herzindagi
is limit of SVANidhi loan

जानिए क्या है PM SVANidhi Yojana? बिना गारंटी के भी तुरंत पा सकते हैं 50 हजार का लोन

PM SVANidhi Yojana के अंतर्गत, गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ-साथ छोटे व्यापारियों को बिना किसी गारंटी के 10,000 से 50,000 रुपये का कर्ज मिल सकता है। 
Editorial
Updated:- 2024-02-22, 16:21 IST

PM SVANidhi Yojana (पीएम स्वनिधि योजना) भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के रूप में जानी जाती है। यह योजना स्ट्रीट वेंडर्स को रोजगार देने के लिए है, जिससे कि अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए लोन की सुविधा मिलती है।

क्या है ये पीएम स्वनिधि स्कीम?

इस योजना के अंतर्गत, गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ-साथ छोटे व्यापारियों को बिना किसी गारंटी के 10,000 से 50,000 रुपये का कर्ज मिल सकता है। यह कर्ज सीधे बैंकों और निजी संस्थाओं के माध्यम से प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत छोटे व्यापारी बाजार, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, स्वाध्याय केंद्र और अन्य क्षेत्रों में अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए लोन ले सकते हैं।

what is svanidhi scheme for fifty thousand loan

भारत सरकार का इस योजना के पीछे का खास मकसद छोटे व्यापारियों को कोविड-19 महामारी के कारण हुई आर्थिक नुकसान से सहायता प्रदान करना है, ताकि वे अपने व्यवसाय को फिर से चालू कर सकें और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें। इस योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड जरूरी है। जिससे आप किसी भी सरकारी बैंक में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Financial Gifts: सालगिरह पर दें अपने माता-पिता को वित्तीय सुरक्षा का उपहार

पीएम स्वनिधि योजना में लोन की राशि

आपको बता दें, केंद्र सरकार की तरफ से इसमें पहले 10 हजार रुपये का लोन दिया जाता है, जिसे चुकाने के बाद दोगुना लोन मिलता है यानी सबसे पहले 10 हजार रुपये का लोन मिलता है, इसके बाद समय से लोन देने पर 20 हजार और फिर 50 हजार तक का लोन दिया जाता है। इस योजना से लिए गए पैसों को एक साल तक चुकाया जा सकता है। यह योजना 1 जून 2020 को शुरू की गई थी। 

street vendor svanidhi scheme for fifty thousand loan

लोन की ब्याज दर

पीएम स्वनिधि योजना के लिए ब्याज 7 फीसदी सालाना है। अगर कर्ज का समय पर भुगतान करते हैं, तो ब्याज में 7 फीसदी के हिसाब से सब्सिडी भी दी जाती है। 10,000 रुपये के कर्ज को एक साल में भर देने पर सब्सिडी के तौर पर  400 रुपये मिलेंगे। साथ ही इस योजना के तहत ऑनलाइन लोन लेने और लोन वापस करने पर हर महीने 50 से 100 रुपये तक का कैशबैक भी पा सकते हैं। वहीं, लोन चुकाने की अवधि 1 साल है।

यह विडियो भी देखें

पीएम स्वनिधि योजना के लिए आवेदन कैसे करें

  • आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, आपको PM SVANidhi Yojana की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए, आपको अपने नजदीकी बैंक या माइक्रो फाइनेंस संस्थान (MFI) में जाना होगा। जैसे, कॉमर्शियल बैंक, ग्रामीण बैंक, छोटे वित्त बैंक, सहकारी बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी और एसएचजी बैंक। 

इसे भी पढ़ें: Dhanteras 2023: महिलाओं के लिए फायदेमंद हो सकती हैं ये 5 सरकारी योजनाएं

svanidhi scheme for fifty thousand loan

पीएम स्वनिधि योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय का प्रमाण पत्र
  • मनरेगा कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

अधिक जानकारी के लिए PM SVANidhi Yojana की वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। यह योजना स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक बहुत अच्छी योजना है। यह उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने या फिर उसे आगे बढ़ाने में मदद कर सकती है। अगर आप स्ट्रीट वेंडर हैं, तो आपको इस योजना का लाभ जरूर लेनी चाहिए।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।