टू-व्हीलर हो या फिर फोर व्हीलर, प्राइवेट गाड़ी हो या फिर कमर्शियल, भारत में हर गाड़ी के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी कराना जरूरी है। यही वजह कि हर साल लोग अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस रिन्यू कराते हैं। जब नई गाड़ी लेते हैं तो डीलर की तरफ से पहले साल का इंश्योरेंस फ्री होता है। लेकिन, पहली बार के बाद हर साल इसे रिन्यू कराना होता है। कार या बाइक की इंश्योरेंस पॉलिसी तो हम हर साल रिन्यू करा लेते हैं, लेकिन क्या आप इसके सभी दांव-पेंच के बारे में समझते हैं।
कार-बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के सभी दांव-पेंच में Zero Depreciation भी है, जिसके बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं। जीरो डेप्रिसिएशन क्या है और इसे किस तरह से कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय लेना फायदेमंद हो सकता है यह इस आर्टिकल में बताया गया है।
भारत में कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेना केवल अनिवार्य नहीं है, बल्कि कई तरह से फायदेमंद भी हो सकता है। यह आपको किसी तरह के आर्थिक नुकसान से तो बचाता ही है और साथ में गाड़ी के किसी पार्ट के खराब होने पर हर्जाना भी दिलाता है। वहीं, जीरो डेप्रिसिएशन एक तरह की ए़ड-ऑन पॉलिसी है। जीरो डेप्रिसिएशन को गाड़ी की कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ लिया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्या पहाड़ों पर लैंडस्लाइड में दबी कार का कर सकते हैं इंश्योरेंस क्लेम?
अब जीरो डेप्रिसिएशन कैसे फायदेमंद हो सकता है, इसे उदाहरण के साथ समझ सकते हैं। मान लीजिए कि आपके पास एक पुरानी कार है और उसके पार्ट्स भी पुराने हो गए हैं। अब इसमें कोई दो राय नहीं है कि मार्केट में पुरानी चीज की वैल्यू कम हो जाती है। यही वजह है कि जब आप हर साल गाड़ी का इंश्योरेंस करवाते हैं तो वैल्यू के साथ कार इंश्योरेंस का अमाउंट भी कम हो जाता है। वहीं, अगर आप जीरो डेप्रिसिएशन कवर नहीं लेते हैं, तो बीमा कंपनी किसी भी नए पार्ट के इंस्टॉलेशन का खर्च नहीं उठाएगी।
यह विडियो भी देखें
जीरो डेप्रिसिएशन करवाने पर अगर कोई गाड़ी सड़क हादसे में डैमेज हो जाती है, तो इंश्योरेंस कंपनी मेटल से लेकर फाइबर पार्ट्स सभी को पूरा कवर करती है। वहीं, आपने जीरो डेप्रिसिएशन कवर नहीं लिया है तो आपको नए पार्ट्स के लिए पैसा देना होगा।
इसे भी पढ़ें: कार इंश्योरेंस कराते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान
अगर आप कार इंश्योरेंस लेते समय जीरो डेप्रिसिएशन कवर एड-ऑन करवाते हैं, तो प्रीमियम कुछ परसेंट तक बढ़ सकता है। हालांकि, इसके फायदे अनेक होते हैं। जीरो डेप्रिसिएशन कवर कोई भी ग्राहक 5 साल तक खरीद सकता है। वहीं, अगर इसका फायदा कोई ग्राहक 5 साल तक नहीं लेता है, तो कुछ बीमा कंपनियां छठे या सातवें साल तक भी जीरो डेप्रिसिएशन का फायदा देती हैं। हालांकि, इसके लिए अलग-अलग नियम और शर्ते होती हैं। इसलिए कार इंश्योरेंस लेते समय सभी नियम और शर्तों को पढ़ लेने की सलाह दी जाती है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।