आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर को 64 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के मामले में दोषी करार दिया गया है। भारत के एक अपीलीय ट्रिब्यूनल के फैसले में यह बात सामने आई है। यह मामला वीडियोकॉन ग्रुप के लिए 300 करोड़ का लोन पास करने के बदले 64 करोड़ की रिश्वत लेने का है। अपीलीय न्यायाधिकरण के फैसले में खाया गया है कि यह पूरा मामला क्विड प्रो क्वो' यानी कुछ देने के बदले लेने का था। इस पैसे को चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के जरिए एक कंपनी में पहुंचाया गया था। एक वक्त पर चंदा कोचर की बैंकिंग क्षेत्र में तूती बोलती थी और उनकी गिनती देश की शक्तिशाली बैंकरों में की जाती थी। लेकिन, विवादों और लालच के चलते वह अर्श से फर्श पर पहुंच गईं। चलिए, आपको बताते हैं कि क्या है यह पूरा मामला और किन विवादों से चंदा कोचर का नाम जुड़ चुका है।
जुलाई 2025 में आए ट्रिब्यूनल के फैसले में चंदा कोचर को रिश्वत लेने का दोषी माना गया है। इस फैसले में सीधे तौर पर कहा गया है कि साल 2009 के इस मामले मे पैसों का लेन-देन एकदम साफ था। आईसीआईसी बैंक ने 27 अगस्त, 2009 को वीडियोकॉन कंपनी को 300 करोड़ रुपये का लोन दिया। इसके अगले ही दिन यावी 10 अगस्त, 2009 को वीडियोकॉन की एक कंपनी एसईपीएल ने दीपक कोचर की एक कंपनी में 64 करोड़ रुपये भेजे। ट्रिब्यूनल ने इसे सीधे तौर पर लोन के बदले घूस लेने का मामला बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियोकॉन का चंदा कोचर के पति की कंपनी के साथ प्रोफेशनल रिलेशन है, इसकी जानकारी उन्होंने लोन पास करते वक्त नहीं दी थी। ऐसे में यह सीधे तौर पर बैंक के हितों के टकराव के नियमों का उल्लंघन है।
चंदा कोचर पिछले कई सालों से विवादों में हैं। उन पर पद का दुरुपयोग करने, भ्रष्टाचार करने और घूस लेने का आरोप लगा था। इसके चलते पहले उन्हें सीईओ पद छोड़ना पड़ा था बाद में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था और अब जांच में यह फैसला सामने आया है। भले ही आज चंदा कोचर का नाम विवादों में है लेकिन एक वक्त पर बैंकिंग इंडस्ट्री में उनके नाम की तोती बोलती थी। उनकी सैलरी एक वक्त पर 3 करोड़ रुपये सालाना थी और वह बैकिंग सेक्टर में उस वक्त सबसे ज्यादा वेतन पाने वाली महिला थीं और उदय कोटक, आदित्य पुरी और अमिताभ चौधरी के बाद बैंकिग क्षेत्र में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वालों में चौथे नंबर पर थीं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- चेतना सिन्हा जिन्होंने अनपढ़ औरतों के साथ मिलकर बनाया भारत का पहला महिला ग्रामीण बैंक, बदल दी लाखों की किस्मत
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।