तुलसी के पौधे में नहीं निकल रहे हैं नए-नए पत्ते? इस सब्जी के छिलके का पाउडर बनाकर डाल दें जड़ के पास

What is the best fertilizer for tulsi plant: तुलसी के पौधे में नए पत्ते नहीं आते हैं, तो वह खाली-खाली लगने लगता है। अगर बारिश के सीजन में आपका भी तुलसी खाली और सूनी लग रही है तो यहां माली ने ऐसी सब्जी बताई है जिसके छिलकों का पाउडर पौधे की जड़ के पास डालना फायदेमंद हो सकता है। 
how to revive dry Tulsi plant

Homemade fertilizer for tulsi plant: गार्डनिंग का शौक नहीं रखने वाले लोगों के घरों में भी तुलसी का पौधा देखने के लिए मिल जाता है। क्योंकि, तुलसी के पौधे के साथ धार्मिक आस्था और आयुर्वेदिक गुण दोनों ही जुड़े हैं। इसके अलावा तुलसी का पौधा घर में लगाना भी बहुत आसान है। यह जमीन से लेकर गमले में आसानी से उग जाता है और इसे ज्यादा केयर की जरूरत भी नहीं होती है। लेकिन, कई बार मौसम या कीट-कीड़ों की वजह से तुलसी का पौधा सूखने लगता और नए पत्ते भी नहीं खिलते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग तरह-तरह की खाद या केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं। मगर, यह केमिकल्स जेब पर भारी पड़ने के साथ-साथ आपके तुलसी के पौधे को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

बारिश के मौसम में भी आपका तुलसी का पौधा सूख रहा है और उसमें नए पत्ते नहीं आ रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां, यहां हम ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें इस्तेमाल होने वाली चीज को अक्सर ही हम बेकार और कचरा समझकर डस्टबिन में फेंक देते हैं। आइए, यहां जानते हैं वह चीज क्या है और कैसे तुलसी के पौधे की ग्रोथ बढ़ाने में वह मदद कर सकता है।

तुलसी के पौधे को हरा बनाने के लिए क्या डालें?

मानसून के सीजन में अच्छी बारिश के बाद भी तुलसी का पौधा सूख रहा है और उसमें नए पत्ते नहीं आ रहे हैं तो वैशाली सेक्टर 1 में अपनी नर्सरी चलाने वाले माली शंभू की ट्रिक आप अपना सकती हैं। माली के मुताबिक, तुलसी के पौधे में अदरक के छिलकों का पाउडर बनाकर भी डाल सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं कि तुलसी के पौधे की ग्रोथ बढ़ाने में अदरक के छिलके कैसे मदद कर सकते हैं।

तुलसी के पौधे में अदरक के छिलकों का कैसे करें इस्तेमाल?

basil plant fertilizer

दरअसल, अदरक के छिलकों में ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो पौधे की मिट्टी को फर्टलाइल बनाते हैं और ग्रोथ बूस्ट करने में मदद करते हैं। अदरक के छिलकों को नेचुरल फर्टिलाइजर की तरह इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अच्छी तरह से सूखा लें।

इसे भी पढ़ें: तुलसी में नहीं आ रहे हैं बड़े-बड़े पत्ते? इस 1 रुपये की चीज का करें इस्तेमाल...घना हो जाएगा पौधा

आप चाहें तो छिलकों को धूप में रखकर भी सूखा सकती हैं या फिर किसी पैन में बिना तेल या पानी डाले गर्म करके भी सूखा सकती हैं। अदरक के छिलकों को सूखाने के बाद उन्हें अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बना लें।

अब आपका तुलसी के पौधे के लिए नेचुरल फर्टिलाइजर बनकर तैयार हो गया है। अदरक के छिलकों के पाउडर को तुलसी के पौधे की जड़ के पास 15 से 20 दिन में एक बार डालें।

ध्यान रहे कि खाद को जड़ के पास डालने से पहले हल्की गुड़ाई कर लें। इससे मिट्टी में जल्दी खाद मिल जाती है और पानी के साथ बहती नहीं है।

इस तरह भी कर सकती हैं अदरक के छिलकों का इस्तेमाल

tulsi plant

अदरक के छिलकों को सूखाकर और पाउडर बनाकर तो तुलसी के पौधे में डाल ही सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इसका घोल भी पौधे में डाल सकती हैं।

अदरक के छिलकों का घोल बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस एक पतीला, 500 ml पानी और एक खाली बोतल लेनी है। सामान इकठ्ठा करने के बाद पतीले में पानी और अदरक के छिलके डाल दें। इसके बाद पानी और अदरक के छिलकों को कम से कम 10 से 15 मिनट उबाल लें। जब पानी काढ़े की तरह तैयार हो जाए तो उसे ठंडा होने रख दें।

इसे भी पढ़ें: तुलसी के पौधे में डाल दें यह 1 चमत्कारी खाद, नई-नई पत्तियों के साथ हरा-भरा और घना हो सकता है आपका प्लांट...जान लें नाम

ठंडा होने के बाद अदरक के छिलकों वाले पानी को बोतल में भरकर रख दें। अब आपका लिक्विड फर्टिलाजर तैयार हो गया है, इसे आप चाहें डायरेक्ट पौधे में डाल सकते हैं या फिर नॉर्मल पानी के साथ मिलाकर भी 15-20 दिनों के गैप में तुलसी की जड़ में डाल सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: amazon.com and Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP