अस्पताल में कोड ब्लैक क्या होता है? आखिर क्यों अचानक चिल्लाने लगते हैं डॉक्टर्स...केवल मेडिकल फिल्ड वाले ही जानते हैं इसका राज

What is the Meaning of Code Black in a Hospital: अस्पताल में इमरजेंसी के लिए अलग-अलग कोड्स का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे ही कोड ब्लैक भी इस्तेमाल होता है। अगर आप इस कोड के बारे में अस्पताल में सुनते हैं, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। बहुत कम लोग इस कोड के बारे में जानते हैं। आइए जानें, अस्पताल में कोड ब्लैक क्या होता है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-18, 17:22 IST
What is the Meaning of Code Black in a Hospital

What Does Code Black Mean in Hospital: अस्पताल में हजारों लोग अपनी बीमारियों का इलाज कराने आते हैं। अस्पताल में अचानक इमरजेंसी की स्थिति में अफरा-तफरी मच जाती है। अफरा-तफरी होने पर स्टाफ और डॉक्टरों आपस में कुछ कोड वर्ड्स में बात करते हैं। अक्सर मेडिकल स्टाफ कोड वर्ड्स में बात करता है, ताकि आम लोगों घबराएं नहीं। यह एक खास तकनीक होती है, जिससे बिना किसी पैनिक के मेडिकल स्टाफ कोई भी बड़ी बात आपस में शेयर कर पाता है।

कई बार कुछ टेक्निक कोड वर्ड्स में बहुत बड़े रहस्य छिपे होते हैं। ऐसे ही हॉस्पिटल्स में कोड ब्लैक का भी इस्तेमाल होता है। जैसे ही डॉक्टर्स और स्टाफ कोड ब्लैक सुनता है, उनके बीच अफरा-तफरी मच जाती है। ये इमरजेंसी कोड स्थिति को संभालने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। आइए जानें, आखिर कोड ब्लैक क्या होता है? अस्पताल में कोड ब्लैक कब इस्तेमाल होता है?

कोड ब्लैक क्या होता है?

अस्पताल में काम करने वाल स्टाफ को कुछ इमरजेंसी कोड्स दिए जाते हैं। इन्हीं में से एक है कोड ब्लैक। अलग-अलग कंडीशन्स में अलग-अलग कोड्स का इस्तेमाल होता है। अगर आप कभी किसी अस्पताल में कर्मचारियों को कोड ब्लैक चिल्लाते सुनें, तो आपको तुरंत अलर्ट हो जाना चाहिए। यह कोड एक गंभीर इमरजेंसी की स्थिति में इस्तेमाल होता है। कोड ब्लैक तक यूज होता है, जब यह जानकारी मिले कि अस्पताल में बम है।

अस्पताल में कोड ब्लैक कब इस्तेमाल होता है?

When is code black used in a hospital

अस्पताल में मेडिकल स्टाफ कोड ब्लैक का इस्तेमाल तब करता है, जब उन्हें बम की धमकी या किसी तरह की हिंसा की धमकी दी जाती है। इसके अलावा, अस्पताल में बम मिलने पर भी इस इमरजेंसी ब्लैक कोड का इस्तेमाल होता है।

कोड ब्लैक लागू होने पर क्या करें?

What to do when Code Black is in effect

अगर अस्पताल में कोड ब्लैक चिल्लाया जा रहा है, तो ऐसी स्थिति में आपको हॉस्पिटल खाली करना चाहिए और पुलिस को इसकी सूचना देनी चाहिए। कोड ब्लैक का मतलब है कि कोई खुद को या किसी और को खतरे में डालने की कोशिश कर रहा है। मरीज के हिंसक व्यवहार करने पर भी इस कोड को लागू किया जा सकता है।

यह भी देखें- कोड ब्लू क्या होता है? डॉक्टर को कब करना पड़ता है इसका इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP