टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जीत हासिल करके इतिहास रच दिया है। इस बार भारतीय टीम ने एक भी मैच ना हारकर वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इससे पहले साल 2007 में धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। उनके बाद अब साल 2024 में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है। ऐसे में यह भारत के लिए काफी खुशी का मौका है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी की कितनी कीमत है।
वर्ल्ड कप ट्रॉफी में क्या होता है खास
वर्ल्ड कप ट्रॉफी चांदी से बना होता है। ट्रॉफी के वजन की बात करें तो यह 7.5 किलो का होता है। ऐसे में चांदी का भाव 7.5 लाख रुपए होता है। इसके बाद इस ट्रॉफी को बनाने के लिए मेकिंग चार्ज और फिनिशिंग टच के चार्ज मिलाकर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस ट्रॉफी की कुल कीमत 15 लाख रुपए हो सकती है।
ट्रॉफी के साथ कितने मिले पैसे
T20 वर्ल्ड कप का कुल प्राइज पूल 11.25 मिलियन डॉलर यानी 93 करोड़ रुपये रखा गया था। इसमें से इंडिया को 20.40 करोड़ रुपये मिले है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका को कम से कम 1.28 मिलियन डॉलर यानी 10.67 करोड़ रुपये दिए गए है। सेमीफाइनल में हारने वाले टीमों को 6.48 करोड़ रुपये दिए गए।
इसे भी पढ़ें-अपनी मैनेजर रितिका सजदेह पर दिल हार बैठे थे रोहित शर्मा, बेहद दिलचस्प है हिटमैन की लव स्टोरी
इन क्रिकेटर ने लिया संन्यास
यह ट्रॉफी भारतीयों के लिए काफी खास है। सालों के इंतजार के बाद भारतीय टीम ने एक बार फिर से अपने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। इसके साथ ही रोहित और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप से संन्यास ले लिया है।
इसे भी पढ़ें-भारतीय क्रिकेट टीम की 6 महिला क्रिकेटर्स जिन्होंने अपने खेल से बना दिया इतिहास
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों