीक होने पर सुसाइड कर लेते हैं। इस कंडीशन में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आज के दौर में कई ऐसा टेक्नोलॉजी है, जिससे प्राइवेट फोटो और वीडियो को लीक होने पर इंटरनेट से गायब करवाया जा सकता है। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-13, 19:30 IST
What Happens if Someone Leaks Your Private Photos

What Can I Do if Someone is Sharing My Private Photos: डिजिटल दुनिया का होना, जितना फायदेमंद है, इसके उतने ही साइड इफेक्ट्स भी हैं। आजकल ऐसी घटनाएं काफी आम हो चुकी हैं, जहां लोग गलती से अपने प्राइवेट फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं और उसके बाद वो लीक हो जाती हैं। कई बार प्राइवेट फोटो या वीडियो लीक होने पर कुछ शैतान लोग उन्हें गलत साइट्स पर भी डाल देते हैं, जिससे प्राइवेसी का खतरा बढ़ जाता है।

अक्सर कुछ लोग किसी की प्राइवेट फोटो या वीडियो को गलत साइट्स पर अपलोड कर देते हैं। इस कारण बहुत से लोग बदनामी के डर से सुसाइड भी कर चुकी हैं। हालांकि, ऐसे में मामले में अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस की मदद लिए बिना भी आप एक वेबसाइट की मदद से अपनी लीक फोटो को इंटरनेट से हटवा सकते हैं। आइए जानें, प्राइवेट फोटो लीक होने पर क्या करना चाहिए? अपनी प्राइवेट फोटो इंटरनेट से कैसे गायब करवाएं?

StopNCII की मदद से हटवाएं लीक फोटो

Get the leaked photos removed with the help of StopNCII

StopNCII का फुलफॉर्म है Stop Non-Consensual Intimate Image Abuse यानी की बिना सहमति के अंतरंग तस्वीर के दुरुपयोग को रोकना। यह एक फ्री टूल है, जिसकी मदद से आपकी किसी भी प्राइवेट लीक फोटो को गलत इस्तेमाल से रोका जा सकत है। StopNCII.org मशहूर अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी SWGfL का ही हिस्सा है।

ऑनलाइट प्राइवेट फोटो लीक होने पर कैसे हटवाएं?

  • इसके लिए आपको stopncii org की साइट पर जाकर अपना केस बनाना होगा। इसके लिए आपको वेबसाइट के होमपेज पर ही केस क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • अब आपको 9 स्टेप्स में अपने प्राइवेट लीक फोटो या वीडियो की जानकारी देनी होगी।
  • अब आपको अपने डिवाइस से लीक फोटो या वीडियो को स्कैन करके हैश वैल्यू क्रिएट करनी होगी।
  • इसी हैशवैल्यू को StopNCII अपने पार्टनर्स के साथ शेयर करता है। इसके बाद, पार्टनर्स उस हैशवैल्यू से मैच होने वाले कंटेंट को हर जगह से हटा देते हैं।
  • यह प्रोसेस हमेशा चलता रहा है और हैश वैल्यू हमेशा उस मैच कंटेंट के हटाता ही रहता है।

StopNCII टूल कैसे काम करता है?

How does the StopNCII tool work

इस टूल का सिस्टम आपकी प्राइवेट फोटो और वीडियोज का हैश जेनरेट करने का काम करता है। हैशिंग प्रोसेस को एक एल्गोरिदम के इस्तेमाल से कंप्लीट किया जाता है। हर फोटो के लिए एक हैश वैल्यू जेनरेट की जाती है। इस तरह की टेक्नोलॉजी को ‘डिजिटल फिंगरप्रिंट’ भी कहा जाता है।

यह भी देखें- क्या आपकी सहमति के बिना किसी ने की है आपकी फोटो पोस्ट? घबराएं नहीं बस जान लें ये अधिकार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP