गर्मी के मौसम में जब बिजली का बिल आता है, तो अक्सर लोगों को चक्कर आने लगते हैं। लगातार बढ़ते बिजली के बिल को देखकर हर कोई सोचता है कि काश कोई ऐसा तरीका होता जिससे हर महीने पैसे भी बचते और बिजली भी मिलती रहती।इसका एक आसान और बढ़िया उपाय है सोलर पैनल। ये आपके घर की छत पर लगते हैं और सूरज की रोशनी से बिजली बनाते हैं। इन्हें लगवाने से आपका बिजली का बिल बहुत कम हो जाता है और यह हमारे पर्यावरण के लिए भी बहुत अच्छा है।
साल 2024 में भारत सरकार ने लोगों को सोलर ऊर्जा अपनाने के लिए बढ़ावा देने के लिए एक खास योजना शुरू की, जिसका नाम है 'प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना'। इसे 'रूफटॉप सोलर योजना' भी कहते हैं। इस योजना का मकसद देश के 1 करोड़ घरों तक सोलर पैनल पहुंचाना है, ताकि हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिल सके। इसके लिए सरकार सीधे आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी भी देती है, जिससे सोलर पैनल लगवाना सस्ता और आसान हो जाता है।
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि 'प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' क्या है, क्या आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, और इस योजना के लिए आवेदन कैसे करते हैं।
इसे भी पढ़ें- AC चलाने के लिए कितने पावर के सोलर पैनल की होगी जरूरत? जानें खर्च से लेकर सभी जरूरी बातें
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है?
इस योजना का ऐलान साल 2024-25 के अंतरिम बजट में किया गया था। इसके बाद, 15 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना की औपचारिक रूप से शुरुआत की थी।
इस योजना का मुख्य मकसद देश के 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाना और उनके बिजली के बिल को कम करना है। सरकार इस योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी देती है। अच्छी बात यह है कि यह सब्सिडी सीधे आपके बैंक अकाउंट में आती है। इसके अलावा, आप कम ब्याज दर पर बैंक से लोन लेकर भी सोलर पैनल लगवा सकते हैं। सरकार सोलर पैनल की कुल लागत का लगभग 40 फ़ीसदी तक सब्सिडी देती है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए पात्रता
अगर आप अपने घर की छत पर इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो आपको कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा।
- इस योजना का फायदा केवल भारतीय नागरिक ही उठा सकते हैं।
- यह योजना खास तौर पर गरीब या मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए है।
- सोलर पैनल लगाने के लिए आपके पास खुद का छत वाला घर होना चाहिए।
- आपके घर पर बिजली का कनेक्शन होना जरूरी है।
- अगर आपने पहले से ही किसी और सरकारी योजना से सोलर पैनल के लिए सब्सिडी ली है, तो आप इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं।
आम घरों के लिए कितनी सब्सिडी मिलती है?
अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो सरकार अलग-अलग क्षमता के सोलर पैनल पर इस तरह सब्सिडी देती है।
- अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो सरकार 2 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर 30,000 रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी देगी।
- अगर आप 2 किलोवाट से ज्यादा का सोलर पैनल लगवाते हैं, तो अगले 1 किलोवाट पर 18,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी।
- कुल मिलाकर, 3 किलोवाट या उससे ज्यादा के सिस्टम के लिए आपको अधिकतम 78,000 रुपये की सब्सिडी मिल सकती है।
- अगर आप हाउसिंग सोसाइटी या अपार्टमेंट में रहते हैं, तो सरकार ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी (GHS) या रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) को 10,000 रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी देती है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं और अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले, आपको PM Surya Ghar Yojana की आधिकारिक वेबसाइट (pmsuryaghar।gov।in) पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर Consumer वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Apply for Rooftop Solar विकल्प पर टैप करना होगा।
- अपना मोबाइल नंबर और दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा। फिर, नीचे दिए गए बॉक्स को टिक करना होगा और Verify बटन पर क्लिक करना होगा।
- आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। उसे भरना होगा और Login पर क्लिक करना होगा।
- अब एक आवेदन फॉर्म खुलेगा। इसमें आपको अपना नाम, पता, राज्य, जिला, पिनकोड और ईमेल जैसी जरूरी जानकारियाँ भरनी होंगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद Save बटन पर क्लिक करना होगा।
- आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप चाहते हैं कि कोई वेंडर आपकी ओर से आवेदन भरे। अगर आप खुद आवेदन भरना चाहते हैं, तो No चुनना होगा और फिर से Apply for Rooftop Solar टैब पर क्लिक करना होगा।
- अब फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- इसके बाद, आपको अपनी बिजली कंपनी (DISCOM) से मंजूरी मिलने का इंतजार करना होगा। मंजूरी मिलने के बाद, आप DISCOM में रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से सोलर पैनल लगवा सकते हैं।
- जब सोलर पैनल लग जाएगा, तो आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स भरकर सबमिट करनी होंगी, ताकि आपको सब्सिडी मिल सके।
- सोलर पैनल लगने के बाद, DISCOM की टीम आपके घर आकर इंस्टॉलेशनकी जांच करेगी।
- जांच सही पाए जाने के बाद, आपको सोलर सिस्टम का सर्टिफिकेट मिल जाएगा और सब्सिडी की रकम 30 दिनों के भीतर आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों