सांप के काटने पर इन राज्यों में दिया जाता है मुआवजा, जानें नियम

भारत में हर साल हजारों-लाखों लोग सांप के काटने से अपनी जान गंवा देते हैं। बता दें कि कई राज्य सांप के काटने से होने वाली मौत पर पीड़ित परिवार को मुआवजा देते हैं।

 
What is the protocol for snake bite in India

मानसून का मौसम शुरू होते ही जंगल में छिपे सांप बाहर आ जाते हैं और अपने लिए सुरक्षित जगह ढूंढते हैं। ऐसे में वह लोगों के घर, खेत-खलिहान और फर्नीचर में जाकर छिप जाते हैं, जिसकी वजह से अक्सर लोग इनका शिकार हो जाते हैं। बता दें, कि भारत देश में 3000 से ज्यादा सांपों की प्रजातियां पाई जाती है। लेकिन इसमें से केवल 7 प्रतिशत सांप जहरीले और खतरनाक होते हैं। इसके बावजूद भारत में स्नेक बाइट से मरने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। क्या आपको पता है कि सांप के काटने से होने वाली मौत पर कुछ राज्य पीड़ित परिवार को मुआवजा प्रदान करते हैं। चलिए जानते हैं उन राज्यों के बारे में।

बिहार राज्य में दिया जाता है स्नेक बाइट पर मुआवजा

Compensation for snake bite in Uttar Pradesh

बिहार सरकार ने साल 2022 में घोषणा की थी कि सांप से काटने पर होने वाली मौत पर मृत व्यक्ति के परिवार को चार लाख रुपये मुआवजा के रूप में दिए जाएंगे। बाकी मौसम की अपेक्षा बरसात में सांप से काटने वाले लोगों की मौत ज्यादा होती है। लेकिन बता दे कि यह नियम हर एक मौसम में मान्य होता है। किसी की व्यक्ति की मौत होने पर परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट को ले जाकर लेखपाल को दें और उन्हें सूचित करें। उसके बाद पूरा काम लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार और एडीएम के कार्यालय से किया जाता है।

केरल में भी दिया जाता है मुआवजा

Compensation for snake bite in Tamilnadu

सांप के काटने पर होने वाली मौत पर केरल राज्य में मुआवजे के रूप में पांच लाख रुपये दिया जाता है। बता दें कि पहले केरल सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं। लेकिन इसके बाद स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन द्वारा इस राशि को बढ़ाया गया।

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से दी जाती है मदद

Compensation for snake bite in Bihar

उत्तर प्रदेश सरकार सांप के काटने से मरने पर चार लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। बता दें कि अगर मरने वाला व्यक्ति किसान है, तो एक लाख रुपये अतिरिक्त किसान बीमा योजना के तहत प्रदान किए जाते हैं।

पीड़ित परिवार को मुआवजा के लिए क्लेम करने के लिए मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट होना जरूरी है। इसी के आधार पर सरकार द्वारा आर्थिक मदद प्रदान की जाती है।

इसे भी पढ़ें- जानिए सस्पेंड और बर्खास्त के बीच का अंतर, क्या दोबारा मिलती है नौकरी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP