होम गार्डन में या इनडोर प्लाटिंग के दौरान फ्लावर पॉट में पौधे ग्रो करने के कई तरीके हैं। लेकिन ग्राफ्टिंग की मदद से प्लांट को ग्रो करना बेहद ही आसान तरीका है। इस प्रक्रिया में प्लांट की कटिंग प्राप्त कर उसमें जड़ों को ग्रो करने के बाद,कटिंग को गार्डन में ट्रांसप्लांट करते हैं। लेकिन गलत तरीके से कटिंग लगाने की वजह से प्लांट की जड़ ग्रो नहीं कर पाती और कलम सुख जाती है। इस लेख में आज हम आपको कटिंग लगाने के सही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से कटिंग को लगाकर प्लांट को ग्रो कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कटिंग लगाने का सही तरीका क्या है।
प्लांट की कटिंग के प्रकार
प्लांट की कटिंग करने के कई तरीके हैं जिसकी मदद से हम प्लांट को ग्रो कर सकते हैं।
सॉफ्टवुड कटिंग
जब न्यू प्लांट के तने या स्टेम को कट करते हैं तो उसे सॉफ्टवुड कटिंग कहते हैं जैसे, किसी पेड़ की नई डाल को काटकर उसकी कलम को लगाना। सॉफ्ट-वुड कटिंग की मदद से बिना रूटिंग हार्मोन के भी उगाया जा सकता है। सॉफ्टवुड कटिंग से उगाए जाने वाले प्लांट एस्टर, बटरफ्लाई बुश, हाइड्रेंजिया पेटुनिया आदि हैं।
ग्रीनवुड कटिंग
ग्रीनवुड कटिंग उन प्लांट से की जाती है जो पूरे साल नरम और सॉफ्ट रहते हैं। इन प्लांट में बेल वाले प्लांट शामिल हैं। इस कटिंग को साल में कभी-भी लगा सकती हैं. ये आसानी से ग्रो कर लेते हैं।
इसे भी पढ़ें- जड़ में डालें ये एक चीज, मार्च तक कनेर के पेड़ में हो जाएगी फूलों की बारिश
सेमी हार्डवुड कटिंग
वसंत के मौसम में उगे हुए पौधों के तने गर्मियों में हार्ड हो जाते हैं और आसानी से नहीं मुड़ते। उस समय पौधे से की गई कटिंग को सेमी हार्ड-वुड कटिंग कहते हैं। इस कटिंग को ग्रो करने में थोड़ा अधिक समय लगता है। इस कटिंग से उगाए जाने वाले प्लांट अजेलिया, कैमेलिया, डैफेन, जैसमिन आदि हैं। (पौधों के लिए बनाएं वर्मीकंपोस्ट)
हार्ड-वुड कटिंग
हार्ड-वुड कटिंग की मदद से उगाए जाने वाले प्लांट ठंड के मौसम में लगाए जाते हैं। हार्डवुड कटिंग में जड़ को ग्रो करना बेहद मुश्किल का काम है। हार्ड-वुड कटिंग वाले प्लांट अंगूर, अंजीर आदि है। (कटहल के छिलके से बनाएं खाद)
कटिंग करने का तरीका
- जब भी आप पौधों से कलम की कटिंग करें तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें-
- आप जिस भी प्लांट की कटिंग करने जा रहे हैं उसे चेक करें कि वह पौधा स्वस्थ है या नहीं।
- इसके बाद तेज धार वाला एक औजार लें ताकि कटिंग करते समय पौधे में किसी प्रकार के संक्रमण का खतरा न हो।
- इसके बाद कलम को 6 इंच लंबा काटें।
इसे भी पढ़ें-फरवरी में इस तरह रखें अपराजिता की बेल का ध्यान, मार्च में खिलेंगे भर-भर के फूल
- अगर आप ग्रीनवुड कटिंग या सॉफ्टवुड कटिंग ले रहे हैं तो उस कटिंग के ऊपर 3-4 पत्तियां होनी चाहिए। निचले हिस्से में लगी पत्तियों को तोड़कर हटा दें।
- सेमी हार्ड-वुड और हार्ड-वुड वाले प्लांट की कटिंग करते समय पौधे से कलम को तिरछा यानी 45 डिग्री कोण पर काटें।
कटिंग को ग्रो करने का बेस्ट तरीका
अगर आप कटिंग को जल्दी ग्रो करना चाहती हैं तो कटिंग को पहले रूटिंग हार्मोन में डुबाए,उसके बाद उसे पानी या मिट्टी में लगाएं। ऐसा करने से कटिंग अच्छे से ग्रो करेगा। जड़ निकलने के बाद प्लांट को रिपोस्ट करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों