आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर 64 करोड़ रुपये की रिश्वत मामले में दोषी करार....ऐसे अर्श से फर्श पर पहुंचीं देश की दिग्गज महिला बैंकर, विवादों संग रहा है पुराना नाता

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर को 64 करोड़ रुपये की रिश्वत मामले में दोषी करार दिया गया है। बता दें कि उन्होंने वीडियोकॉन ग्रुप को 300 करोड़ का लोन देते वक्त 64 करोड़ की रिश्वत ली थी। एक वक्त पर चंदा की गिनती देश के सबसे ताकतवर बैंकरों में होती थी लेकिन लालच के चलते वह अर्श से फर्श पर पहुंच गईं।
image

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर को 64 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के मामले में दोषी करार दिया गया है। भारत के एक अपीलीय ट्रिब्यूनल के फैसले में यह बात सामने आई है। यह मामला वीडियोकॉन ग्रुप के लिए 300 करोड़ का लोन पास करने के बदले 64 करोड़ की रिश्वत लेने का है। अपीलीय न्यायाधिकरण के फैसले में खाया गया है कि यह पूरा मामला क्विड प्रो क्वो' यानी कुछ देने के बदले लेने का था। इस पैसे को चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के जरिए एक कंपनी में पहुंचाया गया था। एक वक्त पर चंदा कोचर की बैंकिंग क्षेत्र में तूती बोलती थी और उनकी गिनती देश की शक्तिशाली बैंकरों में की जाती थी। लेकिन, विवादों और लालच के चलते वह अर्श से फर्श पर पहुंच गईं। चलिए, आपको बताते हैं कि क्या है यह पूरा मामला और किन विवादों से चंदा कोचर का नाम जुड़ चुका है।

चंदा कोचर 64 करोड़ रुपये की रिश्वत मामले में दोषी करार

chanda kocchar controversies

जुलाई 2025 में आए ट्रिब्यूनल के फैसले में चंदा कोचर को रिश्वत लेने का दोषी माना गया है। इस फैसले में सीधे तौर पर कहा गया है कि साल 2009 के इस मामले मे पैसों का लेन-देन एकदम साफ था। आईसीआईसी बैंक ने 27 अगस्त, 2009 को वीडियोकॉन कंपनी को 300 करोड़ रुपये का लोन दिया। इसके अगले ही दिन यावी 10 अगस्त, 2009 को वीडियोकॉन की एक कंपनी एसईपीएल ने दीपक कोचर की एक कंपनी में 64 करोड़ रुपये भेजे। ट्रिब्यूनल ने इसे सीधे तौर पर लोन के बदले घूस लेने का मामला बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियोकॉन का चंदा कोचर के पति की कंपनी के साथ प्रोफेशनल रिलेशन है, इसकी जानकारी उन्होंने लोन पास करते वक्त नहीं दी थी। ऐसे में यह सीधे तौर पर बैंक के हितों के टकराव के नियमों का उल्लंघन है।

प्रभावशाली बैंकर्स में होती थी चंदा कोचर की गिनती

चंदा कोचर पिछले कई सालों से विवादों में हैं। उन पर पद का दुरुपयोग करने, भ्रष्टाचार करने और घूस लेने का आरोप लगा था। इसके चलते पहले उन्हें सीईओ पद छोड़ना पड़ा था बाद में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था और अब जांच में यह फैसला सामने आया है। भले ही आज चंदा कोचर का नाम विवादों में है लेकिन एक वक्त पर बैंकिंग इंडस्ट्री में उनके नाम की तोती बोलती थी। उनकी सैलरी एक वक्त पर 3 करोड़ रुपये सालाना थी और वह बैकिंग सेक्टर में उस वक्त सबसे ज्यादा वेतन पाने वाली महिला थीं और उदय कोटक, आदित्य पुरी और अमिताभ चौधरी के बाद बैंकिग क्षेत्र में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वालों में चौथे नंबर पर थीं।

यह भी पढ़ें-चेतना सिन्हा जिन्होंने अनपढ़ औरतों के साथ मिलकर बनाया भारत का पहला महिला ग्रामीण बैंक, बदल दी लाखों की किस्मत

चंदा कोचर संग जुड़े हैं कई विवाद

all about chanda kocchar

  • चंदा कोचर पर साल 2018 में भ्रष्टाचार के आरोप लगे। आईसीआईआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन ग्रुप की कंपनीज को लोन देने के कई ऐसे मामले सामने आएं, जिनमें काफी गड़बड़ियां थीं।
  • उन पर निजी फायदे के लिए पद का दुरुपयोग करने का इल्जाम लगा और बैंक के बोर्ड से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।
  • इसके बाद मई, 2018 में वीडियोकॉन ग्रुप को 3,250 करोड़ रुपये के लोन से जुड़े मामले में गड़बड़ी के चलते उनके खिलाफ शिकायत हुई और जांट शुरू हुई।
  • मामला गरमाने के बाद उन्होंने अर्ली रिटायरमेंट के लिए अप्लाई किया लेकिन बाद में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया।
  • चंदा कोचर और 10 अन्य लोगों पर टमाटर के पेस्ट में धोखाधड़ी करने का आरोप भी लगा था और उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था।
  • रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र आया था कि चंदा कोचर के अपने निजी फायदे के लिए आईसीआईसीआई बैंक में कई ऐसी गड़बड़ी की थीं, जिसके चलते बैंक पिछड़ता चला गया था। इसे उनके कार्यकाल की बड़ी विफलता माना गया।

यह भी पढ़ें- लॉकर में रखा महिला का 12 लाख का सोना हुआ चोरी, Bank Locker में रखा सोना हो जाए चोरी तो क्या मिलता है मुआवजा? जानिए RBI के नियम

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP